6 और 7 जून को सामान्य भविष्य निधि अदालत का आयोजन
उत्तरकाशी
जनपद में 6 व 7 जून को सामान्य भविष्य निधि की अदालत का आयोजन जिला कार्यालय उत्तरकाशी के सभागार कक्ष में आयोजित किया जा रहा है । जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों/कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि मामलों के विषय में चर्चा की जाएगी। जनपद के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों व जिला कोषाधिकारी, 6 व 7 जून को कार्यालय महालेखाकार उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई सामान्य भविष्य निधि से संबंधित अधिसूचनाओं व नियमों की जानकारी व कार्यालय के द्वारा मामलों के निपटाने में उठाए जा रहें कदमों पर विस्तृत चर्चा की जा सके। निधि अदालत में कार्यालय द्वारा सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं के ऋणात्मक मामलों व लुप्त अशंदानों के बारे में मांगे गए दस्तावेज भी प्रस्तुत करें ताकि अभिदाताओं के सामान्य भविश्य निधि खातों को दुरस्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं को भी इस अदालत में आमंत्रित करें ताकि भविष्य निधि मामलों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही यथा सम्भव समाधान किया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें