सुलगता सवाल : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से क्यों नहीं जारी हो रहे है दिव्यांग प्रमाण पत्र हायर सेंटर के लिए क्यों किया जा रहा है रेफर
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी I यदि आप कान संबंधी दिव्यांग हो और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी आ रहे हैं तो यह सोचकर बिल्कुल भी ना आए कि जिला चिकित्सालय से आपको प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा क्योंकि यहां पर कुछ लोगों को जांच के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर किया जा रहा है जबकि कुछ लोगों के प्रमाण पत्र पूर्व मे यही से जारी किए जा चुके हैं अब सवाल यह है कि आखिर वे कौन लोग हैं जिन्हे रेफर किया जा रहा है? तथा वह कौन लोग हैं जिनके प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय प्रशासन ने पुर्व मे यही से जारी किए जा चुके है आखिर यह क्या मामला है इसका जवाब तो स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के पास है । आपको बता दें सप्ताह के हर बुधवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी की तरफ से आमजन को सुविधा दिए जाने को लेकर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए जाने की बात कही जाती है और जारी भी किए जाते हैं वो भी केवल कुछ लोगों के तथा कुछ लोगों को जाँच मशीन न होने की बात कह कर हायर सेंटर के लिए जांच हेतु रेफर किए जाते हैं । एक ...