बनो को आग से बचाने कै लिए हर समय रहे तैयार डीएम आशीस चोहान
वनाग्नि एक आपदा है इसलिए आपदा से निपटने के लिए हर समय तैयार रहे । उन्होनें कहा कि वनों में आग लगाने वालों के खिलाप कड़ी कार्यवाही की जायेगी उन्होनें अधिकारीयों - कर्मचारीयों - जनप्रतिनिधियों व जनता से अपील की है ि कवे वनों में आग वालों पर पैनी नजर रखते हुए कन्टोल रूम को अवगत कराये । जिलाधिकारी ने कहा कि वनों में आग लगने से जहां वन सम्पदा का नुकसान होता है वहां वन- जीवों के साथ ही जल स्त्रोत सुखते है ओर पर्यावरण को भारी हानि के साथ ही प्रदूशण होता है इसलिये वनों को आग से बचाना हम सभी का दायित्व है । उन्होनें न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देष देते हुए कहा कि क्षेत्र में वन , पुलिस , ग्राम, पंचायत विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत अधिकारी , राजस्व अधिकारी , सरपंच , ग्राम प्रहरी , संयुक्त रूप से आपदा प्रंबधन कार्य करेगें ।
उन्होनें कहा वनाग्नि , आपदा की सूचना तुरन्त आपदा कन्टोल रूम में देना सुनिष्चित करेगें ताकि जिला सतर से भी टीम षीघ्रता से भेजी जा सके । उन्होनें कहा कि सभी क्रु- स्टेषन में तैनात कर्मियों के दूरभाश नम्बर के साथ ही स्वंय सहायता समूहों व ग्राम सतर के जनप्रतिनिधियों के दूरभाश नम्बर रखें ताकि आपदा समय उनकी षीघ्र मद्द ली जा सके ।
जिलाधिकारी ने अग्निषमन , एसडीआरएफ, पुलिस , वनाधिकारीयों को 24 घंटे तैयार रहने के निर्देष देते हुए स्वस्थ विभाग को बर्न युनिट तैयार रखते हुए पर्याप्त दवाएं रखने के निर्देष दिये ।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी विजय बहादुर , सीओ कमल सिंह , आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल , एसडीआरएफ, अग्निषमन आदि अधिकारी मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें