उत्तरकाशी जनपद से हो रहे पलायन को लेकर डीएम चिंतित


देर से ही सही जनपद उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को जनपद के गांवों से हो रहे पलायन की चिंता तो हुई ।आपको बता दे पलायन को लेकर विगत दो माह पहले भटवाड़ी क्षेत्र के पत्रकारों ने 20 दिन तक तहसील मुख्यालय में धरना दिया था जिस पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी और विधायक  के द्वारा पत्रकारों को आस्वस्थ किया गया था कि जल्द ही ठोस कार्यवाही होगी और स्पष्ट आदेश निकाला गया था कि जो अधिकारियों कर्मचारी तहसील मुख्यालय में नही बैठेगे तो उनका बेतन काट दिया जाएगा उन्होंने कहा था कि सप्ताह में दो दिन तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी बैठ कर जनता की बात सुनेगे किन्तु आजतक न तो उपजिलाधिकारी तहसील में बैठे और सिचाई विभाग और कोषागार का कार्यालय आजतक तहसील मुख्यालय में सिप्ट नही हो पाए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी उत्तरकाशी की 18 गांवों के लिए चिंतित होना और पलायन रोकने की कार्य योजना केवल बैठक तक ही सीमित होगी या इस पर कोई ठोस कार्यवाही होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल जिलाधिकारी पलायन को लेकर बेहद संजीदा दिख रहे हैं 
जनपद के गांव से हो रहे पलयान पर बेहद चिन्तित जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए चिन्हित 18 गांवों का सर्वे कर पलायन के कारणों का डाटा तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी प्रंशात आर्या व संयुक्त मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को दिये । उन्होनें कहा कि 18 गांव के सर्वे हेतु 18 अधिकारी टीम के साथ लगाये जायेगें जिनको सर्वे करने से पूर्व प्रषिक्षण दिया जाए ताकि पलायन के वास्तविक कारणों का पता लगाकर उन्हें कृषि, उद्यान, मनरेगा, स्वस्थ, षिक्षा, सुविधायें मुहिया कराकर आर्थिकी मजबूत की जा सके । 
जिलाधिकारी ने कहा कि पलायन कर रहे लोगों ने किस कारण पलायन किया तथा वे कहां व क्या कार्य कर रहे है व इतनी धनराषि अर्जित कर रहे है का भी पता लगाना सुनिष्चित करें , ताकि गांवों में पलायन रूकने हेतु वास्तविक कार्ययोजना बनाई जा सके । उन्होनें कृषि , उद्यान, सिंचाई , खण्ड विकास अधिकारी , उद्योग, मत्सय, पशुपालन आदि सम्बन्धित विभागों को पलायन हो रहे गांवों में संयुक्त रूप से कल्स्टर विकसित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिये ।   
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रंशात आर्या , संयुक्त मजिस्टेट नमामि बंसल, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी , डिप्टी सीएमओ डा0 सुजाता सिंह , मुख्य षिक्षा अधिकारी आरसी आर्या , मुख्य कुशि अधिकारी महिधर सिंह तोमर  , स्वजल प्रबंधक लोकेन्द्र चौहान , उद्यान अधिकारी आदि मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार