पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के एनएसएस , एनसीसी एवं रोवर्स रेंजर के छात्र-छात्राओं ने पंचकोसी यात्राा के दौरान चलाया जागरूकता अभियान
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति ने एन एस एस, रोवर्स रेंजर्स, एन सी सी और एंटी ड्रग समिति के सहयोग से उत्तरकाशी जिले की ऐतिहासिक "वारुणी (पंचकोशी) यात्रा "में "गंगा स्वच्छता पदयात्रा" निकाली गई। एन एस एस ,एन सी सी एवं रोवर्स रेंजर के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस पद यात्रा में भाग लिया गया। नशा मुक्ति, गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन जैसे गंभीर मुद्दों पर जन सामान्य को नारों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। पद यात्रा महाविद्यालय परिसर से सुबह 7:30 पर शुरू हुई और शाम 5:30 महाविद्यालय परिसर में ही आकर समाप्त हुई। इस पद यात्रा में नमामि गंगे समिति ,रोवर्स रेंजर्स ,एन सी सी ,एन एस एस एवं नशा उन्मूलन समिति ने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गाँवों साल्ड़,ग्याणजा,संग्राली , पाटा के मंदिरों में दूर-दूर से आए यात्रियों को गंगा स्वच्छता शपथ, नशा उन्मूलन शपथ दिलवाई तथा रास...