अपना काम ईमानदारी से करूंगी : शिबानी बिष्ट

चम्बा विकासखण्डों में 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली सपथ



टिहरी



आज टिहरी जिले के चम्बा ब्लाक में 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद वो गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने कहा कि वो अपने कार्य को ईमानदारी से करेंगी।व साथ ही क्षेत्र की जो भी समस्या होगी समय समय पर उनका भी निस्तारण किया जायेगा।साथ ही जेष्ठ प्रमुख सजंय मैठाणी ‌व कनिष्क प्रमुख बबिता डबराल ने भी शपथ ली


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार