समुद्र तल से 2015 मीटर की ऊँचाई में बसे रैथल गांव में 52 शक्ति पीठो में से एक थात माता का पीठ बिराजमान है नवरात्रि  के दौरान यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता थात माता के साथ समेश्वर देवता का मंदिर है जिनकी पूजा माता के गण के रूप में होती है आटे से बना हल्वा माता को विशेष भोग रूप में चढ़ाने की परंपरा है कहते है यहां पर जो भी भक्त श्रद्धा के साथ मनोती मांगते वो पूरी होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार