पौड़ी में आपदा न्यूनीकरण दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
पौड़ी
अंजना भट्ट घिल्डियाल
आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबन्धन कार्यालय द्वारा जन-जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आपदा के बारे में जागरूक किया गया। जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी एवं संबंधित अधिकारियों ने जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी तथा आपदा से पूर्व तैयारी एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आपदा के दौरान सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई।
। उन्होंने कहा कि आपदा किसी भी तरह की हो, उसके बचाव के लिए जागरूक होना जरूरी है, ताकि आपदा से होने वाली हानि को न्यून किया जा सके।
वहीं कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनाग्नि, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं की घटना के बारे में जानकारी देते हुए इन आपदाओं से बचाव के बारे मंे जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर, पौड़ी से आरम्भ की और एजेंसी चैक सहित बस अड्डे होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समापन किया। बच्चों द्वारा आपदा न्यूनीकरण के संबंध में जन-जागरूकता रैली के दौरान नारे के साथ लोगों को जागरूक करते हुए पम्पलेट आदि प्रचार सामाग्री भी वितरित की गई।
पौड़ी
अंजना भट्ट घिल्डियाल
आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबन्धन कार्यालय द्वारा जन-जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आपदा के बारे में जागरूक किया गया। जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी एवं संबंधित अधिकारियों ने जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी तथा आपदा से पूर्व तैयारी एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आपदा के दौरान सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई।
। उन्होंने कहा कि आपदा किसी भी तरह की हो, उसके बचाव के लिए जागरूक होना जरूरी है, ताकि आपदा से होने वाली हानि को न्यून किया जा सके।
वहीं कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनाग्नि, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं की घटना के बारे में जानकारी देते हुए इन आपदाओं से बचाव के बारे मंे जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर, पौड़ी से आरम्भ की और एजेंसी चैक सहित बस अड्डे होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समापन किया। बच्चों द्वारा आपदा न्यूनीकरण के संबंध में जन-जागरूकता रैली के दौरान नारे के साथ लोगों को जागरूक करते हुए पम्पलेट आदि प्रचार सामाग्री भी वितरित की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें