डीएम के आदेश को अधिकारी,कर्मचारी दिखा रहे है ठेंगा
उत्तरकाशी
तहसील मुख्याल भटवाड़ी में तहसील स्तरीय कार्यालयों के पलायन होने के कारण पलायन हुए विभागों को यथावत मुख्यालय में सिप्ट करवाने के लिए विगत जनबरी माह में 20 दिन तक भटवाड़ी के पत्रकारों ने धरना दिया था और उनके धरने को उठाने के लिए जिलाधिकारी डा आशीष चौहान और विधायक गोपाल रावत आये थे और कोषागार को सहित सभी विभागों को यथावत तहसील मुख्यालय में सिप्ट करने का वादा पत्रकारों और स्थानीय जनता से किया किन्तु 2 माह बीत जाने पर भी सिचाई विभाग और ट्रेजरी आजतक सिप्ट नही हुई इस बाबत जब ट्रेजरी के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने नेटवर्क कनेक्शन लीज लाइन बीएसएनएल के द्वारा न जोड़े जाने को कारण बताया वही जब बीएसएनएल के सहायक अभियंता जयबेन्द्र सिंह को पूछा तो उन्होंने गेंद पुनः ट्रेजरी के पाले में डाल दी और सोचनीय बात तो यह है कि आखिर ये अधिकारी डीएम के आदेश का पालन नही कर रहे हैं तो आम जनता की क्या विशात है अब देखने वाली बात यह होगी कि डीएम उत्तरकाशी के आदेश की अवेहलना कर रहे इन विभागों पर क्या कार्यवाही करेगें ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल ट्रेजरी और सिचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीएम के आदेश को ठेंगा बता रखा है।
उत्तरकाशी
तहसील मुख्याल भटवाड़ी में तहसील स्तरीय कार्यालयों के पलायन होने के कारण पलायन हुए विभागों को यथावत मुख्यालय में सिप्ट करवाने के लिए विगत जनबरी माह में 20 दिन तक भटवाड़ी के पत्रकारों ने धरना दिया था और उनके धरने को उठाने के लिए जिलाधिकारी डा आशीष चौहान और विधायक गोपाल रावत आये थे और कोषागार को सहित सभी विभागों को यथावत तहसील मुख्यालय में सिप्ट करने का वादा पत्रकारों और स्थानीय जनता से किया किन्तु 2 माह बीत जाने पर भी सिचाई विभाग और ट्रेजरी आजतक सिप्ट नही हुई इस बाबत जब ट्रेजरी के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने नेटवर्क कनेक्शन लीज लाइन बीएसएनएल के द्वारा न जोड़े जाने को कारण बताया वही जब बीएसएनएल के सहायक अभियंता जयबेन्द्र सिंह को पूछा तो उन्होंने गेंद पुनः ट्रेजरी के पाले में डाल दी और सोचनीय बात तो यह है कि आखिर ये अधिकारी डीएम के आदेश का पालन नही कर रहे हैं तो आम जनता की क्या विशात है अब देखने वाली बात यह होगी कि डीएम उत्तरकाशी के आदेश की अवेहलना कर रहे इन विभागों पर क्या कार्यवाही करेगें ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल ट्रेजरी और सिचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीएम के आदेश को ठेंगा बता रखा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें