मोरी बंगाण क्षेत्र में तुफान व अंधड से
सेब फसलों को भारी नुकसान
पुरोला से वीरेन्द्र चौहान की रिपोर्ट
पुरोलाः-- विकास खंड मोरी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में सोमवार देर रात को मूसलाधार बारिश के साथ भारी तूफ़ान,अंधड से सेब की कच्ची फसलों को भारी नुकसान हुआक है। बंगाण क्षेत्र के मिहमोर
पींगल,कोठीगाड के मोडा,बलावट,टिकोची, जागटा कलीच,दुचाणु समेत सारे क्षेत्र में सेब के बागानों में भयंकर तुफान से सेब के पेड़ो से फल गिर गये तथा कई बगीचों में सेब,नासपाती, खुमानी,आडू प्रजाति के कई पेड जड सहित उखड़ गये। अंधड, तुफान से हुए नुकसान से बगाण क्षेत्र सेकडों उद्यानपतियो के चेहरे पर मायूसी हैं। पीएलवी कुशाल पंवार, उधानपति राजेंद्र राणा,रमेश रावत आदि का कहना है कि सोमवार सांय को तूफ़ान ने इस कदर तबाही मचाई की कई पेड़ जड़ सहित ही उखड़ गए और सेब के बगीचो में लगे फल भी गिर गये आराकोट के उद्यानपती किशोर राणा ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश किसानों व उधानपतियों की रोजी रोटी का साधन केवल सेभ बगिचे हैं,हम लोग पुरे वर्ष भर हाड तोड़ मेहनत कर के अच्छी फसल की आस लगाये रहते है लेकिन पिछले कुछ वर्षो से मौसम की बेरुखी के चलते घर का खर्चा चलनी मुश्किल हो गया है वहीं भुटाणु की क्षेत्र पंचायत सदस्य केवला देवी ने रघुवीर पंवार,उपेंद्र चौहान,मनमोहन,कल्याण चौहान व अमर सिंह आदि उधानपतियों ने सीएम व डीएम से सेभ फलपटी भुटाणु, मैजनी, किरौली,थुनारा, कलीच, पाजुधार,रवाधार बंगाण के सेब बगिचों में नुकसान का लेकर कास्तकारों के नुकसान का सही आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की।
सेब फसलों को भारी नुकसान
पुरोला से वीरेन्द्र चौहान की रिपोर्ट
पुरोलाः-- विकास खंड मोरी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में सोमवार देर रात को मूसलाधार बारिश के साथ भारी तूफ़ान,अंधड से सेब की कच्ची फसलों को भारी नुकसान हुआक है। बंगाण क्षेत्र के मिहमोर
पींगल,कोठीगाड के मोडा,बलावट,टिकोची, जागटा कलीच,दुचाणु समेत सारे क्षेत्र में सेब के बागानों में भयंकर तुफान से सेब के पेड़ो से फल गिर गये तथा कई बगीचों में सेब,नासपाती, खुमानी,आडू प्रजाति के कई पेड जड सहित उखड़ गये। अंधड, तुफान से हुए नुकसान से बगाण क्षेत्र सेकडों उद्यानपतियो के चेहरे पर मायूसी हैं। पीएलवी कुशाल पंवार, उधानपति राजेंद्र राणा,रमेश रावत आदि का कहना है कि सोमवार सांय को तूफ़ान ने इस कदर तबाही मचाई की कई पेड़ जड़ सहित ही उखड़ गए और सेब के बगीचो में लगे फल भी गिर गये आराकोट के उद्यानपती किशोर राणा ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश किसानों व उधानपतियों की रोजी रोटी का साधन केवल सेभ बगिचे हैं,हम लोग पुरे वर्ष भर हाड तोड़ मेहनत कर के अच्छी फसल की आस लगाये रहते है लेकिन पिछले कुछ वर्षो से मौसम की बेरुखी के चलते घर का खर्चा चलनी मुश्किल हो गया है वहीं भुटाणु की क्षेत्र पंचायत सदस्य केवला देवी ने रघुवीर पंवार,उपेंद्र चौहान,मनमोहन,कल्याण चौहान व अमर सिंह आदि उधानपतियों ने सीएम व डीएम से सेभ फलपटी भुटाणु, मैजनी, किरौली,थुनारा, कलीच, पाजुधार,रवाधार बंगाण के सेब बगिचों में नुकसान का लेकर कास्तकारों के नुकसान का सही आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें