पत्रकारों ने 42 रनों से रौंदा एल आइ यू की टीम को

एल आई यू और पत्रकारों के बीच मैत्री मैच खेला गया


उत्तरकाशी

 

-उत्तरकाशी एल आई यू और पत्रकार इलेवन के बीच मनेरा स्टेडियम में आज 20-20   क्रिकेट मैच में पत्रकार इलेवन ने एल आई यू की टीम को 42 रन से हराया 

मनेरा स्टेडियम में हुए क्रिकेट  मैच में पत्रकार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाकर एल आई यू की टीम को 143 रनों लक्ष्य दिया वहीं खराब गेंदबाजी के कारण एल आई यू की टीम ने लगभग 58 रन अतिरिक्त दिए 

 एल आई यू की टीम ने शुरुवाती दौर में अच्छी बलेबाजी की लेकिन एल आई यू टीम के ज्यादातर बल्लेबाज क्रिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और लगातार बिकटों पतन होता रहा   और  100  रन पर एल आई यू उत्तरकाशी की टीम  आल आउट हो गई  एल आई यू की टीम को 42 रनों से करारी हार सामना करना पड़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार