संदेश

उत्तरकाशी में थूक जिहाद को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल, मुस्लिम युवक पुलिस हिरासत में

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी  : जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में पुलिस चौकी के सामने थूक जिहाद का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर हिंदू संगठनों में उबाल है हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद करवा कर थूक जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जुलूस प्रदर्शन किया |         आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उत्तरकाशी शहर में पुलिस चौकी के सामने जायका रेस्टोरेंट में एक मुस्लिम समुदाय का युवक थूक लगाकर रोटी बनाते हुए देखा जा रहा है जिसको लेकर के आज दिन भर हिंदू संगठनों के द्वारा शहर के मुख्य चौराहा से जुलूस निकाल करके थूक जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया है बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तरकाशी शहर मे भी अब लव जिहाद, लैंड जिहाद और अब थूक जिहाद के मामले भी सामने आ रहे हैं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए I कार्यकर्ताओं का कहना है कि सनातनी हिन्दु लोगों को अब इस तरह के लोगों से सचेत रहना होगा l  वहीं दूसरी और मुस्लिम समुदाय के कुछ युवको...

शिक्षक राघवेंद्र उनियाल की कविता पुस्तक "तुझे लौटना होगा" का हुआ विमोचन, उन्होंने पहाड़ के दर्द को उकेरा है इस पुस्तक में

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  शिक्षक राघवेंद्र उनियाल  की पहली कविता पुस्तक 'तुझे लौटना होगा' का विमोच कलेक्ट्रेट  ऑडिटोरियम में विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ रविवार  को संपन्न हो गया है  विमोचन कार्यक्रम में उत्तरकाशी शहर के प्रमुख साहित्यकार एवं प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभाग किया I  भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा सैंज निवासी  शिक्षक राधवेन्द्र उनियाल  की पहली कविता पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बतौर अथिती गंगोत्री विधायक  सुरेश चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष  रमेश चौहान , जिलाधिकारी  प्रशांत आर्य  सहित उत्तराखण्ड के  साहित्यकार, रंगकर्मी  मदन मोहन डुकलान , उत्तरकाशी को अपने साहित्य से विश्वपटल पर पहुंचाने वाले  महावीर रवांल्टा के साथ ही उत्तराखंडी साहित्यकार  गिरीश सुन्द्रियाल ,  आशीष सुन्द्रियाल , धर्मेन्द्र नेगी आदि ने मंच साझा किया ।        पेशे से शिक्षक और अपनी सामाजिक सरोकारों के लिये पूरे देश प्रदेश में अपनी पहचान बनाने वाले राघवेन्द्र ...

बड़कोट पुलिस के नाम बड़ी सफलता स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :   बड़कोट पुलिस के खाते मे बड़ी सफलता शामिल हो गई है बड़कोट पुलिस ने स्मैक के मुख्य डीलर को सलाखों के पीछे धकेल दिया है |  आपको बता दें  यमुना घाटी के नवयुवको को स्मैक के दलदल में धकेलने वाले स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को बड़कोट पुलिस ने देहरादून, विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है।         थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत  के नेतृत्व में बडकोट पुलिस की टीम ने थाना बड़कोट मे पंजीकृत NDPS एक्ट के मामले में वांछित स्मैक माफिया मुस्कान को  11 अक्टूबर को. रात्रि में कुंजाग्राट, विकासनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही को लेकर थाना बड़कोट लाया जा रहा था तो बर्नीगाड़ के पास उक्त शातिर  अभियुक्त ने लघुशंका करने का बहाना कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब तो हुआ  किन्तु पुलिस के ने जाल बिछाकर अभियुक्त को दोबारा लाखामण्डल क्षेत्र से गिरफ्तार करमे मैं कामयाब रही   पुलिस ने बताया कि जुलाई 2025 में  बड़कोट पुलिस के ने जसवंत रावत व सौरभ चौहान नाम के 2 युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ...

उत्तरकाशी में आयोजित सैनिक दीपावली मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं व महिला मंगल दल की प्रस्तुतियां मैं संध्याकालीन कार्यक्रम में समा बांधा

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित सैनिक दीपावली मेले मैं स्कूली छात्र छात्रओ की मनमोहक प्रस्तुतियां  व महिला मंगल दल की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रासो तांदी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा सभी ने बेहतर प्रस्तुति देकर मेला पंडाल में बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी  I  विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित सैनिक दीपावली मेले के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि एडीएम मुक्ता मिश्रा विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, शांति ठाकुर, शांति गोपाल रावत ,  प्रेस क्लब के पदाधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी गण   मौजूद रहे I मेले की संध्याकालीन कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से संध्याकालीन मेले की समा बांध दी वही दूसरी और आसपास के गांव से आई महिला मंगल दल की महिलाओं के द्वारा रसो तांदी नृत्य की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा कार्यक्रम के समापन पर विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्...

स्व. उम्मेद सिंह राण स्मृतिा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़, रौंणी ओनाल गांव ने दर्ज की शानदार जीत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी (गाजणा) ।  श्री उम्मेद सिंह राणा की स्मृति में ग्राम पंचायत उड री में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के दौरस मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य  प्रियंका रावत (न्यूगांव-गाजणा) रही उन्होने रिबन काटकर किया टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया I  टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रताप पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजपाल पंवार, पूर्व प्रधान राय सिंह रावत, भागचंद बिष्ट, जयंती लाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष लाखी रावत, बचन सिंह रावत एवं नरेश रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।  उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती रावत ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और ग्राम स्तरीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने स्व. उम्मेद सिंह राणा को क्षेत्र का गौरव बताते हुए कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उद्घाटन दिवस पर खेले गए पहले मुकाबले में रौंणी ओनाल गांव ने कंडियाल गांव को हराकर शानदार जीत दर्ज की। कंडियाल गां...

डीएम प्रशांत आर्य ने हरी झंडी देकर तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का किया शुभारंभ

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  विश्व दृष्टि दिवस पर छात्रों से किया संवाद, जागरूकता गोष्ठी आयोजित"*  डीएम प्रशांत आर्य ने  तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का शुभारंभ कर स्कूली छात्र-छात्राओ की रैली को हरि झंडी देखकर रवाना किया I   सीएमओ कार्यालय परिसर में आयोजित  तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 रैली के दौरान   जिलाधिकारी ने छात्रों को कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह समाज के विकास में भी बाधा बनता है। उन्होंने युवाओं से तंबाकू मुक्त जनपद बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने 26वें विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर भी छात्रों के बीच नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व दृष्टि दिवस के तहत जागरूकता गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें सीएमओ डॉ बी एस रावत एवं फिजिशियन डॉ प्रखर शर्मा ने नियमित नेत्र जांच और तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती, विनोद कुमार, कार्यालय के अधिका...

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर उत्तरकाशी के समस्त चिकित्सा इकाइयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का आगाज़

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकारी  :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को अल्पाइन पब्लिक स्कूल, तिलोथ उत्तरकाशी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, सीएमओ उत्तरकाशी डॉ. बी एस रावत एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती ने किया गया।  उद्घाटन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष एवं अन्य वक्ताओं ने स्कूली छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, स्वच्छता पर ध्यान देने और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने को लेकर प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कृमि जनित संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य, एकाग्रता और पोषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य बच्चों को इन बीमारियों से दूर रखकर उनके स्वस्थ विकास को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कृमि नियंत्रण हेतु एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।  इसी क्रम में जनपद के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों तथा  विद्यालयों व आंगनबा...