लाखामण्डल में आईटीआई को खुलवाने के लिए प्रतिनिधिमंडल वन मंत्री से मिला जल्द आईटीआई खुलवाने की मांग की और मांग न मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी

सरकार आईटीआई को बंद करने के आदेश को वापस ले : लाखामण्डल के ग्रामीण



उत्तरकाशी



लाखामण्डल जन कल्याण समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा और प्रधान सोनिया शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वन मंत्री हरक सिंह रावत से मिले और लाखामण्डल में बन्द हुए आईटीआई को तरकाल खुलवाने की मांग की ।


ज्ञात हो लाखामण्डल के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के युवाओं के हो रहे पलायन को देखते हुए लाखामण्डल में आईटीआई की मांग की और तत्कालीन सरकार ने इसको स्वीकार भी किया था भवन को बनवाने लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान दी थी ताकि इस क्षेत्र के युवाओं का पलायन न हो जिसकी  कशा सरकारी भवन में चल रही थी और वर्ष 2014 में लाखामण्डल में आईटीआई भवन के लिए पैसा भी स्वीकृत हुआ किन्तु वर्तमान सरकार के द्वारा अचानक आईटीआई को बन्द करने के आदेश निकाले जाने से  लाखामण्डल के लोगो का गुस्सा सातवे आसमा पर है। समाजिक कार्यकत्री बचना शर्मा और प्रधान सोनिया शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वन मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यालय में पहुचे और कार्यालय में वन मंत्री न होने पर मंत्री हरक सिंह रावत से दूरभाष पर बात की दूरभाष से वन मंत्री हरक सिंह रावत ने ग्रामीणों को मामले को गम्भीरता से लेने का भरोषा दिलाया और ज्ञापन कार्यालय प्रतिनिधि को देने को कहा ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सरकार के द्वारा बन्द करने के आदेश को वापस नही लिया जाता है तो क्षेत के ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा  ज्ञापन देने वालो में प्रधान सोनिया शर्मा,बॉबी पंवार,घनश्याम विजय,ओमप्रकाश आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार