बस की टक्कर से स्कूटी सवार अध्यापिका की मौत

पुरोला

मोरी रॉड पर तिब्बती कालोनी के पास बस संख्या uk07 के 2137 की टक्कर से स्कूटी सवार अध्यापिका वंदना रावत की घटना स्थल पर मोत हो गयी और साथ में मीनाक्षी अग्रवाल को गम्भीर चोटिल हो गयी है
आपको बता दे अध्यापिका वंदना रावत और मीनाक्षी अग्रवाल रोजाना की तरह बच्चो को स्कूल पढ़ाने जा रही थी अचानक तिब्बती कालोनी के पास बस से टकराकर मोके पर मोत हो गयी और साथ में मीनाक्षी अग्रवाल को गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसको उपचार के लिए सीएचसी पुरोला ले जाया गया है प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने देहरादुन हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है यह जानकारी पीएलवी दर्शन लाल ने दी है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार