संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बन्द श्रद्धालुओं को 6 माह तक मुखवा में होंगे दर्शन हजारो लोगों ने उपस्थित रहकर इस मौके का पुण्य कमाया उत्तरकाशी अन्नकूट और स्वाति नक्षत्र के  महा पर्व के मौके पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए हैं।  इस महा पर्व पर माँ गंगा के हजारों लोग दर्शन कर पूण्य के भागी बने । विश्व  प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज ठीक शुभ मुहूर्त अन्नकूटऔर स्वाति नक्षत्र के पर्व पर 11:40  पर दिन में श्रद्धालुओं के लिए आगामी 6 माह के लिए  बन्द बंद कर दिए गए है । माँ गंगा की उत्सव डोली आर्मी बिहार रेजीमेंट  के नोमी विहार बैंड और हजारों श्रद्धालुओं के साथ माँ गंगा की डोली रवाना हुई । वहीं गंगोत्री धाम से 11:50 पर  मां गंगा की उत्सव डोली हजारों श्रद्धालुओं के साथ अपने शीतकालीन प्रवास  मुखबा (मुखीमठ) के लिए  प्रस्थान हो गई हैं ।
चित्र
आयुर्वेदिक अस्पताल सौरा में धनबन्त्री दिवस मनाया क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभास्कर जोशी ने माल्यापर्ण कर धनबन्त्री को किया याद उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी के सौरा गांव में धनबन्त्री दिवस पर नव निर्वाचित क्षेप सदस्य प्रभाकर जोशी ने धनबन्त्री दिवस पर सौरा गांव के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल  में धनबन्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आयुर्वेद में किये गए कार्यों को याद किया। प्रभाकर जोशी ने लोगो को एक बार फिर से आयुर्वेद दवाओं का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की अपील की उन्होंने कहा कि हमारा भारत वर्ष ऋषि और मुनियों का देश है और हमारे ऋषि मुनियों ने वेदों और पुराणों की रचना कर उनमे आयुर्वेद के सभी रहस्यो का वर्णन किया है। ऋषि मुनियों ने जो सोध कर जड़ी बूटियों को दवा के रूप में विकसित किया है वो हमारे घर गांव में सुलभता से प्राप्त होती है और इन जड़ी बूटियों से बनी दवाओं के मानव शरीर में कोई दुष्परिणाम भी नही है इसलिए इनके सेवन करने से मनुष्य को कभी कोई हानि नही हो सकती है । इस मौके पर उनके साथ कोंग्रेस पार्टी के बूथ अध्यक्ष पवन रतूड़ी के अलावा आयुर्वेदिक अस्पताल के सभी स्टाफ और सैकड़ो की संख्य...
चित्र
एडीएम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक कर किया मर्डर मामले को शांत मृतक के परिजनों ने शब को दाह संस्कार के लिया कब्जे में उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में सुबह से ही लोगो ने चिन्यालीसौड़ में हुए मर्डर मामले मे मृतक के शब को लेकर हंगामा किया एडीएम उत्तरकाशी ने लोगो को काफी समझाया किन्तु मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने तथा क्षेत्रीय पटवारी पर कार्यवाही करने को लेकर अड़े रहे। एडीएम ने सीएमएस से तत्काल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी, रिपोर्ट सार्वजनिक और क्षेत्रीय पटवारी पर कार्यवाही के आस्वाशन के पश्चात मृतक के परिजनों ने शब को दाह संस्कार के लिए कब्जे में लिया  आपको बता दे चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मे पंचायत चुनाव परिणाम के बाद हुए एक मर्डर के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गयी  । और अस्पलाल परिसर में एडीएम उत्तरकाशी का घेराव कर बगेर कार्यवाही के ग्रामीणों ने डेड बॉडी उठाने से इंकार कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने और क्षेत्रीय पटवारी ...
चित्र
बस की टक्कर से स्कूटी सवार अध्यापिका की मौत पुरोला मोरी रॉड पर तिब्बती कालोनी के पास बस संख्या uk07 के 2137 की टक्कर से स्कूटी सवार अध्यापिका वंदना रावत की घटना स्थल पर मोत हो गयी और साथ में मीनाक्षी अग्रवाल को गम्भीर चोटिल हो गयी है आपको बता दे अध्यापिका वंदना रावत और मीनाक्षी अग्रवाल रोजाना की तरह बच्चो को स्कूल पढ़ाने जा रही थी अचानक तिब्बती कालोनी के पास बस से टकराकर मोके पर मोत हो गयी और साथ में मीनाक्षी अग्रवाल को गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसको उपचार के लिए सीएचसी पुरोला ले जाया गया है प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने देहरादुन हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है यह जानकारी पीएलवी दर्शन लाल ने दी है
चित्र
विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में चौरास की टीम प्रथम पौड़ी ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव  में रा.ई.का. मंजाकोट चौरास की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसका निर्देशन डॉ. अशोक कुमार बडोनी ने किया गया। आपको बता दे ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवम विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता रा इ का  डांगचोरा में आयोजन किया गया जिसमें आसपास के विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया और राजकीय इंटर कालेज चौरास की ड्रामा टीम ने पथम स्थान हासिल किया इस विज्ञान ड्रामा को वहां पर आए दर्शको ने खूब सराहा और बिद्यालय की टीम को सभी ने शुभकामनाएं दी
चित्र
जगमोहन रावत अध्यक्ष की जिम्मेवारी सम्भालकर लगाएंगे उत्तरकाशी में काँग्रेसीगों की  नैया पार  उत्तरकाशी पहुंचने पर काँग्रेसीगों ने किया स्वागत उत्तरकाशी कांग्रेसियों ने उत्तरकाशी में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत का उत्तरकाशी मुख्यालय में पहुचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया।पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के  द्वारा उन्हें नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के रूप सम्मानित किया गया।  आपको बता दे कांग्रेस पार्टी की हाईकमान ने जगमोहन रावत को उत्तरकाशी जिले की कमान सौंप दी है ताकि जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिल सके  इस अवसर पर पूर्व विधायक वविजयपाल सजवाण,नगरपालिका अध्यक्ष रमेश श्समवाल, पूर्व प्रधान मनोज राणा,कांग्रेस प्रवक्ता भूपेश कुड़ियाल,राजकेन्द्र थनवा,जीत सिंह गुसाईं, किशन पंवार, द्वारिका प्रसाद,  विनोद पंवार, मोहन लाल,प्रकाश जोशी,भल्ला,यशपाल सजवाण,प्रताप प्रकाश पंवार मौजूद रहे।
चित्र
बीएसएनएल के संविधा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी उत्तरकाशी बीएएनएल के संविधा कर्मचारियों ने आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया उनके साथ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय सचिव महाबीर प्रसाद भट्ट भी मौजूद रहे। बीएसएनएल के संविधा कर्मचारियों ने सरकार और विभाग पर शोषण का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल नियमित करने की मांग की है कर्मचारियों की तरफ से रामभरोषा सेमवाल ने बताया कि बी के द्वारा 10 माह से उनका वेतन नही दिया है और इनके साथ के कुछ लोगो को हटा दिया है उन्होंने बताया कि उनकी सेवा को 20-25 साल हो गए हैं विभाग नियमित करने बजाय कर्मचारियों को बेतन न देकर हटा रहा है जिसका संविधा कर्मचारी घोर विरोध करते है यदि विभाग जल्दी सभी कर्मचारियों नियमित  नही करता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।वही कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय सचिव महाबीर प्रसाद ने वर्तमान सरकार को मजदूर विरोधी सरकार बताते हुए बीएसएनएल के इन संविधा कर्मचारियों को न्याय देने की मांग की है
चित्र
उत्तराकाशी गुंडियात गांव बूथ पर 85 वर्षीय मिमी देवी को मतदान करने ले जाते हुए मतदान अपडेट.... अपराह्न 2 बजे बजे तक पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में विकास खंड मोरी,पुरोला  में मतदान प्रतिशत की स्थिति।  विकासखंड मोरी में 51.51 प्रतिशत व पुरोला  में  57.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।  दोनों विकास खंड में कुल 53.82 फ़ीसदी मतदान हुआ है।             
चित्र
उत्तरकाशी जिले में अंतिम चरण का मतदान जारी लोगो मे मतदान को लेकर उत्साह उत्तरकाशी मतदान अपडेट.... प्रातः 10 बजे तक पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में विकास खंड मोरी,पुरोला  में मतदान प्रतिशत की स्थिति।  विकासखंड मोरी में 14.14 प्रतिशत व पुरोला  में  15.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।  दोनों विकास खंड में कुल 14.61 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
 लिये अवगत करा दिया गया है।
चित्र
ऋषिकेश की समाज सेवी निशा रतूड़ी गुजरात मे एशिया अवार्ड से सम्मानित ऋषिकेश अमीर सत्या फाउंडेशन के द्वारा उत्कृष्ठ समाज सेवा के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर में अलग अलग राज्यो से समाज सेवियो को एशिया अवार्ड से सम्मानित किया जिसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश की निशा रयाल रतूड़ी भी शामिल रही। आपको बता दे गुजरात शहर के अहमदाबाद में अमीर सत्या फाउंडेशन ने ऋषिकेश की निशा रयाल रतूड़ी को उनके समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें  एशिया अवार्ड से सम्मानित किया यह समारोह  अहमदाबाद के रेडक्रॉस भवन में आयोजित हुआ जिसके मुख्यथिति अहमदाबाद के सांसद डा कीर्तिभाई पी सोलंकी रहे समारोह में अलग अलग राजगों से आए समाज सेवियों और अहमदाबाद शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चित्र
 पौड़ी में आपदा न्यूनीकरण दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित पौड़ी अंजना भट्ट घिल्डियाल आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबन्धन कार्यालय द्वारा जन-जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आपदा के बारे में जागरूक किया गया। जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी एवं संबंधित अधिकारियों ने जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी तथा आपदा से पूर्व तैयारी एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आपदा के दौरान सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई। । उन्होंने कहा कि आपदा किसी भी तरह की हो, उसके बचाव के लिए जागरूक होना जरूरी है, ताकि आपदा से होने वाली हानि को न्यून किया जा सके। वहीं कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनाग्नि, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं की घटना के बारे में जानकारी देते हुए इन आपदाओं से बचाव के बारे मंे जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर, पौड़ी से आरम्भ की और ...
चित्र
डीएम पौड़ी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण पौड़ी अंजना भट्ट घिल्डियाल त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज जनपद पौड़ी के अन्तर्गत द्वितीय चरण में दुगड्डा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, एकेश्वर एवं जयहरीखाल पांच विकास खण्ड के समस्त मतदेय स्थलों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास खण्ड एकेश्वर के रा.प्रा.वि. रिंगग्वाड़ी, गजेरा, सिमारखाल, पातल आदि मतदेय स्थलों में मतदान प्रक्रिया व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मतदान की जानकारी ली। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश सहित संबंधिध्त अधिकारी मौजूद थे। जनपद के अन्र्तगत सभी पांच विकास खण्डों में आज प्रातः 08ः00 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। प्रातः 10ः00 बजे तक विकास खण्ड दुगड्डा में 9.8ः, यमकेश्वर 07ःए द्वारीखाल 09ःए एकेश्वर 7.6ः व जयहरीखाल में 8.2 प्रतिशत मतदान हुआ। समय 12ः00 बजे तक दुगड्डा में    23.2ः, यमकेश्वर 22ःए द्वारीखाल 20.9ःए एकेश्वर 21.6ः व जयहरीखाल में 21.2 प्रतिशत मतदान हुआ। समय 02ः00 तक दुगड्डा में 35....
चित्र
मतदान अपडेट सांय 4 बजे तक उत्तरकाशी  विकासखंड चिन्यालीसौड़ में 62.61 प्रतिशत मतदान हुआ।  विकासखंड नौगांव में 70.69 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकास खंडों में कुल  67.17 प्रतिशत मतदान हुआ है  दुसरे चरण में विकास खंड चिन्यालीसौड़ एवं नौगांव में  ग्राम प्रधान के 212 पद,जि.पं.स. 9 पद एवं बीडीसी के 74 पदों के  लिए मतदान जारी..........
