हिन्दू पंचांग के अनुसार बैशाख माह में में नए साल के आगमन पर तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के वन बिश्राम गृह में लगने वाले बैशाखी मेले में समेश्वर देवता रैथल,समेश्वर देवता पाही,कण्डार देवता द्वारी और नाग देवता मल्ला के द्वारा गंगा स्नान किया जाता है उसके पश्चात क्षेत्र के सभी नर नारी वन बिश्राम गृह में एकत्रित होते है और यहां पर नए साल के आगमन की खुशी में देव डोलियों को नचाते है और डोल दमाऊ की थाप पर रासो नृत्य करते है मेले के समापन के बाद सभी जन समूह डोलियों के साथ भास्करेश्वर मन्दिर पहुचकर दर्शन करते है और वहां पर देव डोलियों से अपने शंखाओ का समाधान न्योता पूछकर करते है और खुशहाली का आशीर्वाद लेते है
स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये विगत रात्रि में स्थान चुंगी बडेथी, ओपन टनल के पास से विकास कुमार उर्फ चुच्चू पुत्र राजेश कुमार निवासी इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी को 3.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था बाजार में जिसकी कीमत 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गजेन्द्र सिंह रावत ,महेन्द्र सिंह ,दीपक चौहान शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें