बीएसएनएल के संविधा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी


उत्तरकाशी

बीएएनएल के संविधा कर्मचारियों ने आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया उनके साथ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय सचिव महाबीर प्रसाद भट्ट भी मौजूद रहे।
बीएसएनएल के संविधा कर्मचारियों ने सरकार और विभाग पर शोषण का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल नियमित करने की मांग की है कर्मचारियों की तरफ से रामभरोषा सेमवाल ने बताया कि बी के द्वारा 10 माह से उनका वेतन नही दिया है और इनके साथ के कुछ लोगो को हटा दिया है उन्होंने बताया कि उनकी सेवा को 20-25 साल हो गए हैं विभाग नियमित करने बजाय कर्मचारियों को बेतन न देकर हटा रहा है जिसका संविधा कर्मचारी घोर विरोध करते है यदि विभाग जल्दी सभी कर्मचारियों नियमित  नही करता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।वही कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय सचिव महाबीर प्रसाद ने वर्तमान सरकार को मजदूर विरोधी सरकार बताते हुए बीएसएनएल के इन संविधा कर्मचारियों को न्याय देने की मांग की है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार