समुद्र तल से 2015 मीटर की ऊँचाई में बसे रैथल गांव में 52 शक्ति पीठो में से एक थात माता का पीठ बिराजमान है नवरात्रि के दौरान यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता थात माता के साथ समेश्वर देवता का मंदिर है जिनकी पूजा माता के गण के रूप में होती है आटे से बना हल्वा माता को विशेष भोग रूप में चढ़ाने की परंपरा है कहते है यहां पर जो भी भक्त श्रद्धा के साथ मनोती मांगते वो पूरी होती है।
स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये विगत रात्रि में स्थान चुंगी बडेथी, ओपन टनल के पास से विकास कुमार उर्फ चुच्चू पुत्र राजेश कुमार निवासी इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी को 3.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था बाजार में जिसकी कीमत 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गजेन्द्र सिंह रावत ,महेन्द्र सिंह ,दीपक चौहान शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें