समय कम और अब्यवस्थाएँ ज्यादा प्रसाशन को चुनोती

जिलाधिकारी ने यात्रा रुट का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तरकाशी

    रविवार को जिलाधिकारी के साथ जिले के अधिकारियों का लावा लस्कर गंगोत्री पहुचे और ब्यवस्थाओ पर चर्चा की
आगामी 7 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम मन्दिर के कपाट दर्नाशर्थियों के लिए खोलने है कपाट खुलने से पूर्व यात्रा की सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान ने अधिकारीयों के साथ रविवार को गंगोत्री सड़क रूट व मन्दिर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारीयों को स्नान घाट के मरम्मत करने के साथ ही घाटों की सफाई, विद्युत व्यवस्था एक सप्ताह में सुनिष्चित करने के निर्देश दिये । घाटों पर किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाने के लिये  चेन के साथ ही जालियां लगायी जायेगी व एसडीआरएफ भी तैनात रहेगी ।
निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारीयों की मन्दिर सभा कक्ष में बैठक ली उन्होनें कहा कि मन्दिर पार्किगं व बाजार में जो भी निर्माण सग्रागी है उसे तुरन्त हटाया जाये उन्होने कहा कि कपाट खुलने से पूर्व गंगोत्री क्षेत्र के साथ ही गंगनानी , डबरानी, भटवाड़ी क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाए । गंगोत्री मन्दिर क्षेत्र में नियमित षौचालयों की सफाई सुनिष्चित कि जाए इस हेतु मन्दिर नोडल अधिकारी नियमित षौचालयों की सफाई सुनिष्चित कराते हुए विद्युत , संचार, एसटीपी सम्बन्धित सूचनाए प्रतिदिन देना सुनिष्चित करेगें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रीयों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जायेगा इस हेतु गंगोत्री में चिकित्सालय खोलते हुए उसमें चिकित्सकों के साथ ही आवश्यक दवाये , वारर्म रूम, वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाये जायेगें । हृदय रोगियों को विडियो के माध्यम से विस्तृत  जानकारियां भी दी जायेगी । उन्होनें अधिषासी अधिकारी गंगोत्री को षीघ्र कम्पेक्टर स्थापित करने के साथ ही डस्टबीन लगाने व गंगोत्री सुचारू विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिये उन्होनें उप खण्ड अधिकारी विद्युत व उरेड़ा को सुचारू विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिये । बीआरओ , लोनिवि, यात्रा रूटों की मरम्मत कराना सुनिष्चित करें पेयजल विभाग सुचारू पेयजल व्यवस्थाएं करेगें ।
मन्दिर क्षेत्र में पालीथिन व धू्रमपान तम्बाकू पूर्ण प्रतिबन्धित रहेगें उन्होनें मन्दिर समिति को प्रसाद की व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने को कहा  जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री में दुकाने व्यवस्थित ढ़ग से लगाये जायेगें व भिखारीयों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा । तीन मई को गंगोत्री भटवाड़ी , गंगनानी , हर्शिल वृहत सफाई अभियान चलाया जायेगा यात्रा सीजन दौरान प्रत्येक सप्ताह गंगोत्री क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जायेगा । बीआरओ रूट के षौचालयों की मरम्मत , सफाई , लाईट, आदि व्यवस्थाएं करेगें तथा स्वस्थ विभाग यात्रा रूटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्थाएं करेगें, पुलिस यातायात सुचारू रखेगें जाम आदि पर नियंत्रण रखेगें । यात्रा नोडल , मजिस्टेट यात्रीयों की षिकायत , सुझावों का पंजीयन करेगे व उन्हें समय से निस्तारित कर कन्ट्रोल रूम को अवगत करायेगें । जिला पूर्ति अधिकारी व एआरटीओ खाद्यान मूल्य नियंत्रण के साथ ही वाहन घोड़े खच्चर के रेटों पर नियंत्राण रखेगें जिलाधिकारी ने गंगोत्री व गंगनानी की दुकानों में पालीथिन की चैकिंग की गंगनानी में रत्नसिंह की दुकान में पालीथिन मिली जिसे जब्त कर पांच हजार जुमार्ना लगाया गया ।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी विभागों को आदेश तो दिए गए हैं किंतु इनमेसे कितने अधिकारी आदेशो का पालन करेंगे और  यात्रा को सुचारू चलाने में अपना सहयोग करेंगे या फिर बैठकों और निरीक्षण तक रह जायेगी ये तो आने वाला समय बताएगा फिलहाल कपाट खुलने में समय कम और यात्रा रूटों पर अब्यवस्थाओ के अंबार लगे है


   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार