संदेश

धराली सीट से उम्मीदवार नीलम चौहान का जनसंपर्क अभियान जोरों पर

चित्र
6601 मतदाताओं वाली वार्ड 1 धारली सीट पर पांच महिला उम्मीदवार मैदान में है । जिनमें से नीलम चौहान भी मैदान में मजबूती से खड़ी है जिन्हें विभिन्न गांवो से अपार जन समर्थन मिल रहा है यह कहना है निवर्तमान ज्येष्ट प्रमुख मनोज रावत का उन्होंने बताया कि श्रीमती  चौहान के पति सुदर्शन चौहान विगत 27 सालों से क्षेत्र में राजनीति कर रहे हैं। जिन्होंने कई जनादोलनो में प्रतिभाग कर क्षेत्र की सेवा की है । उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान सुदर्शन चौहान धराली सीट से लंबे समय से दावेदारी कर तैयारी कर रहे थे सीट आरक्षित होने के कारण उनके सभी समर्थकों ने इस सीट पर उनकी पत्नी को मैदान में उतरने को कहा है । उनका कहना है कि श्रीमती चौहान को टकनौर क्षेत्र के सभी गांव से अपार समर्थन मिल रहा है जिस कारण इनकी जीत पक्की मानी जा रही है।  बुधवार को श्रीमती चौहान ने भटवाड़ी मुख्यालय में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा है इसके अलावा श्रीमती चौहान का जत्था भटवाड़ी के भास्केश्वर महादेव मंदिर की कलश यात्रा में शामिल हुआ मंदिर में पूजा अर्चना की पश्चात भटवाड़ी गांव, बाजार ...

उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया हरेला पर्व 1डीएम, विधायक सहित जिले के कई आला अधिकारी रहे मौजूद

चित्र
राजेश खूड़ी  उत्तरकाशी ।   *संस्कृति और प्रकृति के बीच   पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा  देने के उद्देश्य से  प्रसिद्ध लोकपर्व हरेला की शुरुआत बुधवार को पूरे उत्साह के साथ हुई। इस अवसर पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बादमुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य , पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने जिला मुख्यालय के समीप कोटियाल गांव के पुलिस फायर स्टेशन के निकट संयुक्त रूप से पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। *अधिकारी,कर्मचारी और जनसामान्य से बढ़ चढ़कर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग* इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए तथा जिलेभर में हरेला को अभियान के रूप में मनाने और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किए जाने का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, सीडीओ एस एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, डीएफओ डी.पी बलूनी, ए...