27 को ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्य,29 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 1 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य लेंगे सपथ
28 नवम्बर को होंगी ग्राम पंचायते प्रधानों के हवाले लेंगे पहली बैठक
उत्तरकाशी
27 नवम्बर को जनपद के समस्त नव निर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सदस्य ग्राम पंचायत को विकास खण्ड कार्यालय में शपथ दिलायी जाएगी। वहीं 29 नवम्बर को नव निर्वाचित प्रमुख,उप प्रमुख,जेष्ठ/कनिष्ठ व सदस्य क्षेत्र पंचायतों को भी शपथ दिलायी जाएगी। तथा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों को 1 दिसम्बर को शपथ दिलायी जाएगी। जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट डा.आशीष चौहान ने बताया कि उपरोक्त तिथियों में समस्त नव निर्वाचित प्रधान,सदस्य ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जेष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों को अलग अलग तिथियों में शपथ दिलायी जाएगी। जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
उन्होंने कहा कि शपथ होने के बाद शासन के निर्देशानुसार समस्त ग्राम प्रधानों की प्रथम बैठक 28 नवम्बर को होगी वहीं क्षेत्र पंचायत की 30नवम्बर को प्रथम बैठक होगी तथा जिला पंचायत की प्रथम बैठक 2 दिसम्बर को होनी हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं उप जिला मजिस्ट्रेटों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें