संदेश

कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला दहन कर ज़िला अस्पताल की व्यवस्थाओ को सुधरने की मांग की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विगत दिवस महिला अस्पताल उत्तरमकाशी मे चिन्यालीसौड निवासी एक  महिला को हुई मौत के कारण ज़िला चिकित्सालय उत्तरकाशी मे परिजनों ने हंगामा काटा था तथा डॉक्टर और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगया था जिसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ज़िला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर सरकार और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नरेवाजी कर अस्पतसल मे व्यवस्था सुधरने की मांग की है    आपको बतादे सरकार और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन कर सभी कांग्रेसियो ने सीएमओ का घेराव कर दोषी डॉक्टर्स व कर्मचारियों को सस्पेंड करने की मांग की है उनका कहना है कि लम्बे समय से उत्तरकाशी का ज़िला अस्पताल बदहाली के दौर से गुजर रहा है कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व मे भी धरना प्रदर्शन किया था किन्तु स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं ने वर्तमान सरकार से स्वस्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओ पर सवाल खडे कर निस्तारण की मांग को है 

जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल जरूरी : एडीएम पीएल शाह

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  ।  एडीएम पीएल शाह ने वीसी रूम में एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए  जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की। तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।           एडीएम ने जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की जब्ती, नियमित चैकिंग अभियान चलाने और नशा मुक्ति केंद्रों के उचित संचालन और पुनर्वास के लिए प्रयास किए जाने, अवैध व मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने और जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।       बैठक में मादक पदार्थों के प्रति रोकथाम को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने और संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थों की खेती नष्ट करने, युवाओं और स्कूल–कॉलेजों में छात्रों के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक ...

एडीएम पीएल शाह ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  एडीएम पीएल शाह ने जिला मुख्यालय में सीएम हेल्पलाइन (1905) पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा  की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा शिकायत निस्तारण में  किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें जाने के निर्देश दिए।            एडीएम ने पोर्टल पर नियमित अपडेट रहने व अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व, वन, जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागों से संबंधित शिकायतों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की।  उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और शिकायतों के निस्तारण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने  व  सभी अधिकारियों को नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लॉग इन करने तथा अपने-अपने विभागों से संबंधित शिकायतों की नि...

जोशियाडा गंगा व्यू प्वाइंट पर किया गायत्री जप व हवन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।   बुध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के  डा चिन्मय पडया के दिशा निर्देश पर  सम्पूर्ण विश्व में आज घर घर गायत्री ज्ञय किया गया ,पर्यावरण संरक्षण व ज्ञय परम्परा को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्यों को लेकर  आज शिव नगरी उत्तर काशी में विभिन्न जगहों पर विश्व शांति और सद्भभावना के लिए गायत्री ज्ञय किया गया। गायत्री ज्ञय के अलावा  जोशियाडा में गंगा। व्यू प्वाइंट में  वयपार मंडल व विभिन्न धार्मिक संगठनों के द्वारा गायत्री यज्ञ का आयोजन भी किया गया  गायत्री परिवार से जुड़े  अजय बड़ौला ने बताया कि आज शांतिकुंज के दिशा निर्देश पर घर-घर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया विश्व शांति के लिए इसी क्रम में जोशियाडा में भी  गायत्री मंत्र से आहुति दी गई वह गंगा व्यू प्वाइंट पर  व सभी ने निर्णय लिया की अब नित्य शाम को गंगा आरती का आयोजन होगा   व हर मंगलवार को सायं हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा पंडित शिव प्रकाश मिश्रा ने आज ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए विशेष  मंत्र से आहु...

उत्तरकाशी : जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों संग मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ नर्सिंग  अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए।        कार्यक्रम का  श्रीगणेश सीएमएस डॉ. प्रेम पोखरियाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नर्सिंग अधिकारी स्वास्थ्य सेवा का अभिन्न हिस्सा हैं, जो दिन-रात मरीजों की सेवा भाव से देखभाल में लगे रहते हैं “नर्सिंग अधिकारी केवल चिकित्सा सेवा का सहारा नहीं, बल्कि मरीजों के लिए मानसिक संबल भी होते हैं,” उन्होंने  नर्सिंग सेवा में  कार्य कर रहे सभी नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को सराहा हे। नर्सिंग एसोसिएशन की जिला जिलाध्यक्ष आशा भारद्वाज ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को विश्व नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम हर दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल के अद्भुत योगदान को समर्पित है, जिन्होंने नर्सिंग सेवा को एक नई पहचान दी। उन्होंने कहा, “आज की नर्स आधुनिक तकनीक में पारंगत होने के साथ-साथ ...

सरिताा जुयाल द्वारा भारतीय संविधान पर गाए गीतों पर सात दिनों तक खूब झूमे दर्शक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर सात दिनों तक चले भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन में थिएटर कलाकार सरिता जुयाल के गायन एवं संगीत को श्रोताओं ने खूब सराहा हे श्रीमती जुयाल के द्वारा भारतीय संविधान विषय पर बनाए गए गीतों और स्लोगनों को लेहव्द तरीके से गाने पर सभी को झूमने पर मजबूर कर सम्मेलन में आए लोगों की खूब तालिया बटोरी        आपको बतादे सरिता जुयाल उत्तराखंड की प्रसिद्ध स्टेज कलाकार होने के साथ साथ गायन का काम करती हे इन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न मंचों पर  रामलीला एवं अन्य अवसरों पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हे उत्तराखंड में दर्शकों ने इनके अभिनय को खूब सराहा हे। गंगोत्री मेल से खास बातचीत में इन्होंने बताया कि उत्तराखंड की पौराणिक धरोहर पौराणिक रीतिरिवाज एवम गीत ,साहित्य को संजोए  रखने के लिए काम करना चाहती हे।

भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन का विधिवत समापन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया हे यह सम्मेलन उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर सात दिनों तक चला सम्मेलन के सात दिनों तक मुख्य वक्ता महेश बहुगुणा ने भारतीय संविधान में वर्णित सभी मूल अधिकारों और कल्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।       विजय 5 मई को शुरू हुए भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन में मुख्य वक्ता महेश बहुगुणा ने स्लोगन वध और लेह वध तरीके से भारतीय संविधान के बारे में आम जन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया संगीत में उनका साथ गीतकार राधा वल्लभ नौटियाल के अलावा गायन व संचालन में सरिता जुयाल की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। समापन के मौके पर मुख्य वक्ता महेश बहुगुणा ने सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा सभी सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद दिया हे