एनसीसी अकादमी को स्थानान्तरित करने को लेकर भारी विरोध।

39वें दिन भी रहा धरना जारी।


टिहरी। राज्य सरकार द्वारा एनसीसी अकादमी को टिहरी से पौड़ी जिले में स्थानांतरित किये जाने को लेकर भारी विरोध के चलते विकासखण्ड मुख्यालय हिंडोलाखाल में 39 वे दिन भी धरना जारी रहा। यह जानकारी निवर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत रंजू रावत ने दी।               
आपको बता दे कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माल्डा श्रीकोट में एनसीसी अकादमी का शिलान्यास किया था और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का आरोप है कि   वर्तमान सरकार के द्वारा पौड़ी जिले में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक के दैरान पौड़ी जिले के देवार में एनसीसी अकादमी खोलने की घोषणा करके देवप्रयाग विधानसभा की जनता के साथ छलावा किया है यह कहना है देवप्रयाग क्षेत्र के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का।  नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल,और ब्लाक प्रमुख जयपाल सिंह पंवार के नेतृत्व में  विगत 8 जुलाई को हिंडोलाखाल में महा पंचायत की,और यह निर्णय लिया गया कि जबतक वर्तमान  सरकार के द्वारा एनसीसी अकादमी को माल्डा श्रीकोट विकासखण्ड देवप्रयाग में खोले जाने का  लिखित आश्वासन नही दिया जाता तब तक क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि,महिला,बुजुर्ग सभी धरने पर बैठे रहेंगे।  
आज 39वे दिन उमेद सिंह की अध्यक्षता में  गुड्डा सिंह,ज्योत सिंह,डा जितेंद्र उनियाल,विजय चौहान,मातवर सिंह,शिवराम चमोली,गुमान सिंह सुजान सिंह के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार