अध्यापको ने अपनी बहू प्रतीक्षित पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर दिया धरना
मांगे न माने जाने तक संघर्ष जारी रखेंगे शिक्षक
उत्तरकाशी
भटवाड़ी उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भटवाड़ी के द्वारा बीओ कार्यालय भटवाड़ी में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । जिसमें सभी शिक्षकों ने सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की और जलूस लेकर तहसील परिसर पहुचे और जल्द अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की तथा तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
विकासखण्ड मुख्यालय में अपनी बहू प्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर उप शिक्षाधिकारी कार्यालय भटवाड़ी में एक दिवसीय धरना दिया जिसमें शिक्षकों ने अपने भविष्य के प्रति चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि पेंशन सुविधा संविधान में वर्णित है और जो कर्मचारियों का अधिकार भी है सरकार द्वारा पेंशन योजना खत्म कर कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है रिटायरमेंट के पश्चात बनने वाली पेंशन बहुत न्यून है जिससे किसी ब्यक्ति और उसके परिवार का भरण पोषण होना असंभव है सभी शिक्षकों द्वारा मांगे न माने जाने तक संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी प्रदर्शनकारियों में जयबीर सिंह,दिनेश चौहान,शरद मेहर,बीरेंद्र विष्ट,नोबर कठैत, कमलेश रतूड़ी,माधव नौटियाल,सुषमा पंवार,विमला पंवार,डबल सिंह,मान सिंह,मनजीत रावत,यशपाल राणा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें