पंचवटी में कटी सूर्पणखा की नाक
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी की पौराणिक रामलीला मंचन की 68वी पुनरावृत्ती के आठवे दिन के अवसर पर श्री लीला में पंचवटी में सूर्पणखाँ- खरदूषण वध की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को दॉतो तले ऊँगली दबाने पर मजबूर करने पर विवश कर दिया था
राम के किरदार नरेन्द्र राणा,और सीता के किरदार मे पूजा ढ़ोढी़,लक्ष्मण धमेंद्र रमोला, और सूर्पणखाँ -कु0-प्रतिभा गुसॉई के किरदार के बहुत अच्छे प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा
सूर्पणखा के नृत्य को देखकर पांडाल में बैठे लोगो को झूमने को मजबूर किया। सूर्पणखा की नाक कटने के पश्चात वो अपने भाई खर और दूषण के पास जाती है और उनको आप बीती बताती है खर दूषण दोनो भाई राम लक्ष्मण से पंचवटी में युद्ध करने जाते है और मारे जाते है उसके पश्चात सूर्पणखा रावण के पास जाकर पूरा हाल सुनाती है
रामलीला के इस अवसर पर संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा,सुभाष सोनी, अध्यक्ष रमेश चौहान, महासचिव भूपेश कुड़ियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बडोला तस्दीक खान, कोषाध्यक्ष सुमन राणा, अरविंद राणा, गजेंद्र मटूडा के अलावा सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी की पौराणिक रामलीला मंचन की 68वी पुनरावृत्ती के आठवे दिन के अवसर पर श्री लीला में पंचवटी में सूर्पणखाँ- खरदूषण वध की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को दॉतो तले ऊँगली दबाने पर मजबूर करने पर विवश कर दिया था
राम के किरदार नरेन्द्र राणा,और सीता के किरदार मे पूजा ढ़ोढी़,लक्ष्मण धमेंद्र रमोला, और सूर्पणखाँ -कु0-प्रतिभा गुसॉई के किरदार के बहुत अच्छे प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा
सूर्पणखा के नृत्य को देखकर पांडाल में बैठे लोगो को झूमने को मजबूर किया। सूर्पणखा की नाक कटने के पश्चात वो अपने भाई खर और दूषण के पास जाती है और उनको आप बीती बताती है खर दूषण दोनो भाई राम लक्ष्मण से पंचवटी में युद्ध करने जाते है और मारे जाते है उसके पश्चात सूर्पणखा रावण के पास जाकर पूरा हाल सुनाती है
रामलीला के इस अवसर पर संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा,सुभाष सोनी, अध्यक्ष रमेश चौहान, महासचिव भूपेश कुड़ियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बडोला तस्दीक खान, कोषाध्यक्ष सुमन राणा, अरविंद राणा, गजेंद्र मटूडा के अलावा सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें