उत्तरकाशी
ह्रदय गति रूकने ने चालक की मौत
अपनी सुजबूज से बचाई 30 यात्रियों की जान
गंगोत्री धाम यात्रा पर आए गुजरात सूरत के 30 यात्री अपनी बस पर गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे अचानक भटवाडी के पास बस चालक की तबीयत बिगड़ने लगी बस चालक ने सुजबूज का परिचय देते हुए बस को किनारे खड़ा कर अपनी हालत ज्यादा खराब होने पर बस में सवार कुछ यात्री व वहां पर मौजूद स्थानीय लोगो ने अपने निजी वाहन से बस चालक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाडी ले जाया गया जहां पहुंचते ही वहां पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा बस चालक की हृदय गति रुकने के कारण मृत घोषित कर दिया बस चालक ने अपनी जान तो गवाही परंतु बस पर बैठे 30 यात्रियों की जान सुरक्षित बचाई बस चालक भारत सिंह पंवार ऋषिकेश के निवासी थे
ह्रदय गति रूकने ने चालक की मौत
अपनी सुजबूज से बचाई 30 यात्रियों की जान
गंगोत्री धाम यात्रा पर आए गुजरात सूरत के 30 यात्री अपनी बस पर गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे अचानक भटवाडी के पास बस चालक की तबीयत बिगड़ने लगी बस चालक ने सुजबूज का परिचय देते हुए बस को किनारे खड़ा कर अपनी हालत ज्यादा खराब होने पर बस में सवार कुछ यात्री व वहां पर मौजूद स्थानीय लोगो ने अपने निजी वाहन से बस चालक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाडी ले जाया गया जहां पहुंचते ही वहां पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा बस चालक की हृदय गति रुकने के कारण मृत घोषित कर दिया बस चालक ने अपनी जान तो गवाही परंतु बस पर बैठे 30 यात्रियों की जान सुरक्षित बचाई बस चालक भारत सिंह पंवार ऋषिकेश के निवासी थे
Bharat sing jaise logon se he e devbhumi aabhari
जवाब देंहटाएंBhagwan unki atma Ko Shanti de v pariwar Ko shanti
जवाब देंहटाएंईश्वर चालक पवार जी की आत्मा को शान्ति दें
जवाब देंहटाएंJagruk manushya, good inkki atmik shanti kare wa in per ashriton ko atmik shakti pradan kare. Abhayaraj Singh Bisht Advocate Uki
हटाएंGood ki jagah god hai A S Bisht adv.
हटाएं