प्रधानमंत्री को खून से लिखे पत्र में एनसीसी वापस श्रीकोट माल्डा में सिप्ट करने की मांग
देहरादून (रंजू रावत)
हिंडोलाखाल में 43वे दिन भी एनसीसी बचाओ समिति के बैनर तले धरना जारी रहा आज धरने में बैठे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने खून से प्रधान मंत्री को पत्र लिखा स्थानीय लोगो ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया कि अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा आंदोलन की सुद लेने नही पहुँचा 43 दिन से श्रीकोट मालडा में टिहरी से पौड़ी शिफ्ट की गई एन सी सी अकादमी वापस टिहरी लाने के लिए धरने पर बैठी टिहरी की जनता प्रदेश सरकार द्वारा खुद को उपेक्षित किये जाने का आरोप लगाती है और अपनी बेदना को आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से लिखा पत्र भेजकर अपने गुस्से का इजहार की। और एनसीसी अकादमी को पूर्ववर्ती घोषणा अनुसार श्रीकोट मालडा टिहरी मे स्थापित करने की गुहार लगाई। धरने में बैठने वालों में कृष्णकांत कोठियाल (अध्यक्ष। नगरपालिका देवप्रयाग),जयपाल पंवार (सयोजक), रिंकू बिष्ट, सिंह,ज्ञान सिंह,चन्द्र सिंह,मोर चन्द्र,खुशपाल सिंह,
देहरादून (रंजू रावत)
हिंडोलाखाल में 43वे दिन भी एनसीसी बचाओ समिति के बैनर तले धरना जारी रहा आज धरने में बैठे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने खून से प्रधान मंत्री को पत्र लिखा स्थानीय लोगो ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया कि अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा आंदोलन की सुद लेने नही पहुँचा 43 दिन से श्रीकोट मालडा में टिहरी से पौड़ी शिफ्ट की गई एन सी सी अकादमी वापस टिहरी लाने के लिए धरने पर बैठी टिहरी की जनता प्रदेश सरकार द्वारा खुद को उपेक्षित किये जाने का आरोप लगाती है और अपनी बेदना को आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से लिखा पत्र भेजकर अपने गुस्से का इजहार की। और एनसीसी अकादमी को पूर्ववर्ती घोषणा अनुसार श्रीकोट मालडा टिहरी मे स्थापित करने की गुहार लगाई। धरने में बैठने वालों में कृष्णकांत कोठियाल (अध्यक्ष। नगरपालिका देवप्रयाग),जयपाल पंवार (सयोजक), रिंकू बिष्ट, सिंह,ज्ञान सिंह,चन्द्र सिंह,मोर चन्द्र,खुशपाल सिंह,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें