उत्तरकाशी

ह्रदय गति रूकने ने चालक की मौत

अपनी सुजबूज से बचाई 30 यात्रियों की जान

       गंगोत्री धाम यात्रा पर आए गुजरात सूरत के 30 यात्री अपनी बस पर  गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे अचानक भटवाडी के पास बस चालक की तबीयत बिगड़ने लगी बस चालक ने  सुजबूज का परिचय देते हुए बस को किनारे खड़ा कर अपनी हालत ज्यादा खराब होने पर बस में सवार कुछ यात्री  व वहां पर  मौजूद स्थानीय लोगो ने अपने निजी वाहन से  बस चालक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाडी ले जाया गया जहां पहुंचते ही वहां पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा बस चालक की हृदय गति रुकने के कारण मृत घोषित कर दिया  बस चालक ने अपनी जान तो गवाही परंतु बस पर बैठे 30 यात्रियों की जान सुरक्षित बचाई बस चालक  भारत सिंह पंवार ऋषिकेश के निवासी थे

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार