बारातियों से भरी मैक्स गोरसाली द्वारी पाही मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त,9 लोग सवार थे एक कि मौके पर मौत 2 गम्भीर रूप से घायल

लंबगांव(न्यू गांव ) से बारात से गोसाली लौट रहे थे बराती


 

उत्तरकाशी


भटवाड़ी से गोरसाली द्वारी,पाही सम्पर्क मार्ग एक मैक्स गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त जिनसे 9 लोग सवार थे भटवाड़ी चौकी से पुलिस और


 

एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर चौकी प्रभारी एस आई बलूनी ने बताया कि उक्त गाड़ी लंबगांव (न्यू गांव) में बारात में गयी थी बारात से लौटते समय पाही गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे 9 लोग सवार थे एक की मौके पर ही मौत हो गयी 2 गम्भीर घायलों को 108 के माध्यम से उत्तरकाशी लाया जा रहा है बाकी 6 लोगो का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में किया जा रहा है। दुर्घटना के कारण का पता नही लग पाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार