महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी,परिजनों का हत्या का आरोप


उत्तरकाशी। तहसील बड़कोट के डामटा क्षेत्र में एक गांव की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतका को पोस्टमार्टम के लिए नौंगांव लाया गया, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर मृतका के भाई ने शक जाहिर कर रिपोर्ट को नकार देने से राजस्व उप निरीक्षक द्वारा मृतका के शरीर के अन्दरूनी भाग के सैंपल भरकर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून को भेज दिया। मृतका के भाई ने राजस्व चौकी डामटा में मृतका के पति व पति के चाचा के विरूद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया।
बता दें कि बुधवार की शाम को बड़कोट तहसील के डामटा क्षेत्र के बडोगी गांव की एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतका के ससुरालियों ने मृतका के भाई को मौत का कारण जहर खाना बताया। मृतका को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव लाया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मृतका के भाई ने रिपोर्ट को गलत बताकर नकार दिया जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मृतका के अन्दरूनी भाग के सैम्पल भरकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून को जांच के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के भाई ने उसके पति सन्दीप पुत्र दयाराम और पति के चाचा मनीराम पुत्र मुन्ता ग्राम बडोगी तहसील बडकोट के विरूद्ध नामजद तहरीर दी। राजस्व उपनिरीक्षक डामटा एस0एस0राणा ने बताया की  मृतका के भाई की तहरीर पर दोनो अभियुक्तों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामला रेग्यूलर पुलिस को सौंपा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार