5 जून को श्रीनगर में होगी स्मृति वन की होगी स्थापना : डीएम 

अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौर

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जनपद के यात्रा रूट श्रीनगर में स्मृति वन की स्थापना हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। प्रथम चरण में अभियान का शुभारंभ जनपद में तैनात अधिकारियों ने स्वेच्छा से अपने या अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्ष लगाने हेतु दो-दो हजार की धनराशि की रसीद कटवाते हुए सहयोग प्रदान किया। जो कि करीब 1 लाख पचास हजार रूपये संकलित किये गये। क्षेत्र में आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालु अपने या पूर्वजों के स्मृति में वृक्ष लगाने हेतु आर्थिक सहयोग देकर अपने आप को पर्यावरण प्रेमी के रूप में जोड सकेगे।  जिसके लिए रूप रेखा तैयार की गई है। और कहा कि स्मृति वन में वृक्ष लगाने वालों को लगाये गये वृक्ष की देखभाल की जानकारी उन्हे समय-समय पर दी जायेगी।  जिलाधिकारी ने श्रीनगर में श्रीयंत्र टापू पर स्मृति वन की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित की है। जिसमें 5 जून को वृक्षा रोपण का कार्य शुभारंभ किया जायेगा। जिसमें जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी प्रतिभाग करेगें। उन्होने उक्त स्मृति वन पर अमलतास की वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। जिस हेतु एसडीओ वन विभाग को वृक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आने वाले समये में स्मृति वन विकसित होने पर लोगों के लिए एक सुन्दर सा रमणीक स्थल के रूप में उभर कर आयेगा। जहां लोग अपने यादास्त के लिए तस्वीरें खींचवाने, विश्राम करने के साथ-साथ आपके द्वारा लगाये गये वृक्ष की स्मृति को भी याद रखेगें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार