डीएम ने पौड़ी में 4 अगस्त को होने वाली मैराथन को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


पौड़ी


जनपद पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी की ऐतिहासिक पहल मानसून मैराथन 2019 में एक ओर जहां विदेशी धावक मैराथन में प्रतिभाग कर रहे है। वहीं देश व दुनिया में अपने राज्य को सुशोभित करने वाले माउंट एवरेस्ट विजेता शीतल राज व अन्तर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी भी पहुंच चुके  है। इस भव्य ऐतिहासिक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने संपूर्ण कार्यक्रम की समूचित व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी दी।
जिला प्रशासन एवं रन टू लीव के सौजन्य से 04 अगस्त, 2019 को होने वाली मानसून मैराथन 2019 का शुभांरभ प्रातः 7ः00 बजे कण्डोलिया मैदान से तथा समापन रामलीला मैदान में होगी। जिसमें पुरूष वर्ग के 21 किलोमीटर दौड कण्डोलिया मैदान से  दुगड्डा ल्यासा मार्ग (टैका रोड़) के भैंरव मंदिर के समीप तक टर्न आउट प्वांट से वापस रामलीला मैदान पहुंचेगे। जबकि अन्य दौड भी उसी रूट पर चिन्हित स्थल तक पहुंचकर वापस समापन रामलीला मैदान में करेंगे। जिलाधिकारी ने मैराथन दौड़ के दौरान पुलिस प्रशासन को मैराथन रूट पर जीरो ट्रेफिक जोन रखने तथा चिन्ह्ति स्थलों पर वायरलैस सैट के साथ  तैनात रहने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग को आयोजन के दौरान एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिये, जिसमें एक-एक पुलिस जवान वायरलैस सैट के साथ तैनात रहै।
पौड़ी पहुंचे रन टू लीव के पदाधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए
गौरतलब है कि मानसून मैराथन 2019 की दौड़ में प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कार के रूप में पुरूष वर्ग (21 कि.मी.) में प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार, चर्तुथ 10 हजार, पांचवां 07 हजार, छठा 06 हजार, सातवां 05 हजार की धनराशि, जबकि महिला वर्ग (10 कि.मी.) में प्रथम 25 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 10 हजार, चतुर्थ 05 हजार, पांचवां 03 हजार, छठा 02 हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी। वहीं सीनियर बालक वर्ग (04 कि.मी.) प्रथम 05 हजार, द्वितीय 03 हजार, तृतीय 02 हजार, सीनियर वर्ग बालिका के लिए प्रथम पुरस्कार 05 हजार, द्वितीय 03 हजार एवं तृतीय 02 हजार तथा जूनियर वर्ग बालक (04 कि.मी.) प्रथम 05 हजार, द्वितीय 03 हजार एवं तृतीय 02 हजार एवं जूनियर वर्ग बालिका (04 कि.मी.) प्रथम 05 हजार, द्वितीय 03 हजार एवं तृतीय 02 हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी।
मानसून मैराथन 2019 में प्रतिभाग हेतु लगभग 1536 धावकों ने पंजीकरण किया है, जिसमें जनपद के बाहर से लगभग 635 धावकों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें 104 महिला शामिल है। जबकि देश-विदेश व अन्य राज्य से भी लोग भी धावक इस ऐतिहासिक मानसून मैराथन 2019 में प्रतिभाग कर रहे है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार