संदेश

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के एनएसएस , एनसीसी एवं रोवर्स रेंजर के छात्र-छात्राओं ने पंचकोसी यात्राा के दौरान चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।   रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति ने एन एस एस, रोवर्स रेंजर्स, एन सी सी और एंटी ड्रग समिति के सहयोग से उत्तरकाशी जिले की ऐतिहासिक "वारुणी (पंचकोशी) यात्रा "में "गंगा स्वच्छता पदयात्रा" निकाली गई।     एन एस एस ,एन सी सी एवं रोवर्स रेंजर के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस पद यात्रा में भाग लिया गया।  नशा मुक्ति, गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन जैसे गंभीर मुद्दों पर जन सामान्य को नारों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।        पद यात्रा महाविद्यालय परिसर से सुबह 7:30 पर शुरू हुई और शाम 5:30 महाविद्यालय परिसर में ही आकर समाप्त हुई। इस पद यात्रा में नमामि गंगे समिति ,रोवर्स रेंजर्स ,एन सी सी ,एन एस एस एवं नशा उन्मूलन समिति ने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गाँवों साल्ड़,ग्याणजा,संग्राली , पाटा के मंदिरों में दूर-दूर से आए यात्रियों को गंगा स्वच्छता शपथ, नशा उन्मूलन शपथ दिलवाई तथा रास...

पंचकोसी यात्रा हुई सम्पन्न ,सैकड़ों लोग हुए शामिल

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी । हर वर्ष   चैत्र के महीने में त्रयोदशी को पंचकोसी (वारुणी) यात्रा के तहत वरुणावत पर्वत की पैदल परिक्रमा की जाती है.    अन्य वर्षों के मुकाबले इस  वर्ष पंचकोसी यात्रा में श्रद्धालुओं की कमी देखने को मिली पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी कम श्रद्धालु ही पंचकोसी यात्रा करने को निकले हे।.  करीब 15 किमी लंबी इस पदयात्रा के मार्ग पर बड़ेथी संगम स्थित वरुणेश्वर, बसूंगा में अखंडेश्वर, साल्ड में जगरनाथ और अष्टभुजा दुर्गा, ज्ञाणजा में ज्ञानेश्वर और व्यास कुंड, वरुणावत शीर्ष पर शिखरेश्वर तथा विमलेश्वर महादेव, संग्राली में कंडार देवता, पाटा में नर्वदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का सिलसिला शाम तक चलता रहा. वरुणावत पर्वत से उतरकर श्रद्धालुओं ने गंगोरी में असी गंगा और गंगा के संगम पर स्नान के बाद उत्तरकाशी शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर यात्रा संपन्न मानी जाती हे.  पंचकोसी (वारुणी) यात्रा का हिंदू धर्म में अत्यंत धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इस...

21 दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सीएमओ  डॉ0 बी0एस0 रावत के दिशा-निर्देशो के  अनुसार 05 मार्च से 25 मार्च 2025 तक 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंट (एसबीए) का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में किया गया। यह प्रशिक्षण मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओं, दाईयों और अन्य उन स्वास्थ्य पेशेवरों को दिया जाता है जो गर्भावस्था और प्रसव की देखभाल में शामिल होते हैं।  मास्टर ट्रेनर डॉ0 हिमाद्री पांगती ने बताया  कि उक्त 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के नर्सिग अधिकारी, ए0एन0एम0 एवं एल0एच0वी0 ने प्रतिभाग किया हे। उन्होंने  बताया कि यह प्रशिक्षण एक प्रकार का प्रशिक्षण है जो गर्भावस्था, प्रसव और प्रसवोत्तर देखभाल में स्वास्थ्य कार्यकताओं को कुशल होने के लिए दिया जाता है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भावस्था व प्रसव की जटिलताओं को पहचानने और उनका सही उपचार करने के लिए दिया जाता है। प्रशिक्षण के सफल संपादन के उपरांत सीएमओ  डॉ0...

गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत काव्य पाठ, एकल गीत ,समूह गान एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।           छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर गंगा व  उसकी सहायक नदियों से संबंधित स्वरचित कविताएं, एकल गीत ,समूह गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं नेअलग अलग मनमोहक प्रस्तुतियां देकर इस कार्यक्रम में समा बांधा।  प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी छात्र छात्राओं व  प्राध्यापकों  शुभकामनाएं प्रेषित की।             कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे समिति से डॉ मधु बहुगुणा डॉ ममता ध्यानी, अंजलि नौटियाल , अंजना रावत एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रवीण भट्ट, लोकेश सेमवाल , नीतू राज, डॉ नेहा तिवारी ,डॉ नेहा गोस्वामी , सोनम भट्ट प्रदीप बिष्ट, शुभम राजपूत ब  छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने एक से एक मनमो...

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विकासखंड डुंडा में बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  विकासखंड डुंडा के सभागार में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को विकासखंड डुंडा में बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन हुआ । जिसमें विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजना राशि के चेक ओर आवश्यक सामग्री वितरित की गई।           कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। क्षेत् पंचायत प्रशासक डुंडा शैलेंद्र कोहली तथा भटवाड़ी क्षेत् पंचायत प्रशासक विनीता रावत  ने उत्तराखंड सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिनाई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम तथा सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल द्वारा भी भव्य कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में सीडीओ एसएल सेमवाल, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, पीढी अजय सिंह , बीडीओ दिनेश चंद जोशी,प्रताप राणा,जगमोहन रावत, लोकेन्द्र बिष्ट, गंगोत्री मंदिर समिति के रावल हरीश सेमवाल सहित अनेक ग्राम पंचायत प्रशासक आदि मौजूद रहे।

भटवाड़ी ब्लॉक मुख्यालय में मनाया गया सुशासन सप्ताह

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी । उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा , सुशासन और विकास के तीन वर्ष की थीम  को लेकर विकास खंड मुख्यालय भटवाड़ी में सुशासन सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न सेवा शिविरों के माध्यम से आम जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्यों को लेकर बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।          कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान मौजूद रहे। विधायक ने  कार्यक्रम में संबोधित करते हुए  कहा   राज्य सरकार ने जन कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं और उत्तरकाशी जिले के विकास के लिए कई ऐतिहासिक काम किये गए हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा  रही अनेक सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  विधायक ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाई और सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून से नकल माफियों की कमर टूटी है तथा इसका ला...

उत्तरकाशी : फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन की बैठक संपन्न

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  सीएमओ कार्यालय सभागार में फार्मस्ती अधिकारी एसोसिएशन जनपद उत्तरकाशी की  जनपदीय अध्यक्ष अजय जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन जनपदीय सचिव ओपी मटवान ने किया।        बैठक में संघठन के द्वारा पदोन्नत फार्मेसी अधिकारियो का सम्मान  किया गया, वर्ष 2025-26 यात्रा काल ड्यूटी, मे फार्मसी आधिकरिकी की ड्यूटी रोष्टर एवं समस्याओं के निदान, पर चर्चा की गई, तथा विगत वर्ष की भांति ड्यूटी के दौरान यात्रा भत्ता भुगतान की भी चर्चा हुई। जई चिकित्सक विहीन चिकित्सालय में तैनात फार्मसी अधिकारियों को नियमित की प्रभार भत्ता अनुमन्य करने तथा मानक के यात्रा मार्ग हेतू फार्मली आधिकारिको के के 63 सृजित  पदो की क्रिनाशील करने जी सीएमओ से, मांग की गई।              बैठक मे संघठन उपाध्यक्ष गंगा  वैली  नविन्द्र मेहरा, कोषाध्यका, मुकेश नाथ, प्रान्तीय कार्यकारिणी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष रतनभणी नौटियाल , संगठन के पूर्व मण्डलीय अध्यत  बी०एस० पंवार , गोपाल राणा ,...