हैवल नदी के किनारे गन्दा न करने को लेकर नेपाली समुदाय के लोगो में चलाया जागरूकता अभियान
संग़ठन 24 के कार्यकर्ताओं ने सफाई के प्रति किया जागरूक
टिहरी
सगंठन 24 के कार्यकर्ताओं ने हेवल नदी के किनारे सफाई अभियान चलाया और नदी किनारे बसी हुई बस्तियों में नेपाली समुदाय एवं अन्य लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया और उन्हें नदी की महत्ता के बारे में बताया ।कि नदी के किनारे शौच न करे शौच करने से नदी का पानी दुषित हो रहा है और दूषित पानी पीने से कई प्रकार की बीमारियां पैदा होने का खतरा पैदा होता है हमारे धर्म मे हर बस्तु जिसने हमको कुछ दिया है उसे पूजनीय माना जाता है हैवल नदी का पानी पुरे चम्बा व पंतनगर में सप्लाई होता है संघठन के लोगो ने नदी किनारे बस्ती में नेपाली समुदाय के लोगो को जागरूक किया और बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग शौचालय का प्रयोग करें खुले में शौच न करें खुले में शौच करने से भी अनेक बिमारियां उत्पन होती है ताकि बीमारियां उतपन्न न हो
।साथ ही संघठन के लोगो हैवल नदी से पम्पपिगं हो रहे पानी का भी निरिझण किया। और उन्हें यहां पर काफी गन्दगी देखने को मिलीऔर बस्ती के लोगो को गन्दगी न करने की नसियत दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें