उत्तरकाशी जिले में आने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी
अब यात्री और आम जन मानस चलते फिरते वाहन से निकाल सकेंगे जरूरत के लिए पैसा
उत्तरकाशी :
चारधाम यात्रा दौरान यात्रियों को सहजता सुगमता से धन उपलब्ध हो इसके लिए जनपद में पहली बार जिला सहकारी बैंक द्वारा मोबाईल एटीएम वाहन का संचालन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी ने बुद्ववार को एटीएम वाहन रवाना कर किया ।
डीएम ने कहा कि क्षेत्रीय जनता व यात्रियों को बेहतर सुविधा देना उनकी प्रथामिकता है यात्री व दूरस्थ क्षेत्रों की जनता अपने खाते से धनराशि निकाले हेतु बैंक अथवा एटीएम तक जाना पड़ता है अब वे धनराशि मोबाईल एटीएम वाहन से आहरित कर सकेगें । नाबार्ड के सहयोग से जिला सहकारी बैंक द्वारा मोबाईल एटीएम वाहन चलाया जा रहा है जो दूरस्थ यात्रा मार्गों पर चलाया जायेगा उन्होनें महाप्रधंक को मोबाईल एटीएम में नियमित धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । इस बेहतर कार्य करने के लिये जिलाधिकारी ने जिला सहकारी बैंक अधिकारीयों व नाबार्ड का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी ।
महाप्रबधंक जिला सहकारी बैंक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि यात्रा मार्गो में जहां भी इन्टरनेंट कनैक्टीविटी होगी यात्री व वहां की जनता मोबाईल एटीएम वाहन से धनराशि अपने खाते से आहरित कर सकते है ।
इस मौके पर सहायक महाबधंक जिला सहकारी बैंक रामपाल सिंह , प्रबंधक ज्ञानेन्द्र परमार व बैंक स्टाफ मौजूद थे ।
अब यात्री और आम जन मानस चलते फिरते वाहन से निकाल सकेंगे जरूरत के लिए पैसा
उत्तरकाशी :
चारधाम यात्रा दौरान यात्रियों को सहजता सुगमता से धन उपलब्ध हो इसके लिए जनपद में पहली बार जिला सहकारी बैंक द्वारा मोबाईल एटीएम वाहन का संचालन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी ने बुद्ववार को एटीएम वाहन रवाना कर किया ।
डीएम ने कहा कि क्षेत्रीय जनता व यात्रियों को बेहतर सुविधा देना उनकी प्रथामिकता है यात्री व दूरस्थ क्षेत्रों की जनता अपने खाते से धनराशि निकाले हेतु बैंक अथवा एटीएम तक जाना पड़ता है अब वे धनराशि मोबाईल एटीएम वाहन से आहरित कर सकेगें । नाबार्ड के सहयोग से जिला सहकारी बैंक द्वारा मोबाईल एटीएम वाहन चलाया जा रहा है जो दूरस्थ यात्रा मार्गों पर चलाया जायेगा उन्होनें महाप्रधंक को मोबाईल एटीएम में नियमित धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । इस बेहतर कार्य करने के लिये जिलाधिकारी ने जिला सहकारी बैंक अधिकारीयों व नाबार्ड का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी ।
महाप्रबधंक जिला सहकारी बैंक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि यात्रा मार्गो में जहां भी इन्टरनेंट कनैक्टीविटी होगी यात्री व वहां की जनता मोबाईल एटीएम वाहन से धनराशि अपने खाते से आहरित कर सकते है ।
इस मौके पर सहायक महाबधंक जिला सहकारी बैंक रामपाल सिंह , प्रबंधक ज्ञानेन्द्र परमार व बैंक स्टाफ मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें