पूजा अर्चना के साथ गोबर गणेश की स्थापना
नो दिनों तक होगी इसकी पूजा अर्चना
गणेश चतुर्थी के अवसर पर होगा विसर्जन
ऊत्तरकाशी
सोमबार को वाराही शक्ति पीठ (भराड़ी) शान्ति साधना कुटीर माण्डौ,उत्तरकाशी में गौबर से बनी गणेश की मूर्ति की स्थापना की गयी जो कि, श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति की नव निर्वाचित अध्यक्षा मीना नौटियाल की अध्यक्षता में हुई और आचार्य गणेश ने विधिवत पूजा अर्चना कर कलश,अखण्ड ज्योति जलाकर गाय के गौबर से निर्मित गणेश मूर्ति की स्थापना की जिसकी गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान नौ दिनों तक पूजा अर्चना करने के पश्चात गड्ढा बनाकर उसमें विसर्जित किया जाएगा और इसके ऊपर स्मृति बृक्ष लगाया जाएगा कुटीर के प्रवन्धक विवेक भट्ट ने बताया कि कुटीर की और से कई वर्षों से यह। अनोखी पहल चल रही है और गणेश भक्तों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में कुटीर में पहुचकर गणेश चतुर्थी महोत्सव पर्व पर पूण्य के भागी बने। गणेश स्थापना के अवसर पर शांति भट्ट "मानस प्रेमी",पुष्पा देवी,आचार्य गणेश,,माधुरी देवेश्वरी,राम भजन भट्ट,विशाल मणी,गोरव भट्ट,जीवन,संतोष,युवराज,प्रवीन,रमेश आदि मौजूद रहे।
नो दिनों तक होगी इसकी पूजा अर्चना
गणेश चतुर्थी के अवसर पर होगा विसर्जन
ऊत्तरकाशी
सोमबार को वाराही शक्ति पीठ (भराड़ी) शान्ति साधना कुटीर माण्डौ,उत्तरकाशी में गौबर से बनी गणेश की मूर्ति की स्थापना की गयी जो कि, श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति की नव निर्वाचित अध्यक्षा मीना नौटियाल की अध्यक्षता में हुई और आचार्य गणेश ने विधिवत पूजा अर्चना कर कलश,अखण्ड ज्योति जलाकर गाय के गौबर से निर्मित गणेश मूर्ति की स्थापना की जिसकी गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान नौ दिनों तक पूजा अर्चना करने के पश्चात गड्ढा बनाकर उसमें विसर्जित किया जाएगा और इसके ऊपर स्मृति बृक्ष लगाया जाएगा कुटीर के प्रवन्धक विवेक भट्ट ने बताया कि कुटीर की और से कई वर्षों से यह। अनोखी पहल चल रही है और गणेश भक्तों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में कुटीर में पहुचकर गणेश चतुर्थी महोत्सव पर्व पर पूण्य के भागी बने। गणेश स्थापना के अवसर पर शांति भट्ट "मानस प्रेमी",पुष्पा देवी,आचार्य गणेश,,माधुरी देवेश्वरी,राम भजन भट्ट,विशाल मणी,गोरव भट्ट,जीवन,संतोष,युवराज,प्रवीन,रमेश आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें