एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से चोरी किये 42 हजार रुपये

एटीएम इस्तेमाल करने में बरते सतर्कता

मामला उत्तरकाशी कोतवाली में दर्ज पुलिस कर रही है छानबीन

उत्तरकाशी

अगर आप एटीएम इस्तेमाल करते है तो अब सतर्क हो जाइए जब भी किसी एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो उस एटीएम की सही तरीके से जांच पड़ताल कर ले यह देख ले कि कही एटीएम में किसी ने कोई डिवाइस तो नही फिट किया हुआ है जिससे कि आपकी प्राइवेसी भंग हो रही हो। यदि सर्तकता नही बरती तो उत्तरकाशी ताँबाखानी निवासी विधवा महिला निशा रयाल रतूड़ी के  साथ जैसी घटना घटी कही आपके साथ भी ऐसी घटना घटित न हो जाय। आपको बता दे इस महिला के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक उत्तरकाशी के खाते से किसी अज्ञात ब्यक्ति ने एटीएम का क्लोन बनाकर इसकी जमा पूंजी 42 हजार रुपये निकाल लिए है जिसकी शिकायत उक्त महिला ने उत्तरकाशी कोतवाली में कर दी है
गौरतलब है उत्तरकाशी निवासी निशा रयाल रतूड़ी ऋषिकेश में एनजीओ के लिए काम करती है जिससे उसने एक एक पैसा जोड़कर 42 हजार की रकम जमा की थी जिसको की किसी अज्ञात ब्यक्ति ने एटीएम का क्लोन बनाकर उसके खाते को खाली कर दिया है जिसकी शिकायत पुलिस से कर यह महिला  दोषी ब्यक्ति को जल्द पकड़ने और उसे कठोर सजा देने की की मांग कर रही है जिसको लेकर पुलिस ने भी अब जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

  1. जो मेरे साथ हुवा हे किसी के भी साथ हो सकता हे बेँक भी पेसा सेफ नही । बेँक को इसओर जादा से जादा धियान देना चाहिए जिस से उपभोक्ता को कोयी परेसानी न हो ओर बेँक से विस्वाश बना रहे । निशा रयाल रतुर्डी

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार