संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
पत्रकार रावल संजय सेमवाल को पितृ सोक भटवाड़ी गंगोत्री मेल समाचार पत्र के गंगोत्री संवाददाता रावल संजय सेमवाल के पिता स्वर्गीय सत्य शरण सेमवाल का कल बृहस्पतिबार रात 12 बजे देहांत हो गया वे 78 वर्ष के थे स्वर्गीय सत्य शरण सेमवाल एस एस बी के सेवा निब्रित.कर्मचारी थे उनके तीन बेटे संजय सेमवाल,अजय सेमवाल,धनीस सेमवाल है। बृहस्पतिबार की रात को उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और वे परलोक सिधार गए,इनका पार्थिक शरीर उनके पैतृक घर भटवाड़ी में रखा गया है जिसका अंतिम संस्कार भटवाड़ी के गंगा,नव्ला नदी और शंख धारा के संगम घाट पर 11 बजे किया जाएगा इनके निधन से समस्त गंगोत्री मेल परिवार शोकाकुल है।
चित्र
डीएम उत्तरकाशी ने ब्यास पीठ के माध्यम हनुमान मन्दिर में लोगो को दिलाई स्वच्छता की शपथ पॉलिथीन के प्रयोग न करने की अपील उत्तरकाशी जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा. आशीष चौहान ने हनुमान मन्दिर उत्तरकाशी में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में शिरकत कर ब्यास पीठ पर बैठे शांति भाई मानस प्रेमी के माध्यम से कथा में पहुचे  सभी भक्तों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर लोगो से पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने की अपील की आपको बता दे हनुमान मन्दिर में श्रीमती सुभागा देवी ब्यास के द्वारा अपने स्वर्गीय पति  रतनमणि ब्यास के बार्षिक श्राद्ध के अवसर चल रहे भागवत कथा में बतौर मुख्य अथिति के तौर पर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने शिरकत कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का नायाब तरीका ढूंढा डीएम ने सभी से पॉलिथीन के इस्तेमाल न करने की अपील की और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई इस मौके पर उनके साथ नगरपालिका उत्तरकाशी के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी मौजूद रहे।
चित्र
गंगा जल से भाव पूर्वक तर्पण देने से होता है पितरों का उद्धार : मानस प्रेमी भागवत ही मोक्ष का द्वार है उत्तरकाशी कथा वक्ता शांति भाई "मानस प्रेमी" ने कृष्ण जन्म के अवसर पर भक्तों को अपनी कथा और भजनो से झूमने को मजबूर किया कृष्ण भजन "हाथी घोड़ा पालकी जय कनैया लाल की" के भजन सुरु होते ही पूरा कथा पांडाल झूम उठा  और कृष्ण भक्ति के बसीभूत होकर सभी नाचने को मजबूर हो गए।  आपको बता दे श्रीमती सुभागा देवी के द्वारा अपने स्वर्गीय पति रत्नमणि ब्यास के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर हनुमान मन्दिर उत्तरकाशी में श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसके मंडपाचार्य प.वीरेंद्र नौटियाल है। कृष्ण जन्म की कथा के दौरान कथा वक्ता मानस प्रेमी ने बलराम के जन्म से जुड़ी  कथा को बिस्तार पूर्वक बताया उन्होंने पितरो के उद्धार के के प्रसंग में गंगा के अवतरण की कथा सुनाई उन्होंने बताया कि पितृ पक्ष में पितरों को गंगा नदी के जल से भाव पूर्वक तर्पण करना चाहिए  इससे निश्चित ही पितरों का उद्धार होता है। मानस प्रेमी ने देवकी विवाह से। लेकर कारागार ,और देवकी के सात पुत्रों के जन्म की की कथा सुनाई...
चित्र
कलकत्ता के दिव्यांग बच्चों ने उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये  उत्तरकाशी कलकत्ता के दिव्यांग स्कूल से आए छात्र छात्राओं  ने उत्तरकाशी में विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये अपने इस टेकिंग टूर को लेकर ये  दिव्यांग बच्चे काफी उत्साहित दिखे।   आपको बता दें कि कलकत्ता के दिव्यांग स्कूल से आए छात्र छात्राएं   इन दिनों उत्तराखंड के विभिन्न जगहों में उत्तराखंड के बारे में जान रहे हैं। तथा यहां के धार्मिक स्थलों के दर्शन कर रहे हैं। अपने इस उत्तराखंड टूर को लेकर ये दिव्यांग छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इनके साथ आए प्रशिक्षक ने बताया कि इन बच्चों को हरिद्वार बदरीनाथ केदारनाथ आदि जगहों पर ले   जा चुका है गंगोत्री धाम के दर्शनों के पश्चात उन्हें वापस ले जाया  जाएगा इन दिव्यांग बच्चों में आत्म निर्भरता आए  इनको ट्रैकिंग  के बारे में भी जानकारी दी जा रही है जिसको लेकर ये काफी  उत्साहित हैं। 
बच्चों की अपहरण की अफवाह से भटवाड़ी क्षेत्र में फैली शनशनी भटवाड़ी भटवाड़ी क्षेत्र में बच्चों को अपहरण करने वाली अफवाह ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है  लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं । तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के कई गांव में सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई जा रही है बच्चों के अपहरण करने वाले गिरोह के लोगों के घूमने की अफवाह से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है जिससे क्षेत्र में शनशनी फैल रखी है, जखोल  गांव में बच्चों के अपहरण की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही पूरे क्षेत्र में लोगों को अपने बच्चों के अपहरण का भय सताने लगा है  जिसके चलते लोग अपने आसपास संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए हैं वहीं आज दिन के समय नेताला गांव में लोगों को जैसे ही दो संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली लोगों ने गांव के चारों और घेराबंदी कर संदिग्ध लोगों की खोज में जुट गए खबर लिखे जाने तक किसी के पकड़े जाने  की कोई सूचना नही मिली  हैं वहीं पुलिस इसको केवल एक अफवाह मान रही है पुलिस का कहना है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही...
कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु,खेली मक्खन की होली भटवाड़ी कथा वक्ता शिवराम शास्त्री ने कृष्ण जन्म के प्रसंग में भटवाड़ी में सभी श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर किया उनके द्वारा देवकी और बसुदेव की कारागार में बंद होने की कथा को विस्तार से सुनाया जैसे ही कृष्ण जन्म प्रसंग आया तो पांडाल में बैठे सभी श्रद्धालु कृष्ण भक्ति के भजनों में झूमने को मजबूर हुए  " जय बोला नंद लाल की जय कनैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी जय कनैया लाल की" के भजनों ने कथा पांडाल में सभी महिलाओं और पुरषो को कृष्ण भक्ति की धारा में बहने को मजबूर किया उन्होंने बताया कि कृष्ण भगवान 16 कलाओं में निपुर्ण थे उन्होंने द्वापर युग में जन्म लेकर सभी को सत्य के मार्ग पर चलने का पाठ पढ़ाकर गीता के उपदेश देकर मोक्ष प्राप्ति का सुलभ मार्ग बताया है कथा में कृष्ण जन्म होते ही पांडाल में सभी भक्तों ने एक दूसरे को मक्खन लगाकर कृष्ण जन्म की शुभकामनाएं दी कथा के मौके पर विधायज गोपाल रावत,शन्ति भाई मानस प्रेमी,जगमोहन रावत,जय प्रकाश,विजय सन्तरी,मनुजेंद्र रावत के अलावा सैकड़ो की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे
चित्र
पूजा अर्चना के साथ गोबर गणेश की स्थापना नो दिनों तक होगी इसकी पूजा अर्चना गणेश चतुर्थी के अवसर पर होगा विसर्जन ऊत्तरकाशी सोमबार को वाराही शक्ति पीठ (भराड़ी) शान्ति साधना कुटीर माण्डौ,उत्तरकाशी में गौबर से बनी गणेश की मूर्ति की स्थापना की गयी जो कि, श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति की नव निर्वाचित अध्यक्षा मीना नौटियाल की अध्यक्षता में हुई और आचार्य गणेश ने विधिवत पूजा अर्चना कर कलश,अखण्ड ज्योति जलाकर गाय के गौबर से निर्मित गणेश मूर्ति की स्थापना की जिसकी गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान नौ दिनों तक ‌पूजा अर्चना करने के पश्चात गड्ढा बनाकर उसमें विसर्जित किया जाएगा और इसके ऊपर स्मृति बृक्ष लगाया जाएगा कुटीर के प्रवन्धक विवेक भट्ट  ने  बताया कि कुटीर की और से कई वर्षों से यह। अनोखी पहल  चल रही है और गणेश भक्तों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में कुटीर में पहुचकर गणेश चतुर्थी महोत्सव पर्व पर पूण्य के भागी बने।  गणेश स्थापना के अवसर पर शांति भट्ट ‌‌"मानस प्रेमी",पुष्पा देवी,आचार्य गणेश,,माधुरी ‌देवेश्वरी,राम भजन भट्ट,विशाल मणी,गोरव भट्ट,जीवन,संतोष,युवराज,प्रवीन,रमेश ...
छात्राओं ने रैली के निकालकर लोगो को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया ऊत्तरकाशी राष्ट्रीय अंधता निवारण पखवाड़े के अंतर्गत सोमबार को पीएचसी भटवाड़ी के नेत्र विभाग की और से भटवाड़ी बाजार में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के सहयोग से रैली निकाली गयीं  जिसमे स्कूली छात्राओं के द्वारा श्लोगनो और नारो के माध्यम से लोगो को नेत्रदान करने के लिए जागरूक किया गया स्कूली छात्राओं ने भटवाड़ी बाजार में लोगो को नेत्रदान कैसे करना,और आंखों की सुरक्षा कैसे करे। के सम्बन्धित पत्रक भी बाटे पीएचसी भटवाड़ी के नेत्र विभाग की  उषा चौहान ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में अंधता। निवारण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमे लोगो को नेत्रदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।