पीड़ित ब्यक्ति को निशुल्क सहायता प्रदान करे पीएलवी  : दुर्गा शर्मा

उत्तरकाशी।

   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी  की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा के द्वारा जिले के दूरदराज ग्रामीण विधिक सहायता केंद्र पुजेली (पुरोला) का निरीक्षण किया और केन्द्र में पीएलवी से जुड़ी सभी जानकारी हासिल की।  और इस दौरान इन्होंने पुरोला क्षेत्र से जुड़े सभी पीएलवी की कार्यो की समीक्षा की और प्रधिकरण के की मनसा को क्षेत्र के जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए ताकि कोई ब्यक्ति न्याय से बंचित न रह सके साथ  ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  की सचिव  ने सहायता केन्द्र में  पीएलवी को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति कानूनी सहायता प्राप्त करना चाहता है तो उसे अपने स्तर से  निःशुल्क कानूनी जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे कि पीड़ित ब्यक्ति को जल्द न्याय मिल सके

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार