संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गंगोत्री के पंडा समाज के लोगो ने भरी हुंकार सरकार वापस ले श्राईन बोर्ड गठन के प्रस्ताव को

चित्र
कलक्ट्रेट परिसर में गंगोत्री के पंडा समाज के लोगो ने श्राईन बोर्ड के गठन का किया विरोध उत्तरकाशी जिला मुख्यालग उत्तरकाशी में श्राइन बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को लेकर गंगोत्री के पंडा समाज ने आज  जिला कलक्टे्ट परिसर में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। पंडा समाज के लोग उत्तरकाशी के मुख्य बाजार से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुचे यहां पहुचकर उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और और इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की सरकार द्वारा वैष्णों देवी और तिरूपति बालाजी मन्दिर के तर्ज पर उत्तराखंड में भी चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन का  प्रस्ताव रखा है  जिसका गंगोत्री के पंडा समाज के लोग विरोध कर रहे है गंगोत्री के पंडा समाज के लोगो का कहना है कि गंगोत्री मन्दिर पर केवल पंडा समाज का अधिकार है क्यो कि सदियों से यहां के पंडा समाज के लोगो ने यहां की ब्यवस्था को अपने अनुसार बरकरार रखा है  जब गंगोत्री धाम की भौगोलिक स्थिति आवागमन के लिए सुगम नही थी उस स्थिति में  भी पंडा समाज ने मंदिर की परंपरा को बनाये रखा और सरकार के इस तुगलकी फैसले से आज प...

चम्बा में यातायात ब्यवस्था,महिला सुरक्षा,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे विषयों पर गहन मंथन

चित्र
पुलिस और विधिक सेवा प्राधिकरण का सयुक्त अभियान टिहरी टिहरी जिले  में पुलिस और विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थो के सेवन एवं अवैध व्यापार के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्र अधिकारी महोदय टिहरी सीओ जूही मनराल,प्रभारी निरीक्षक चम्बा सुंदरम शर्मा व एडीटीएफ चौकी प्रभारी नागणी जोगेन्दर यादव और विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी से गुड्डी रावत गीता चौहान द्वारा आदर्श होटल चम्बा में जनजागरुकता‌ अभियान के तहत वहां उपस्थित क्षेत्र के सीएलजी मेम्बर ग्राम प्रहरी  सगंठन24 से जुड़े कार्यकर्ताओं ‌ को नशे के दुष्प्रभाव एवं इसे रोकने के उपाय के सम्बन्ध में जानकारियां दी। अन्य महत्वपूर्ण बिषय जैसे एटीएम फ्राड साईबर क्राईम यातायात व्यवस्था किरायदारों के सत्यापन ‌महिला सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि बातों पर विस्तार पूर्वक मंथन हुआ और जन साधारण को सतर्कता बरतने की अपील की  ‌

उत्तराखंड सरकार गंगोत्री,यमनौत्री मंदिर श्राईन बोर्ड बनाकर गीध दृष्ठि न डाले : शांति भाई "मानस प्रेमी"

चित्र
कथा वक्ता शांति भाई उतरे पंडा समाज के समर्थन में   उत्तरकाशी   उत्तराखंड सरकार के द्वारा चारो धामो में श्राईन बोर्ड बनाए जाने के विरोध में अब उत्तरकाशी के कथा वक्ता और अखिल भारतीय सनातन दिब्य सदभाव मण्डल के संस्थापक शांति भाई "मानस प्रेमी" भी गंगोत्री,यमनौत्री के पंडा समाज के समर्थन में उतर गए हैं उनका कहना है कि अखिल भारतीय सनातन दिव्य सद्भभाव मण्डल उत्तराखंड सरकार के द्वारा यमनौत्री और गंगोत्री  श्राईन बोर्ड बनाये जाने के इस निर्णय की घोर निन्दा करता है उनका कहना है सरकार पहले अन्य धर्मों के धार्मिक स्थलों जो उत्तराखंड में  स्थित दरगाह मस्जिद गुरुद्वारौं,गिरजाघरों का श्राईन बोर्ड पहले  बनायें इन जगहों पर आमदनी गंगोत्री यमनौत्री से अच्छी  है गंगोत्री और यमनौत्री धाम मन्दिरो में नही बल्कि मठो में आते है जिसकी रेखदेख सदियों से यहां के पंडा समाज ने की है और कई आतताइयों से इन मठो की रक्षा की है सरकार  चारधामों पर अपनी गीध दृष्टि ना डाले सरका  रावल समाज का सदियो से अपना अस्तित्व है हो सके तो सरकार को बद्ररी विशाल धाम की पूजा अर्चना करने के लिए रावल...

अपना काम ईमानदारी से करूंगी : शिबानी बिष्ट

चित्र
चम्बा विकासखण्डों में 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली सपथ टिहरी आज टिहरी जिले के चम्बा ब्लाक में 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद वो गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने कहा कि वो अपने कार्य को ईमानदारी से करेंगी।व साथ ही क्षेत्र की जो भी समस्या होगी समय समय पर उनका भी निस्तारण किया जायेगा।साथ ही जेष्ठ प्रमुख सजंय मैठाणी ‌व कनिष्क प्रमुख बबिता डबराल ने भी शपथ ली

पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान ,मादक पदार्थो के सेबन और ब्यापार के प्रति आम नागरिकों को किया जागरूक

चित्र
छात छात्राओ को एटीएम फ्रॉड की जानकारी दी टिहरी टिहरी  जनपद में चलाए जा रहे मादक पदार्थो के सेवन एवं अवैध व्यापार के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक चम्बा सुंदरम शर्मा वह नांगनी चौकी प्रभारी निरीक्षक जोगेन्दर यादव द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़धार गांव में जन जागरूकता अभियान के तहत छात्रा छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं इसे रोकने के उपाय व एटीएम फ्राड साईबर क्राईम व यातायात के सम्बन्ध में बिस्तर पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर  प्रधानाचार्य पुष्पा ‌उनियाल व‌ समस्त स्टाफ मौजूद थे।

हैवल नदी के किनारे गन्दा न करने को लेकर नेपाली समुदाय के लोगो में चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
संग़ठन 24 के कार्यकर्ताओं ने सफाई के प्रति किया जागरूक टिहरी   सगंठन 24 के कार्यकर्ताओं ने हेवल नदी के किनारे सफाई अभियान चलाया और नदी किनारे  बसी हुई बस्तियों में नेपाली समुदाय एवं अन्य लोगो  को सफाई के प्रति जागरूक किया और उन्हें नदी की महत्ता के बारे में बताया ।कि नदी के किनारे शौच‌ न करे शौच करने से नदी का पानी दुषित हो रहा है और दूषित पानी पीने से कई प्रकार की बीमारियां पैदा होने का खतरा पैदा होता है हमारे धर्म मे हर बस्तु जिसने हमको कुछ दिया है उसे पूजनीय माना जाता है हैवल नदी का  पानी पुरे चम्बा व पंतनगर में सप्लाई होता है संघठन के लोगो ने नदी किनारे बस्ती में नेपाली समुदाय के लोगो को जागरूक किया और बताया  ‌कि ज्यादा से ज्यादा लोग शौचालय का प्रयोग करें खुले में शौच न करें खुले में शौच करने से भी अनेक बिमारियां उत्पन होती है ताकि बीमारियां उतपन्न न हो ।साथ ही संघठन के लोगो हैवल नदी से  पम्पपिगं हो रहे पानी का  भी निरिझण किया। और उन्हें यहां पर काफी गन्दगी देखने को मिलीऔर बस्ती के लोगो को गन्दगी न करने की नसियत दी।

उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों में ब्लॉक प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख,कनिष्ठ प्रमुख और जिले के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की सपथ ली

चित्र
अपने पूर्व कार्यकाल के अधूरे काम इस कार्यकाल में पूरा करूंगी : बिनीता रावत उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों में आज ब्लॉक प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख,कनिष्ठ प्रमुख व जनपद के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की सपथ ली जिले के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। विकासखण्ड भटवाड़ी के सभागार में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत,ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत,कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार व ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई इस सपथ ग्रहण समारोह में  क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सपथ ग्रहण समारोह के दोहरान ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने सभगर में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता ब्लॉक का विकास करना है उन्होंने कहा कि "मेरे पूर्व कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए थे उनको प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा और यह तभी सम्भव है जब सभी क्षेत्र पंचायत एक जुट होकर सहयोग करेंगे भटवाड़ी विक...

बारातियों से भरी मैक्स गोरसाली द्वारी पाही मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त,9 लोग सवार थे एक कि मौके पर मौत 2 गम्भीर रूप से घायल

चित्र
लंबगांव(न्यू गांव ) से बारात से गोसाली लौट रहे थे बराती   उत्तरकाशी भटवाड़ी से गोरसाली द्वारी,पाही सम्पर्क मार्ग एक मैक्स गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त जिनसे 9 लोग सवार थे भटवाड़ी चौकी से पुलिस और   एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर चौकी प्रभारी एस आई बलूनी ने बताया कि उक्त गाड़ी लंबगांव (न्यू गांव) में बारात में गयी थी बारात से लौटते समय पाही गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे 9 लोग सवार थे एक की मौके पर ही मौत हो गयी 2 गम्भीर घायलों को 108 के माध्यम से उत्तरकाशी लाया जा रहा है बाकी 6 लोगो का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में किया जा रहा है। दुर्घटना के कारण का पता नही लग पाया है।

बर्फबारी से पर्यटन ब्यवसाहियों के चेहरे खिले,काफी तादाद में उत्तरकाशी और टिहरी पहुँच रहे पर्यटक शैलानी और जमकर उठा रहे हैं बर्फबारी का लुत्फ

चित्र
उत्तरकाशी और टिहरी जिले के ऊचाई वाले इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी उत्तरकाशी/टिहरी मुखवा गांव का नजारा उत्तरकाशी और टिहरी जिले के ऊचाई वाले क्षेत्रो में जमकर बर्फबारी  हुई है वही निचले इलाकों में शीत लहर चल रही है ठंडी बर्फिली हवाओ के प्रकोप से बचने के लिए निचले इलाकों में लोग आग और अलाव का सहारा ले रहे हैं। सुरकंडा मन्दिर का नजारा  उत्तरकाशी जिले के उपला टक्नोर के सुक्की,हर्षिल झाला औऱ टिहरी जिले के धनोल्टी,कद्दूखाल सुरकंडा मन्दिर के आसपास के इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई जिस कारण इन जगहों पर पर्यटन से जुड़े ब्यवसाहियों के चेहरे खिल गए हैं इन क्षेत्रो में पर्यटक बर्फबारी का आनन्द लेने पहुच रहे हैं और जमकर बर्फबारी का लुत्फ हठा रहे हैं। और जानकारों की माने तो किसानों के लिए भी इस बर्फबारी को बरदान माना जा रहा है

उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली सपथ,विकासखण्ड भटवाड़ी में सपथ ग्रहण के दौरान सभागार में प्रधान पति भी रहे मौजूद

चित्र
28 नवम्बर को जिले के सभी नवनिर्वाचित प्रधान लेंगे ग्राम सभा की बैठक उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों ने में आज सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की सपथ ली विकासखण्ड सभागार भटवाड़ी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की सपथ ली और 28 नवम्बर से सभी निर्वाचित सदस्य अपनी अपनी ग्राम सभाओं की पहली बैठक लेकर अपना पदभार ग्रहण करेंगे। विकासखण्ड सभागार में  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने गर्मजोशी के साथ सपथ ली नव निर्वाचित सदस्यों को खण्ड विकास अधिकारी अजयपाल चौहान ने सपथ दिलाई  और सभी ने अपनी ग्राम सभा में बेहतर काम करने का दावा किया अब देखने वाली बात यह होगी कि सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपनी अपनी ग्राम सभाओं में किस प्रकार का विकास करेंगे ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा फिलहाल सभी निर्वाचित सदस्यों में पहले दिन काफी जोश देखने को मिला वही दूसरी और सपथ ग्रहण के दौरान सभागार में पत्नी प्रधान के पति भी मौजूद दिखे  क्या पूरे पांच साल तक सब कुछ ऐसा ही चलता रहेगा ये तो समय ही बताएगा फिलहाल प्रधा...

अध्यापको ने अपनी बहू प्रतीक्षित पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर दिया धरना

चित्र
मांगे न माने जाने तक संघर्ष जारी रखेंगे शिक्षक उत्तरकाशी भटवाड़ी उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भटवाड़ी के द्वारा बीओ कार्यालय भटवाड़ी में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । जिसमें सभी शिक्षकों ने सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की और जलूस लेकर तहसील परिसर पहुचे और जल्द अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की तथा तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। विकासखण्ड मुख्यालय में अपनी बहू प्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर उप शिक्षाधिकारी कार्यालय भटवाड़ी में एक दिवसीय धरना दिया जिसमें शिक्षकों ने अपने भविष्य के प्रति चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि पेंशन सुविधा संविधान में वर्णित है और जो कर्मचारियों का अधिकार भी है सरकार द्वारा पेंशन योजना खत्म कर कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है रिटायरमेंट के पश्चात बनने वाली पेंशन बहुत न्यून है जिससे किसी ब्यक्ति और उसके परिवार का भरण पोषण होना असंभव है सभी शिक्षकों द्वारा मांगे न माने जाने तक संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी प्रदर्शनकारियों में जयबीर सिंह,दिनेश चौहान,शरद मेहर,बीरेंद्...

राइका ठांगधार में प्रावेदिक कार्यकर्ताओं ने दी कानूनी जानकारी,संविधान दिवस के अवसर पर लगाया शिविर

चित्र
छात्रों को बांटी कानूनी पुस्तके टिहरी  राजकीय इण्टर कालेज ठांगधार में  विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  के प्रावेदिक कार्यकर्ताओं  के द्वारा संविधान दिवस पर उपस्थित छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक कानूनी  जानकारी एवं कानूनी पुस्तके वितरित की गई और बताया कि 1949 को हमारा संविधान बना था। इसके जन्म दाता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर  है। छात्रों को मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया। जिसमें इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पी डबराल अध्यापक राजेश रमोला,प्रावेदिक कार्यकत्री गुड्डी रावत गीता चौहान व कविता रनावत  के अलावा विद्यालय स्टाफ। व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

27 को ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्य,29 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 1 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य लेंगे सपथ

चित्र
28 नवम्बर को होंगी ग्राम पंचायते प्रधानों के हवाले लेंगे पहली बैठक उत्तरकाशी   27 नवम्बर को जनपद के समस्त नव निर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सदस्य ग्राम पंचायत को विकास खण्ड कार्यालय में शपथ दिलायी जाएगी। वहीं 29 नवम्बर को नव निर्वाचित प्रमुख,उप प्रमुख,जेष्ठ/कनिष्ठ व सदस्य क्षेत्र पंचायतों को भी शपथ दिलायी जाएगी। तथा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों को 1 दिसम्बर को शपथ दिलायी जाएगी। जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट डा.आशीष चौहान ने बताया कि उपरोक्त तिथियों में समस्त नव निर्वाचित प्रधान,सदस्य ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जेष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों को अलग अलग तिथियों में शपथ दिलायी जाएगी। जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।  उन्होंने कहा कि शपथ होने के बाद शासन के निर्देशानुसार समस्त ग्राम प्रधानों की प्रथम बैठक 28 नवम्बर को होगी वहीं क्षेत्र पंचायत की 30नवम्बर को प्रथम बैठक होगी तथा जिला पंचायत की प्रथम बैठक 2 दिसम्बर को होनी हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं...

पुरोला में संविधान दिवस पर शिविर लगाकर किया जागरूक

चित्र
ग्रामीणों को जागरूक किया पुरोला तहसील पुरोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामा में आईएएस मनीष कुमार ने सबिधान के बारे में विस्वतार पूर्वक जानकारी देते हुए आम दिनचर्चा में वाहन ओवर लौड,मुक्ति,मनरेगा,स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और प्रावेदिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुनूनी पुस्तके वितरित की। इस अवसर पर प्रधान अंजना देवी,जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी दर्शन लाल,चन्द्रकला,बिष्णू सेमवाल,चुनी लाल,जय प्रकाश अमीत कुमार आदि मौजूद रहे

संविधान दिवस पर दिलाई डीएम उत्तरकाशी ने सपथ,2020 में बाबा साहब की जयंती को ब्यापक रूप से माया जाएगा : डा आशीष चौहान

चित्र
राष्ट्रीय स्तर पर बृहद रूप से मनाया जा रहा है संविधान दिवस उत्तरकाशी  कलक्ट्रेट परिसर में डीएम उत्तरकाशी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान की सपथ दिलाई  जिलाधिकारी डॉ चौहान चौहान ने भारत के संविधान की शपथ दिलाने के उपरांत संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए कहा कि संविधान दिवस राष्ट्रीय स्तर पर बृहद रूप से मनाया जा रहा है तथा जनपद में भी नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के बारे में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संविधान दिवस 14 अप्रैल 2020 तक भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक व्यापक रूप से मनाया जाएगा।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,चतर सिंह चौहान सहित अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद थे।  

पत्रकारों ने 42 रनों से रौंदा एल आइ यू की टीम को

चित्र
एल आई यू और पत्रकारों के बीच मैत्री मैच खेला गया उत्तरकाशी   -उत्तरकाशी एल आई यू और पत्रकार इलेवन के बीच मनेरा स्टेडियम में आज 20-20   क्रिकेट मैच में पत्रकार इलेवन ने एल आई यू की टीम को 42 रन से हराया  मनेरा स्टेडियम में हुए क्रिकेट  मैच में पत्रकार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाकर एल आई यू की टीम को 143 रनों लक्ष्य दिया वहीं खराब गेंदबाजी के कारण एल आई यू की टीम ने लगभग 58 रन अतिरिक्त दिए   एल आई यू की टीम ने शुरुवाती दौर में अच्छी बलेबाजी की लेकिन एल आई यू टीम के ज्यादातर बल्लेबाज क्रिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और लगातार बिकटों पतन होता रहा   और  100  रन पर एल आई यू उत्तरकाशी की टीम  आल आउट हो गई  एल आई यू की टीम को 42 रनों से करारी हार सामना करना पड़ा

रजत कुमाई औऱ आकाश सेमवाल का उत्तरकाशी पहुचने पर स्वागत,राष्ट्रीय कबड्डी में नेपाल में प्रतिभाग कर नेपाल से जीत हासिल कर जनपद लोटे ये खिलाड़ी

चित्र
कबड्डी में नेपाल फतह कर लोटे युवा खिलाड़ियों का स्वागत उत्तरकाशी   उत्तरकाशी व प्रदेश का नाम पूरे विश्व मे ऊंचा कर ,राष्ट्रीय कबड्डी टीम में प्रतिभाग करके आये  मतली गांव के रजत कुमाई व आकाश सेमवाल दो युवा खिलाड़ियों का अपने जनपद उत्तरकाशी पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया इन दोनों खिलाड़ियों ने नेपाल में प्रतिभाग कर  व नेपाल को हरा कर जनपद पहुचे तो जनपद में सुबह से लोग खड़े रहे और डोल दमाऊं फूल मालाओं के साथ सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों माला पहनाकर इन यूआ खिलाड़ियों का स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डुण्डा के ब्लाक प्रमुख श्शैलेंद्र कोहली ,जिला सोशलमीडिया प्रभारी भाजपा डॉ विजय बडोनी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिह बिष्ट ,वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रताप सिंह राणा,समस्त ग्रामसभा मातली वासी उपस्थित रहे

युवा महोतसब में दिखी टिहरी जिले की संस्कृति की झलकियां

चित्र
युवाओ के प्रोत्साहन के लिए ब्लाक स्तरीय युवा महोतसब का आयोजन टिहरी विकासखण्ड सभागार चम्बा में क्षेत्र के युवाओ के प्रोत्साहन के लिए युवा कल्याण विभाग के द्वारा युवा महोतसब का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण टिहरी जिले की संस्कृति की झलकियां  देखने को मिली कार्यक्रम में बतौर मुख्यथिति बलॉक प्रमुख शिवानी विष्ट ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आई हुई महिला मंगल दलों,युवक मंगलदल के लोगो ने प्रतिभाग किया जीआईसी चम्बा lकी छात्राओं ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति देकर दर्शको को मन्त्रमुग्ध किया महोतसब में जीआईसी  चम्बा की बालिकाओं ने लोकनृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में महिला मंगल धारकोट ने दुसरा स्थान प्राप्त किया।सयूल गांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में धारकोट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में दुग्ध संघ के अध्यक्ष जगदंबा वेलवाल खण्ड विकास अधिकारी,युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसाई,पूर्व प्रमुख आनंदी नेगी के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और युवाउपस्थित 

25 नवम्बर को जिला सभागार उत्तरकाशी में होगा शिकायत निवारण शिविर का आयोजन

चित्र
शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद : डीएम उत्तरकाशी  आगामी 25 नवम्बर सोमवार को प्रातः10 बजे से जिला सभागार में शिकायत निवारण शिविर आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील एवं जवाब देह प्रशासन सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं इस हेतु जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण तहसील एवं जनपद स्तर पर प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से कार्य समापन की अवधि तक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगामी सोमवार को जिला सभागार में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

चम्बा में बनेगा हाईटेक शौचालय विधायक धन सिंह नेगी ने किया शिलान्यास

चित्र
चम्बा कस्वे को सभी मूलभूत समस्याओं का होगा निराकरण :धन सिंह नेगी टिहरी विधायक धन सिंह नेगी के द्वारा आधुनिक हाईटेक शौचालय का शिलान्यास चम्बा के वार्ड नंबर 4 में किया गया। और साथ ही उन्होंने चम्बा कस्वे की मुलभूत समस्याओं से भी रूबरू हुए,जिसमें पार्किंग सुविधा, पानी की समस्या,मिनी‌ स्टेडियम व पार्क बनवाने का भी वादा किया। विधायक धन सिंह नेगी ने कहा चम्बा शहर को एक मॉडर्न कस्वे को तौर पर विकसित किया जायेगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष  सुमन रमोला के अलावा कस्वे के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लाखामण्डल में आईटीआई को खुलवाने के लिए प्रतिनिधिमंडल वन मंत्री से मिला जल्द आईटीआई खुलवाने की मांग की और मांग न मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी

चित्र
सरकार आईटीआई को बंद करने के आदेश को वापस ले : लाखामण्डल के ग्रामीण उत्तरकाशी लाखामण्डल जन कल्याण समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा और प्रधान सोनिया शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वन मंत्री हरक सिंह रावत से मिले और लाखामण्डल में बन्द हुए आईटीआई को तरकाल खुलवाने की मांग की । ज्ञात हो लाखामण्डल के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के युवाओं के हो रहे पलायन को देखते हुए लाखामण्डल में आईटीआई की मांग की और तत्कालीन सरकार ने इसको स्वीकार भी किया था भवन को बनवाने लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान दी थी ताकि इस क्षेत्र के युवाओं का पलायन न हो जिसकी  कशा सरकारी भवन में चल रही थी और वर्ष 2014 में लाखामण्डल में आईटीआई भवन के लिए पैसा भी स्वीकृत हुआ किन्तु वर्तमान सरकार के द्वारा अचानक आईटीआई को बन्द करने के आदेश निकाले जाने से  लाखामण्डल के लोगो का गुस्सा सातवे आसमा पर है। समाजिक कार्यकत्री बचना शर्मा और प्रधान सोनिया शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वन मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यालय में पहुचे और कार्यालय में वन मंत्री न होने पर मंत्री हरक सिंह रावत से दूरभाष पर बात की दूरभाष से वन मंत्री ह...

शुक्री गांव में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन,आसपास गांवों से 30 टीमों कर रही है प्रतिभाग

चित्र
नवीन कुड़ियाल व प्रधान कविता ने रिवन काटकर किया सेमि फाइनल मैच का उदघाटन   टिहरी :  प्रतापनगर विकासखण्ड के शुक्री गांव में  11 नवम्बर से क्रिकेट टूनामेंट सुभारम्भ हुआ  जिसमे आसपास के गांवों से 30 टीमें प्रतिभाग कर रही है। बचो में खेल भावना को विकसित करने के लिए शुक्री ग्राम समिति के द्वारा क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें आसपास गांव माजफ, सिलवालगांव, खरोली, रमोलगांव, देवल, झाखनी, प्रतापनगर, बानाली, भेलूंता, घांटी, पनसूत, कुरान, कुडियालगांव, मिस्सरवानगांव, जखवालगांव, लंबगांव आदि गांवो के युवा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। शनिवार को सेमि फाइनल मैच के बतौर मुख्यथिति नवीन कुड़ियाल और उनके साथ विशिष्ट अथिति सुरजीत विष्ट,राजेश रतूड़ी,जितेन्द्र कुड़ियाल,मदन मोहन ने मैदान में रिवन काटकर सेमि फाइनल मैच का उदघाटन किया नवीन कुड़ियाल के द्वारा अपनी स्व. बहिन शोभिता कुड़ियाल की स्मृति में शुक्री खेल समिति के खिलाड़ियों  को क्रिकेट ड्रेस और अन्य खेल सामग्री दी शुक्री गांव की ग्राम प्रधान सुश्री कविता कुड़ियाल ने मुख्यथिति और विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी खिल...

झूलता हुआ ट्रांसफार्मर दे रहा है दुर्घटना को न्योता बिभाग नही ले रहा कोई सूंघ ,खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ग्रामीणों को

चित्र
ट्रांसफार्मर न हटा तो करेगे आंदोलन उत्तरकाशी टिहरी।  ग्राम पंचायत जयकोट में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जिसके कारण किसी अनहोनी होने से इनकार नही किया जा सकता है इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग पास इस समस्या को लेकर  अवगत कराया है। लेकिन   विभाग ने अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं हटाया है । जय कोट में सड़क के किनारे मकान के बगल में उर्जा विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर के कारण वहां पर लोगो का  जीना मुहाल हो रखा है हर समय खतरे की आशंखा बनी रहती है  हो कभी कभी वहां पर लोगो को करंट के झटके भी महसूस होते है। ग्रामीण ताजवीरसिह नेगी कलम सिंह नेगी दुर्गा देवी आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत विभाग से की किन्तु विभाग के अधिकारियों के कानो में जु तक नही रेंग रहा है की है। लेकिन विभाग ने फिर भी ट्रांसफार्मर नहीं हटाया है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने  प्रशासन से जल्दी ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है। नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है।

गांव के क्षतिग्रथ मार्ग को ठीक न करने पर भड़के ग्रामीण रूकवाया आलवेदर रोड का काम

चित्र
क्षतिग्रथ मार्ग को जल्द ठीक न किया तो रुकवाएँगे आलवेदर रोड का काम टिहरी   ऋषिकेश नरेन्द्र नगर रॉड पर आल्बेडर रोड़ पर काम कर रही कम्पनी द्वारा पिछले 6,7 माहा पुर्व ध्वस्त किए गए पिपलेथ चौपां कुमाली उदखणडां वो कठिया का सम्पर्क मार्ग  को सड़क कटिंग के दौरान ध्वस्त किया गया था कितन्तु आज 6,7 माह होने पर भी सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के द्वारा उक्त मार्ग को नही बनवाया गया जिस कारण ग्रामीणों का गुस्सा सातवे आसमान पर है   आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने आज खाड़ी पहुंच कर कम्पनी का काम बंद करवाया।तब जाकर कम्पनी के लोग व वी आर ओ के जेई मौके पर पहुंचे। पिछले कई दिनों से लोगों में मार्ग निर्माण न होने सेआक्रोश व्याप्त है और  ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द क्षतिगतरथ मार्ग काम शुरू नहीं  करती है तो आगे गाँव के लोगों के द्वारा कम्पनी  कम्पनी का काम पुर्ण रुप से बंद करने की चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दी गई।

खाद्य करोबारियों को खाद्य सुरक्षा सम्बधी प्रशिक्षण दिया,सभी खाद्य कारोबारियों को ये पशिक्षण लेना अनिवार्य है : खाद्य सुरक्षा अधिकारी

चित्र
फूड सेप्टी डिसप्ले बोर्ड सभी खाद्य करोबारियों को दुकान में लगाना अनिवार्य उत्तरकाशी   भारतीय खाद्य सुरक्षा एंव मानक प्राधिकरण द्वारा खाद्य करोबारियों को खाद्य सुरक्षा सम्बधी प्रशिक्षण शुक्रवार को गढ़वाल विकास निगम में दिया गया , भारतीय खाद्य सुरक्षा एंव मानक प्राधिकरण द्वारा  नामित गुडगांव की संस्था द्वारा प्रशिक्षण में खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी मानकों , नियमों एंव स्वच्छता  , खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के नियम रि- यूज कुकिंग ऑयल एक बार से अधिक प्रयोग करने पर प्रतिबन्धित सम्बन्धी जानकारी  ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी0 सी0 जोशी द्वारा बताया गया कि सभी खाद्य कारोबरियों को यह प्रषिक्षण लेना अनिवार्य है फूड सेप्टी डिसप्ले बोर्ड सभी खाद्य करोबारियों को दुकान में लगाना अनिवार्य है  जिसमें ट्रेनिंग के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा द्वारा ट्रेनिंग प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा , यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को भी गढ़वाल विकास निगम में संचालित होगा ।      

भटवाड़ी में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में अपने हको को लेकर विचार विमर्श किया,अपनी बिभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन ,मांगे न माने जाने। पर आंदोलन की चेतावनी दी

चित्र
आंदोलनकारियों  ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को भेजा ज्ञापन उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा की अद्यक्षता चिंहित राज्य आंदोलन कारियो की बैठक हुई जिसमें आंदोलन कारियो से जुड़े विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और अपनी बिभिन्न मांगों के लेकर उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा।         तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को भटवाड़ी के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में राज्य आंदोलनकारी एकत्रित हुए और उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाप नारेबाजी की और ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी कि यदि आंदोलनकारियों की मांगों पर तत्काल कार्यवाही नही की जाती है तो दिसम्बर के पहले सप्ताह में जिला मुख्यालय में राज्य आंदोलनकारियों के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा यदि तब भी उनकी मांगों पर कोई। सुनवाई नही होती है तो आंदोलनकारियों के द्वारा आगामी विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा घेराव किया जाएगा राज्य आंदोलनकारियों की मांग है कि उनकी समान पेंशन 5000 रुपया की जाय और सभी आंदोलनकारियों का पेंशन पट्टा बनाया जाय,व राज्य आंदोलनकारियों के मृतक आश्रितों को भी पे...

अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से बौराड़ी चिकित्सालय में मरीज परेशान

जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन चालू होगी सीएमओ टिहरी  टिहरी जिला चिकित्सालय बौराड़ी में आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ो लोग इलाज के लिए आते है किंतु बिना अल्ट्रासाउंड मशीन के कारण टेस्ट करवाने ऋषिकेश या अन्य जगहों जाना पड़ रहा है टिहरी के जिला चिकित्सालय बोराडीं में अल्ट्रासाउंड मशीन सेवा बंद‌ हो चुकी है जिसका खामियाजा इस क्षेत्र के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने वाले मरीज बिना अल्ट्रासाउंड करवाये वापस जा‌ रहे हैं। वही जब इस बावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवती जंग पानी  को पूछा तो उन्होंने ने बताया कि विगत शाम को केन्द्रीय निरीक्षक टीम ने अस्पताल में निरीक्षण किया तो निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन के  दस्तावेज में कमी दिखी जिसके कारण अल्ट्रासाउंड मशीन ‌को सीज कर दिया ‌ है जल्द ही कमियों को दूर कर इस अल्ट्रासाउंड मशीन को पुनः चालू कर दिया जाएगा

मंत्री अरविंद पाण्डे ने खेल महा कुम्भ को सफल बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
खेल महा कुम्भ में प्रथम विजयेता को चौपहिया और प्रदेश स्तर पर 10 स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार में मिलेगा दुपहिया वाहन उत्तरकाशी   अरविंद पाण्डे मंत्री खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन के द्वारा जनपद में खेल महा कुम्भ 2019 को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों कोआवश्यक दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड में होना है। सभी जनपदों के खेल आयोजक अपने - अपने जिले में खेल प्रतिभागियों के लिए पेयजल , शौचालय , चिकित्सा व वाहन सम्बन्धित व्यवस्थाओं की बेहतर सेवाओं को दुरस्त रखे , ताकि खेल महाकुम्भ में किसी भी प्रतिभागी को परेशानियों का सामना न करने पड़े प्रतिभागी मानसिक रूप से मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वाले प्रतिभागियों को चौपहिया वाहन पुरूस्कार स्वरूप दिया जायेगा, जबकि प्रदेश स्तर पहले 10 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार स्वरूप बाईक प्रदान की जायेगी।  जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने विडियो कन्फेंस के पश्चात सभी सम्बन्धित अधिकारियों को...

तीन दिवसीय फ़िल्म महोत्सव का आगाज प0 नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर हुआ महोत्सव की शुरुआत

चित्र
कमांडर बीआरओ ने रिब्बन खोलकर फ़िल्म महोतसब का किया उदघाटन  उत्तरकाशी    गुरूवार को प्रेक्षागृह में बाल चित्र समिति सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सौजन्य से  बाल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कमांडर बीआरओ सुनील श्रीवास्तव, जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान एंव सहायक वितरण अधिकारी बाल चित्र समिति नई दिल्ली देवराज ने  14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित होनी वाली बाल फिल्म महोत्सव का षुभारम्भ रिबन खोल कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया । उन्होनें पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया  फिल्म महोत्सव में विभिन्न षिक्षण संस्थानों से आये छात्र- छात्राओं को दा गोल फिल्म दिखाई गयी ।    जिलाधिकारी डा0 श्री चौहान ने मुख्य अतिथि व बाल चित्र समिति भारत सरकार के प्रतिनिधि  देवराज का पुश्पगुच्छ व षॅाल भेंट कर स्वागत किया । जिलाधिकारी ने कहा कि  जिला मुख्यालय तथा जनपद के सभी ब्लाकों में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित होनी वाले बाल महोत्सव में दा गोल , पीटनी का साबुन , गोरू , छू लेगें आकाश, बाल फिल्म दिखाई जायेगी ...

कांग्रेसियों ने पंडित नेहरू को दी श्रद्धांजलि

चित्र
 प. नेहरू को योगदान को याद किया   उत्तरकाशी   "बाल दिवस" के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने  उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके देश के प्रति किये गए योगदान, कार्यों को याद किया और नेहरू जी के जन्म दिन पर उन्हें शृद्धाजंली अर्पित की। इस अवसर पर  पार्टी पदाधिकारियों ने उनके जीवन से जुड़े हुए संस्मरण को याद किया और उनके द्वारा कांग्रेस के गौरवमयी इतिहास के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष   जितेंद्र पंवार, प्रवक्ता,भूपेश कुड़ियाल,  अनुसूचित जाति के,बचन लाल घलवान,  कुशाल राणा, केदार असवाल, रुकम सिंह पंवार, टी0आर0 रमोला सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

डेड वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद भी मोटर मार्ग से महरूम है पोखरी गांव के लोग

चित्र
पोखरी गांव तक सड़क पहुचाना पहली प्राथमिकता : प्रधान प्रेमलता उत्तरकाशी   जिला मुख्यालय के नजदीक पोखरी गांव के लोग आज भी वर्षो से पैदल चलने को मजबूर है डेड वर्ष के लम्बे संघर्ष के बावजूद भी पोखरी गांव के लोगो की बात हुक्मरानों तक नही पहुंची। उलेखनीय हो पोखरी गांव के लोगो की गांव को जाने के लिए लंबे समय से मोटर मार्ग की मांग चल रही हैं जिसके लिए ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ वर्ष तक कलक्ट्रेट में धरना दिया था धरने को उठाने के लिए नेताओं ने चुनाव समाप्त होने के बाद गांव तक सड़क पहुंचाने के वादे तो किये थे किंतु उन वादों पर आजतक कोई अमल नही हुआ । पोखरी गांव की निर्विरोध ग्राम प्रधान प्रेमलता नेगी ने बताया कि गांव वालों की लम्बे समय से मोटर मार्ग बनवाने की मांग थी क्यो की गांव में पैदल चढ़ाई चढ़कर जाना पड़ता है कई बार प्रसूति महिला को लाते समय,बीमार आदमी को अस्पताल लाते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए पोखरी गांव को मोटर मार्ग की दरकार है कहने को तो ये गांव जिला मुख्यालय के नजदीक है किंतु मुख्यालय के नजदीक होने का कोई फायदा आजतक नही मिल पाया है प्रधान प्रेमलता का कहना है कि उ...

गंगा घाटी में जगह जगह पर स्वागत हुआ नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का

चित्र
शपथ ग्रहण से पूर्व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मा गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे मुखवा गांव   उत्तरकाशी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का गंगा घाटी में जगह जगह स्वागत हुआ  आपको बता दे जिला पंचायत चुनाव जीतने  के बाद दीपक बिजल्वाण मा गंगा के मायके मुखवा गाँव में दर्शन और। आशीर्वाद लेने पहुचे रास्ते मे जगह जगह पर गंगा घाटी के लोगो ने फूल मालाओं के साथ उनका भब्य स्वागत किया भटवाड़ी में ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी और क्षेप  अनुराधा रतूड़ी के साथ ग्राम सभा भटवाड़ी और बाजार में आये आसपास के गांवों से सैकड़ो ग्रामीणों ने फूलमाला के हार पेनाकर उनका स्वागत किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भी भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो का अभिबादन और धन्यवाद करते हुए आस्वस्थ किया और कहा वे जनता के विश्वाश पर खरे उतरेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष का रात्री प्रवास मुखवा में होगा । इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत,जिपस मनोज मिनान,मनोज राणा,प्रकाश सेमवाल के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

पृथक जनपद की मांग का जिन्न एक बार फिर निकला बाहर

चित्र
पृथक जनपद की मांग को लेकर यमुनोत्री से जन चेतना यात्रा हुई रवाना। उत्तरकाशी। पूर्व भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए रमेश पोखरियाल निशंक ने चार नए जनपद यमुनोत्री, डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार बनाने की घोषणा की थी,  तब घोषणा पर थोड़ी बहुत हलचल देखने को तो मिली थी परंतु निशंक के तख्ता पलट होने पर पृथक चार जनपदों का मामला ठंडे बस्ते में चले गया। बीच बीच मे पृथक जनपद की मांगें उठती रही धरने प्रदर्शन भी हुए परन्तु सरकारों के कानों तक आवाज नही पहुच पायी अब एक बार फिर पृथक जनपद का जिन्न फिर बाहर निकला है जिसके चलते इन चार जनपदों की मांग के लिए एक जन चेतना अभियान यात्रा बड़कोट से खरसाली को रवाना हुई जो नौगांव, पुरोला, मोरी, कोटद्वार, रानीखेत होते हुए डीडीहाट पहुचेगी। जन चेतना अभियान यात्रा में विशालमणि रतुड़ी, अब्बल सिंह कुमाई, रामानन्द डबराल, भरत सिंह चौहान सहित दर्जनों लोग हैं अभियान में शामिल हुुुये।

मुख्यमंत्री का पौड़ी में एक दिवसीय दौरा

चित्र
कई योजनाओं का किया लोकार्पण   सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने  अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में पौड़ी  में विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्यथिति भाग लिया  । रांसी हेलीपैड में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भा ज पा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर सहित अन्य  ने जनपद आगमन पर स्वागत किया।  

चम्बा थाने में स्थानीय लोगो एवं जन प्रतिनिधियों ने किया विभिन्न मुद्दों पर मंथन

चित्र
क्षेत्र मेंआपसी सामांजस्य से करे बुराइयों का निस्तारण चम्बा   रविबार को चम्बा थाने में मासिक सी ए जी की बैठक हुई जिसमें में विधिक सेवा से जुडे सदस्य,नगर क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र , ब्यापारी और जन प्रतिनिधियों ने शिरकत की जिसका मुख्य उद्देश्य वर्षों से लम्बित  राम जन्म भूमि, बाबरी मस्जिद के बारे में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद शहर में किसी प्रकार की राजनीति न हो  साथ ही नगर क्षेत्र में फैल गन्दगी, नाबालिक बच्चों द्वारा गाडी चलना ओभर स्पीड से गाडी चलाना, नशा उन्मूलन जैसे विषयों पर  विस्तृत चर्चा हुई।  बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी और कहा कि हम सब का दायित्व है कानून का पालन करना और क्षेत्र मे फैल रही बुराईयों और विकृतियों और समस्याओं का आपसी सहयोग और सामंजस्य से निस्तारण करना हम सब की जिमेदारी है । सामाजिक संगठन 24 के की तरफ से  विक्रम चौहान, विनोद डोभाल नगर पालिका परिषद के सभासद शक्ति जोशी, रघुवीर रावत, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय बहुगुणा ,हेवलवाणी रेडियो के संस्थापक राजेन्द्र नेगी आदि ने अपनी बात रखी जनप्रतिनिधी सम्मलित हुए और अप...