संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
उत्तरकाशी// उत्तरकाशी : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुरोला के नटवरलाल पुलिस के ग्रिफ्तार मैं।। उत्तरकाशी के पुरोला  फर्जी कंपनी बनाकर 55लाख की ठगी और आईपीएल में खिलाने के नाम पर देहरादून में भी 70लाख का फर्जीवाड़ा करने का मुख्य आरोपी अंकित रावत हुआ ग्रिफ्तार।। *लाखों के फर्जीवाड़े की सूचना मिलते ही SP उत्तरकाशी पंकज भट्ट ने मामले को लिया  गंभीरता से,  SO पुरोला ऋतुराज के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को बनाई थी टीम।।  लगातार स्वयं कर रहे थे पूरी कार्रवाई की मोनिटरिंग।। पुरोला थाना मैं 420 का दर्ज हैं मुकदमा हैं दोनों नटवरलालों पर।। *दूसरे आरोपी के लिए भी पुलिस लगातार दे रही है दबिश*।। *इनके द्वारा किये गए फ्रॉड के और भी कई मामले आ सकते हैं सामने।।                 
उत्तरकाशी जनपद से हो रहे पलायन को लेकर डीएम चिंतित देर से ही सही जनपद उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को जनपद के गांवों से हो रहे पलायन की चिंता तो हुई ।आपको बता दे पलायन को लेकर विगत दो माह पहले भटवाड़ी क्षेत्र के पत्रकारों ने 20 दिन तक तहसील मुख्यालय में धरना दिया था जिस पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी और विधायक  के द्वारा पत्रकारों को आस्वस्थ किया गया था कि जल्द ही ठोस कार्यवाही होगी और स्पष्ट आदेश निकाला गया था कि जो अधिकारियों कर्मचारी तहसील मुख्यालय में नही बैठेगे तो उनका बेतन काट दिया जाएगा उन्होंने कहा था कि सप्ताह में दो दिन तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी बैठ कर जनता की बात सुनेगे किन्तु आजतक न तो उपजिलाधिकारी तहसील में बैठे और सिचाई विभाग और कोषागार का कार्यालय आजतक तहसील मुख्यालय में सिप्ट नही हो पाए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी उत्तरकाशी की 18 गांवों के लिए चिंतित होना और पलायन रोकने की कार्य योजना केवल बैठक तक ही सीमित होगी या इस पर कोई ठोस कार्यवाही होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल जिलाधिकारी पलायन को लेकर बेहद संजीदा दिख रहे हैं  जनपद के गांव से हो रहे प...
बनो को आग से बचाने कै लिए हर समय रहे तैयार डीएम  आशीस चोहान  वनाग्नि एक आपदा है इसलिए आपदा से निपटने के लिए हर समय तैयार रहे । उन्होनें कहा कि वनों में आग लगाने वालों के खिलाप कड़ी कार्यवाही की जायेगी उन्होनें अधिकारीयों - कर्मचारीयों - जनप्रतिनिधियों व जनता से अपील की है ि कवे वनों में आग वालों पर पैनी नजर रखते हुए कन्टोल रूम को अवगत कराये । जिलाधिकारी ने कहा कि वनों में आग लगने से जहां वन सम्पदा का नुकसान होता है वहां वन- जीवों के साथ ही जल स्त्रोत सुखते है ओर पर्यावरण को भारी हानि के साथ ही प्रदूशण होता है इसलिये वनों को आग से बचाना हम सभी का दायित्व है । उन्होनें न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देष देते हुए कहा कि क्षेत्र में वन  , पुलिस , ग्राम, पंचायत विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत अधिकारी , राजस्व अधिकारी , सरपंच , ग्राम प्रहरी , संयुक्त रूप से आपदा प्रंबधन कार्य करेगें । उन्होनें कहा वनाग्नि , आपदा की सूचना तुरन्त आपदा कन्टोल रूम में देना सुनिष्चित करेगें ताकि जिला सतर से भी टीम षीघ्रता से भेजी जा सके । उन्होनें कहा कि सभी क्रु- स्टेषन में तैनात क...
समय कम और अब्यवस्थाएँ ज्यादा प्रसाशन को चुनोती जिलाधिकारी ने यात्रा रुट का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश उत्तरकाशी     रविवार को जिलाधिकारी के साथ जिले के अधिकारियों का लावा लस्कर गंगोत्री पहुचे और ब्यवस्थाओ पर चर्चा की आगामी 7 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम मन्दिर के कपाट दर्नाशर्थियों के लिए खोलने है कपाट खुलने से पूर्व यात्रा की सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान ने अधिकारीयों के साथ रविवार को गंगोत्री सड़क रूट व मन्दिर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारीयों को स्नान घाट के मरम्मत करने के साथ ही घाटों की सफाई, विद्युत व्यवस्था एक सप्ताह में सुनिष्चित करने के निर्देश दिये । घाटों पर किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाने के लिये  चेन के साथ ही जालियां लगायी जायेगी व एसडीआरएफ भी तैनात रहेगी । निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारीयों की मन्दिर सभा कक्ष में बैठक ली उन्होनें कहा कि मन्दिर पार्किगं व बाजार में जो भी निर्माण सग्रागी है उसे तुरन्त हटाया जाये उन्होने कहा कि कपाट खुलने से पू...
चित्र
उत्तरकाशी रैथल,बन्दराणी और दयारा बुग्याल को जाने वाला पैदल  रज्जु मार्ग भटवाड़ी गाँव की सीमा पर विगत कई सालों से खस्ताहाल स्थिति में है इस पर चलने वाले लोग जान जोखिम डालकर चल रहे हैं  किसी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नही किया जा सकता है दो गांवों भटवाड़ी और बन्दराणी की सीमा होने के कारण कोई भी ग्राम सभा इस पर काम नही कर रही है किंतु जिसका खामियाजा आम राहगीरो को भुगतना पड़ रहा है पैर फिसलने पर सैकड़ो मीटर गहरी खाई में गिरने का अंदेशा बना रहता है तथा ऐसा लगता है कि प्रसाशन किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है उसके बाद ही चेतेगा।
चित्र
हिन्दू पंचांग के अनुसार बैशाख माह में में नए साल के आगमन पर तहसील  मुख्यालय भटवाड़ी के वन बिश्राम गृह में लगने वाले बैशाखी मेले में समेश्वर देवता रैथल,समेश्वर देवता पाही,कण्डार देवता द्वारी और नाग देवता मल्ला के द्वारा गंगा स्नान किया जाता है उसके पश्चात क्षेत्र के सभी नर नारी वन बिश्राम गृह में एकत्रित होते है और यहां पर नए साल के आगमन की खुशी में देव डोलियों को नचाते है और डोल दमाऊ की थाप पर रासो नृत्य करते है मेले के समापन के बाद सभी जन समूह डोलियों के साथ भास्करेश्वर मन्दिर पहुचकर दर्शन करते है और वहां पर देव डोलियों से अपने शंखाओ का समाधान न्योता पूछकर करते है और खुशहाली का आशीर्वाद लेते है
चित्र
समुद्र तल से 2015 मीटर की ऊँचाई में बसे रैथल गांव में 52 शक्ति पीठो में से एक थात माता का पीठ बिराजमान है नवरात्रि  के दौरान यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता थात माता के साथ समेश्वर देवता का मंदिर है जिनकी पूजा माता के गण के रूप में होती है आटे से बना हल्वा माता को विशेष भोग रूप में चढ़ाने की परंपरा है कहते है यहां पर जो भी भक्त श्रद्धा के साथ मनोती मांगते वो पूरी होती है।
चित्र
उत्तरकाशी लोक सभा चुनाव 2019 में मतदान में 4.04 की बढ़ोतरी को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा आशीष चौहान ने सभी जनपद वासियो को धन्यवाद दिया और कहा कि जनपद वासियो के द्वारा मतदान में बढ़ोतरी कर के लोकतंत्र मजबूत किया है उन्होंने कहा है कि अधिकतर पोलिंग पार्टियां पहुच चुकी है पोलिंग मशीनों को सीआरपीएफ और पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है
चित्र
उत्तरकाशी यू तो समूचा उत्तराखंड पूरे विश्व मे अपनी एक अलग पहचान रखता है और यहां के त्योहार और त्योहारों में बनने वाले पकवान  खाशी पहचान रखते है उन्ही में से पापड़ी (हकवी गढ़वाली नाम) त्योहार जो कि चेत्र मास के अंतिम में हिन्दू धर्म के अनुसार नववर्ष का आगमन होता है जिज़मे चावलों से बनी पापड़ी को आग के चूल्हे में भाप के द्वारा पकाया जाता  है और पकने के पश्चात इनको धूप में सुखाकर  उपयोग में लाया जाता है