42 वे दिन भी धरना जारी रहा
अपनी एक सूत्रीय नांग पर ग्रामीण अडिग
देहरादून (रंजू रावत)
एनसीसी अकादमी बचाव समिति के बैनर तले टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में 42 वे दिन भी। धरना जारी रहा आज का धरना प्रदर्शन पूर्व जिला पंचायत सदस्य नत्थीलाल सुयाल की अध्यक्षता में हुआ जिसमें स्थानीय लोग अपनी एक सूत्रीय मांग पर अड़े रहे कि जब तक सरकार अपनी एनसीसी अकादमी की टिहरी से पौड़ी स्थानातरण की घोषणा को लिखित रूप से वापस नही लेती और आंदोलनकारियों को लिखित आश्वासन नही देती है तबतक लोग सरकार के खिलाप धरना देते रहेंगे धरने में बैठे लोगों ने सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की और एनसीसी अकादमी को पुनः पूर्व की भांति माल्डा श्रीकोट में स्थापित करने की मांग की धरने को दिनों दिन लोगो का अपार समर्थन मिक रहा है धरने में बैठने वालों में सुरेश तिवारी,विजय सिंह,पूर्ण सिंह,राजेंदर सिंह जयपाल पंवार ,बिजय पंवार,राजेन्द्र पंवार आादी ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें