गांव के क्षतिग्रथ मार्ग को ठीक न करने पर भड़के ग्रामीण रूकवाया आलवेदर रोड का काम

क्षतिग्रथ मार्ग को जल्द ठीक न किया तो रुकवाएँगे आलवेदर रोड का काम



टिहरी


 


ऋषिकेश नरेन्द्र नगर रॉड पर आल्बेडर रोड़ पर काम कर रही कम्पनी द्वारा पिछले 6,7 माहा पुर्व ध्वस्त किए गए पिपलेथ चौपां कुमाली उदखणडां वो कठिया का सम्पर्क मार्ग  को सड़क कटिंग के दौरान ध्वस्त किया गया था कितन्तु आज 6,7 माह होने पर भी सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के द्वारा उक्त मार्ग को नही बनवाया गया जिस कारण ग्रामीणों का गुस्सा सातवे आसमान पर है


 


आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने आज खाड़ी पहुंच कर कम्पनी का काम बंद करवाया।तब जाकर कम्पनी के लोग व वी आर ओ के जेई मौके पर पहुंचे। पिछले कई दिनों से लोगों में मार्ग निर्माण न होने सेआक्रोश व्याप्त है और  ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द क्षतिगतरथ मार्ग काम शुरू नहीं  करती है तो आगे गाँव के लोगों के द्वारा कम्पनी  कम्पनी का काम पुर्ण रुप से बंद करने की चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दी गई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार