संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
नदियों और तालाबो में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश की मूर्ति विसर्जित ना करे : मानस प्रेमी ऊत्तरकाशी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी  भराड़ी देवी  शांति साधना कुटीर मांडो में गणेशोत्सव मनाने की तैयारी हो रही है ‌यह जानकारी कुटीर के संस्थापक शांति प्रसाद मानस प्रेमी ने दी उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बाजार में दूषित पदार्थों (प्लास्टर आफ पेरिस) से बनी मूर्तियों की पूजा करके नदियों और तालाबों में विसर्जित करते हैं जिससे जल दूषित हो रहा है   हमारे सनातन धर्म में गोबर से बने गणेश की पूजा की परंपरा है  गणेश उत्सव के समय भी गोबर से बनी गणेश प्रतिमा या प्रतीक  की ही पूजा हो। विसर्जित के समय पवित्र स्थान पर एक गढ़ा बनायें उसमें  गंगा जल या शुद्ध जल भरे  उसमें गणपति जी को विसर्जित कर उपर से गणेशोत्सव स्मृति वृक्ष लगायें वाराही शक्ति पीठ (भराड़ी देवी) शान्ति साधना कुटीर माण्डौ उत्तरकाशी में विगत कई वर्षों से यह अभिनव प्रयोग किया जा रहा है जिसमें स्वर्गीय युवा पत्रकार सुरेन्द्र पुरी जी की अहम भूमिका रही  उन्होंने बताया कि ऐसा करने से  प्रर्यावर...
चित्र
राहत सामाग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हेली उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील में बाढ़ प्रभाहितो के लिए राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर तार से टकराकर दुर्धनागरत हो गया हेलीकॉप्टर मोरी से मोल्डी को जा रहा था जिसमे 3 लोग  सवार थे। कैप्टेन लाल,  co कैप्टन शैलेश, स्थानीय राजपाल चॉपर में बताये जा रहें।  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने हैली से घटना स्थल की रेखी की, मौके  पर Sdrf, ndrf मौजूद ।
चित्र
प्रधानमंत्री को खून से लिखे पत्र में एनसीसी वापस श्रीकोट माल्डा में सिप्ट करने की मांग देहरादून (रंजू रावत) हिंडोलाखाल में 43वे दिन भी एनसीसी बचाओ समिति के बैनर तले  धरना जारी रहा आज धरने में बैठे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने खून से  प्रधान मंत्री को पत्र लिखा   स्थानीय लोगो ने  शासन प्रशासन पर आरोप लगाया कि अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा आंदोलन की सुद लेने नही पहुँचा  43 दिन से श्रीकोट मालडा में टिहरी से पौड़ी शिफ्ट की गई एन सी सी अकादमी वापस टिहरी लाने के लिए धरने पर बैठी टिहरी की जनता प्रदेश सरकार द्वारा खुद को उपेक्षित किये जाने का आरोप लगाती है और अपनी बेदना को आज   प्रधान मंत्री  नरेन्द्र मोदी को  खून से लिखा पत्र भेजकर अपने गुस्से का इजहार की। और एनसीसी अकादमी को पूर्ववर्ती घोषणा अनुसार श्रीकोट मालडा टिहरी मे स्थापित करने की गुहार लगाई। धरने में बैठने वालों में कृष्णकांत कोठियाल (अध्यक्ष। नगरपालिका देवप्रयाग),जयपाल पंवार (सयोजक), रिंकू बिष्ट, सिंह,ज्ञान सिंह,चन्द्र सिंह,मोर चन्द्र,खुशपाल सिंह,
42 वे दिन भी धरना जारी रहा  अपनी एक सूत्रीय नांग पर ग्रामीण अडिग देहरादून (रंजू रावत) एनसीसी अकादमी बचाव समिति के बैनर तले टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में 42 वे दिन भी। धरना जारी रहा आज का धरना प्रदर्शन पूर्व जिला पंचायत सदस्य नत्थीलाल सुयाल की अध्यक्षता में हुआ जिसमें स्थानीय लोग  अपनी एक सूत्रीय मांग पर अड़े रहे कि जब तक सरकार अपनी एनसीसी अकादमी की टिहरी से पौड़ी स्थानातरण की घोषणा को लिखित रूप से वापस नही लेती और आंदोलनकारियों को लिखित आश्वासन नही देती है तबतक लोग सरकार के खिलाप धरना देते रहेंगे धरने में बैठे लोगों ने सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की और एनसीसी अकादमी को पुनः पूर्व की भांति माल्डा श्रीकोट में स्थापित करने की मांग की धरने को दिनों दिन लोगो का अपार समर्थन मिक रहा है धरने में बैठने वालों में सुरेश तिवारी,विजय सिंह,पूर्ण सिंह,राजेंदर  सिंह  जयपाल पंवार ,बिजय पंवार,राजेन्द्र पंवार आादी ग्रामीण मौजूद रहे।
उत्तरकाशी प्राप्त जानकारी के आधार पर तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से निम्नवत जानमाल का नुकसान होने की सूचना है- ग्राम माकुड़ी- 1-  श्री चतर सिंह पुत्र श्री कुंदन सिंह के परिवार के 7 लोग मलवे में दब गए हैं, 2- शोभना पत्नी श्री उपेंद्र सिंह की बहने से मृत्य हो गई है  आराकोट 1 बिजेंद्र चौहान निवासी बिजनौर हाल प्रवक्ता हिंदी जीआईसी आराकोट उम्र लगभग 55-56 वर्ष 2- बिजेंद्र चौहान उक्त की पुत्री उम्र लगभग 25 वर्ष 3- तोषित पुत्र रोहित निवासी आराकोट उम्र 3 वर्ष टिकोची 1- एक पिकअप में 2 व्यक्ति निवासी बिजनौर, यूपी, वहांन में सोए थे, के वाहन सहित बहने की सूचना है। सनेल 5-6 नेपालियों के बहने की सूचना है *वाहन* 1- चीवां में 1 ट्रक , 1 पिकअप 2-टिकोची में 4 वाहन 3- माकुड़ी में 2 वाहन, बहने की सूचना है।
चित्र
उफनते नालो से डंगोली गांव को खतरा उत्तरकाशी उत्तरकाशी में अलग अलग जगहों पर बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं। आराकोट से लगे डगोली गांव में दोनों तरफ नाले उफान पर है और गांव के नीचे से भारी मात्रा में लगातार भूधसाव  हो रहा है से लगभग आधा दर्जन मकान चपेट में आने के कारण गांव में अफरातफरी का  माहौल बना हुआ है पूर्व प्रधान  श्रीमती शशि नॉटियाल ने बताया कि करीब  मध्य रात्रि 3 बजे गांव के दोनों नालो में अचानक बारिस के चलते पानी बढ़ गया  और   देखते ही देखते गांव की रास्ते नालो में तब्दील हो गए और गांव के कई मकानों  में  मलबा भर गया। वेसे तो इस क्षेत्र में नेटवर्क पहले ही कम काम करता है और मूसलाधार बारिश के चलते गांव का संपर्क आसपास के गांवों और जिला मुख्यालय से कटा हुआ है ।   ग्रामीणों ने जिलाधिकारी  को दूरभाष से संपर्क करना चाहा पर नेट वर्क कनेक्टिविटी न होने के कारण  सम्पर्क नही हो पा रहा है जिसके के कारण गांव में राहत और बचाव कार्य नही हो पा रहा है। डीएम उत्तरकाशी डा आशीष चौहान ने अधिकारियों को...
एनसीसी अकादमी को स्थानान्तरित करने को लेकर भारी विरोध। 39वें दिन भी रहा धरना जारी। टिहरी। राज्य सरकार द्वारा एनसीसी अकादमी को टिहरी से पौड़ी जिले में स्थानांतरित किये जाने को लेकर भारी विरोध के चलते विकासखण्ड मुख्यालय हिंडोलाखाल में 39 वे दिन भी धरना जारी रहा। यह जानकारी निवर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत रंजू रावत ने दी।                आपको बता दे कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माल्डा श्रीकोट में एनसीसी अकादमी का शिलान्यास किया था और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का आरोप है कि   वर्तमान सरकार के द्वारा पौड़ी जिले में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक के दैरान पौड़ी जिले के देवार में एनसीसी अकादमी खोलने की घोषणा करके देवप्रयाग विधानसभा की जनता के साथ छलावा किया है यह कहना है देवप्रयाग क्षेत्र के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का।  नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल,और ब्लाक प्रमुख जयपाल सिंह पंवार के नेतृत्व में  विगत 8 जुलाई को हिंडोलाखाल में महा पंचायत की,और यह निर्णय लिया गया कि जबतक वर्तमान  सरकार के द्वारा एनसीसी अकाद...
चित्र
उत्तरकाशी पहुचने पर फूल मालाओं से देवयानी का स्वागत किया उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी के मुखवा गांव की देवयानी सेमवाल ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलीमंजारो का सफलता पूर्वक आरोहण कर राष्ट्र के साथ साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।जिसको लेकर उनका गृह जनपद उत्तराकाशी में पहुचने पर जनपद के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं,राजनीतिक दलों के लोगो ने उनका भब्य स्वागत किया उनका स्वागत उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़,डुंडा आदि जगहों पर  किया गया लोग देवयानी के इंतजार में सुबह से ही सड़को पर खड़े दिखे उत्तरकाशी पहुचते ही लोगो का कारवां ताँबाखानी से जुलूस की सकल में मुख्य बाजार होते हुए सबसे पहले विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन एवम पूजा अर्चना कर पुनः कोर्ट रोड होते हुए हनुमान चौक पर एक सभा मे तब्दील हुआ। जहां पर कई वक्ताओं ने देवयानी को अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी का सफलतापूर्वक आरोहण करने की बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।
चित्र
कास्तकारों के प्रेरणा श्रोत बने भटवाड़ी के उत्तम पंवार अपने कारनामे से सरकारी तंत्र को दिखाया आईना भटवाड़ी भटवाड़ी मुख्यालय में  उत्तम सिंह पंवार ने विषम परिस्थितियों में कम उंचाई पर कड़ी मेहनत व लगन से सेब की बागवानी व मौन पालन कर अपनी आमदनी को बढ़ाने के साथ बेरोजगार युवाओं को बागवानी की और आकर्शितकिया है। स्नातक तक पढ़ाई करनें के बाद  उत्तम सिंह ने हिमांचल प्रदेश के कास्तकारों से प्रेरणा ली और हिमाचल में सेब के बागवानी की बारीकी से जानकारी जुटायी तथा साथ ही वहां से उन्नत प्रजाती के सेब के पेड लाये इन्हौंनें विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के 190 सेब के पेड़ों की बागवानी बनायी जिसमें  ,फ्रांस की सुपर चीफ,नीदरलेंड के रेडचीफ व इजराइल के अन्ना व रेडविलोक्स जैसी प्रजातियों के पेड़ों की बागवानी तैयार की आज 6 साल बीत जानें के बाद स्थिति यह है कि इनके बगीचें में कुछ पेड़ों पर सेब के फल दिखनें लगे है तो कुछ तैयार हो रहे है उत्तम सिंह का कहना है कि  उत्तराखण्ड में बागवानी और मौन पालन जैसी रोजगारपरक योजनाओं से बेहतर कोई काम नहीं हैं जरूरी नहीं की हम सेब की ही बागवानी करें आडू,खुबानी,नाषप...
चित्र
एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से चोरी किये 42 हजार रुपये एटीएम इस्तेमाल करने में बरते सतर्कता मामला उत्तरकाशी कोतवाली में दर्ज पुलिस कर रही है छानबीन उत्तरकाशी अगर आप एटीएम इस्तेमाल करते है तो अब सतर्क हो जाइए जब भी किसी एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो उस एटीएम की सही तरीके से जांच पड़ताल कर ले यह देख ले कि कही एटीएम में किसी ने कोई डिवाइस तो नही फिट किया हुआ है जिससे कि आपकी प्राइवेसी भंग हो रही हो। यदि सर्तकता नही बरती तो उत्तरकाशी ताँबाखानी निवासी विधवा महिला निशा रयाल रतूड़ी के  साथ जैसी घटना घटी कही आपके साथ भी ऐसी घटना घटित न हो जाय। आपको बता दे इस महिला के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक उत्तरकाशी के खाते से किसी अज्ञात ब्यक्ति ने एटीएम का क्लोन बनाकर इसकी जमा पूंजी 42 हजार रुपये निकाल लिए है जिसकी शिकायत उक्त महिला ने उत्तरकाशी कोतवाली में कर दी है गौरतलब है उत्तरकाशी निवासी निशा रयाल रतूड़ी ऋषिकेश में एनजीओ के लिए काम करती है जिससे उसने एक एक पैसा जोड़कर 42 हजार की रकम जमा की थी जिसको की किसी अज्ञात ब्यक्ति ने एटीएम का क्लोन बनाकर उसके खाते को खाली कर दिया है जिसकी शिकायत पुलिस से कर यह महिल...
चित्र
डीएम ने पौड़ी में 4 अगस्त को होने वाली मैराथन को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश पौड़ी जनपद पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी की ऐतिहासिक पहल मानसून मैराथन 2019 में एक ओर जहां विदेशी धावक मैराथन में प्रतिभाग कर रहे है। वहीं देश व दुनिया में अपने राज्य को सुशोभित करने वाले माउंट एवरेस्ट विजेता शीतल राज व अन्तर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी भी पहुंच चुके  है। इस भव्य ऐतिहासिक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने संपूर्ण कार्यक्रम की समूचित व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। जिला प्रशासन एवं रन टू लीव के सौजन्य से 04 अगस्त, 2019 को होने वाली मानसून मैराथन 2019 का शुभांरभ प्रातः 7ः00 बजे कण्डोलिया मैदान से तथा समापन रामलीला मैदान में होगी। जिसमें पुरूष वर्ग के 21 किलोमीटर दौड कण्डोलिया मैदान से  दुगड्डा ल्यासा मार्ग (टैका रोड़) के भैंरव मंदिर के समीप तक टर्न आउट प्वांट से वापस रामलीला मैदान पहुंचेगे। जबकि अन्य दौड भी उसी रूट पर चिन्हित स्थल तक पहुंचकर वापस समापन रामलीला मैदान में करेंगे। जिलाधिकारी ने मैराथन द...
बटर फेस्टिवल  के दिन बुग्यालों के अन्दर विचरण न करे सैलानी : डीएम उत्तरकाशी आगामी 17 अगस्त को आयोजित होने वाले दयारा बटर फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने संबंधित विभाग व दयारा पर्यटन समिति,होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की। जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी  ने समिति को सक्त निर्देश देते हुए कहा कि बटर फेस्टिवल में बुग्यालों के अन्दर कतई विचरण न किया जाए। उन्होंने माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दयारा पर्यटन समिति को दिए।  जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक पूर्णतया प्रतिबंधित है इसलिए मेले में कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक अथवा प्लास्टिक बरसाती इत्यादि कतई साथ लेकर नहीं जाएगा। उन्होंने मेले परिसर में कूड़दान, अस्थाई शौचालय व पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। कहा कि पर्व में किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो इस हेतु एक मेडिकल टीम की तैनाती करना सुनिश्चित करें।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया उत्तरकाशी उत्तरकाशी बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी विजय बडोनी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है तथा अपने स्तर से निस्तारण की मांग की है। सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरकाशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  चिन्यालीसौड़ में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा है कि समुदायिक केन्द्र चिन्यालीसौड़ में  बिष्ट,दसगी,गमरी,नगुण,दिचलि,भण्डारस्यू आदि पट्टियों के हजारों लोग उपचार के लिए आते है जिनको अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण मरीजो को  या तो जिला मुख्यालत का रख करना पड़ता है या फिर राजधानी देहरादून का। जिस कारण लोगो का समय और पैसा अनावश्यक खर्च हो जाता है इस क्षेत्र में गरीव जनता निवास करती है इसलिए इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का लगना नितांत आवश्यक है ।इसके अलावा सोशल मीडिया प्रभारी विजय बडोनी ने चिन्यालीसौड़,सुआखोली से प्रस्तावित सुरंग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर तत्काल इस कार्य में तेजी लाने को अपने स्तर से राज्यसभा सांसद से मा...