चित्र
मारुति कर दुर्घटनाग्रस्त  तीन घायल एक महिला की मौत पौड़ी अंजना भट्ट घिल्डियाल तहसील लैंसडौन बीट के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक कोडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम जलेथा के पास रिखणीखाल -  डेरियाखल - कोटद्वार मोटर मार्ग पर एक  वाहन uk 15B 2023 मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमे 3 व्यक्ति घायल बताये जा रहे हैं जिनको उपचार के लिए छावनी लैंसडौन चिकित्सालय में लाया गया जिनमे से अस्पताल में  एक महिला को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया। जबकि तीन अन्य घायलों को छावनी लैंसडौन में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल कोटद्वार में रेफर कर दिया गया है।
चित्र
दूसरे चरण का मतदान शुरू विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ और नौगसँव में चल रहा है मतदान उत्तरकाशी  विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ के 93 मतदेय बनाये गए हैं ।  विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ में ग्राम प्रधान के  81 पदों के लिये 134 प्रत्याशी चुनावी रण में है ।  जिसमें 30 ग्राम प्रधान र्निविरोध चुने गये है। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य 34 पद के लिये 85 प्रत्याशी  अपना भाग्य आजमा रहे है। वहीं जिला पंचायत सदस्य हेतु 4 पद के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।  सभी प्रत्याशियों के भाग्य का  फैसला 36 हजार 18 मतदाता करेगें ।            विकास खण्ड नौगांव में 131 प्रधान पद हेतु 267 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है जबकि 55 ग्राम प्रधान र्निविरोध चुने गये । वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 पदों के लिये 125 प्रत्याषी मैदान में है, जबकि जिला पंचायत सदस्य हेतु 05 पदों के लिये 26 उम्मीदवार निर्वाचन लड़ रहे है। विकास खण्ड नौगांव में कुल 46 हजार 711 मतदाता है।
चित्र
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी: मुख्य विकास आधिकारी उत्तरकाशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। विकासखण्ड भटवाड़ी में पंचायत चुनाव को लेकर 96 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं जिनमे से बृहस्पति बार को सबसे दुरथ 11 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना कर दी थी नजदीक की 85 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया है मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश डंडरियाल ने चुनाव कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी कर्मचारियों को चुनाव आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। और बताया कि चुनाव सम्पन्न कराये जाने को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है।
चित्र
पंचवटी में कटी सूर्पणखा की नाक उत्तरकाशी उत्तरकाशी की पौराणिक रामलीला मंचन की 68वी पुनरावृत्ती के आठवे दिन  के  अवसर पर श्री लीला में पंचवटी में सूर्पणखाँ- खरदूषण वध की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को दॉतो तले ऊँगली दबाने पर मजबूर करने पर विवश कर दिया था   राम के किरदार  नरेन्द्र राणा,और सीता के किरदार मे पूजा ढ़ोढी़,लक्ष्मण धमेंद्र रमोला, और सूर्पणखाँ -कु0-प्रतिभा गुसॉई के किरदार के बहुत अच्छे प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब  सराहा सूर्पणखा के नृत्य को देखकर पांडाल में बैठे लोगो को झूमने को मजबूर किया। सूर्पणखा की नाक कटने के पश्चात वो अपने भाई खर और दूषण के पास जाती है और उनको आप बीती बताती है खर दूषण दोनो भाई राम लक्ष्मण से पंचवटी में युद्ध करने जाते है और मारे जाते है उसके पश्चात सूर्पणखा रावण के पास जाकर पूरा हाल सुनाती है रामलीला के इस अवसर पर संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा,सुभाष सोनी, अध्यक्ष रमेश चौहान, महासचिव भूपेश कुड़ियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बडोला तस्दीक खान, कोषाध्यक्ष सुमन राणा, अरविंद राणा, गजेंद्र मटूडा के अलावा सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ...