विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में चौरास की टीम प्रथम

पौड़ी


ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव  में रा.ई.का. मंजाकोट चौरास की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसका निर्देशन डॉ. अशोक कुमार बडोनी ने किया गया।
आपको बता दे ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवम विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता रा इ का  डांगचोरा में आयोजन किया गया जिसमें आसपास के विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया और राजकीय इंटर कालेज चौरास की ड्रामा टीम ने पथम स्थान हासिल किया इस विज्ञान ड्रामा को वहां पर आए दर्शको ने खूब सराहा और बिद्यालय की टीम को सभी ने शुभकामनाएं दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार