मारुति कर दुर्घटनाग्रस्त
 तीन घायल एक महिला की मौत

पौड़ी

अंजना भट्ट घिल्डियाल

तहसील लैंसडौन बीट के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक कोडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम जलेथा के पास रिखणीखाल -  डेरियाखल - कोटद्वार मोटर मार्ग पर एक  वाहन uk 15B 2023 मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमे 3 व्यक्ति घायल बताये जा रहे हैं जिनको उपचार के लिए छावनी लैंसडौन चिकित्सालय में लाया गया जिनमे से अस्पताल में  एक महिला को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया। जबकि तीन अन्य घायलों को छावनी लैंसडौन में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल कोटद्वार में रेफर कर दिया गया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार