चम्बा थाने में स्थानीय लोगो एवं जन प्रतिनिधियों ने किया विभिन्न मुद्दों पर मंथन

क्षेत्र मेंआपसी सामांजस्य से करे बुराइयों का निस्तारण


चम्बा  

रविबार को चम्बा थाने में मासिक सी ए जी की बैठक हुई जिसमें में विधिक सेवा से जुडे सदस्य,नगर क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र , ब्यापारी और जन प्रतिनिधियों ने शिरकत की जिसका मुख्य उद्देश्य वर्षों से लम्बित  राम जन्म भूमि, बाबरी मस्जिद के बारे में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद शहर में किसी प्रकार की राजनीति न हो  साथ ही नगर क्षेत्र में फैल गन्दगी, नाबालिक बच्चों द्वारा गाडी चलना ओभर स्पीड से गाडी चलाना, नशा उन्मूलन जैसे विषयों पर  विस्तृत चर्चा हुई। 


बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी और कहा कि हम सब का दायित्व है कानून का पालन करना और क्षेत्र मे फैल रही बुराईयों और विकृतियों और समस्याओं का आपसी सहयोग और सामंजस्य से निस्तारण करना हम सब की जिमेदारी है ।


सामाजिक संगठन 24 के की तरफ से  विक्रम चौहान, विनोद डोभाल नगर पालिका परिषद के सभासद शक्ति जोशी, रघुवीर रावत, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय बहुगुणा ,हेवलवाणी रेडियो के संस्थापक राजेन्द्र नेगी आदि ने अपनी बात रखी जनप्रतिनिधी सम्मलित हुए और अपनी बातें बैठक की अध्यक्षता  सीओ तोमर ने की बैठक में  थाना प्रभारी सुन्दर शर्मा ने विस्तृत रुप से कानून की जानकारी दी और सभी लोगो से क्षेत्र में जागरुकता फैलाने की अपील की ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार