
नदियों और तालाबो में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश की मूर्ति विसर्जित ना करे : मानस प्रेमी ऊत्तरकाशी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भराड़ी देवी शांति साधना कुटीर मांडो में गणेशोत्सव मनाने की तैयारी हो रही है यह जानकारी कुटीर के संस्थापक शांति प्रसाद मानस प्रेमी ने दी उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बाजार में दूषित पदार्थों (प्लास्टर आफ पेरिस) से बनी मूर्तियों की पूजा करके नदियों और तालाबों में विसर्जित करते हैं जिससे जल दूषित हो रहा है हमारे सनातन धर्म में गोबर से बने गणेश की पूजा की परंपरा है गणेश उत्सव के समय भी गोबर से बनी गणेश प्रतिमा या प्रतीक की ही पूजा हो। विसर्जित के समय पवित्र स्थान पर एक गढ़ा बनायें उसमें गंगा जल या शुद्ध जल भरे उसमें गणपति जी को विसर्जित कर उपर से गणेशोत्सव स्मृति वृक्ष लगायें वाराही शक्ति पीठ (भराड़ी देवी) शान्ति साधना कुटीर माण्डौ उत्तरकाशी में विगत कई वर्षों से यह अभिनव प्रयोग किया जा रहा है जिसमें स्वर्गीय युवा पत्रकार सुरेन्द्र पुरी जी की अहम भूमिका रही उन्होंने बताया कि ऐसा करने से प्रर्यावर...