पृथक जनपद की मांग का जिन्न एक बार फिर निकला बाहर
पृथक जनपद की मांग को लेकर यमुनोत्री से जन चेतना यात्रा हुई रवाना।
उत्तरकाशी। पूर्व भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए रमेश पोखरियाल निशंक ने चार नए जनपद यमुनोत्री, डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार बनाने की घोषणा की थी, तब घोषणा पर थोड़ी बहुत हलचल देखने को तो मिली थी परंतु निशंक के तख्ता पलट होने पर पृथक चार जनपदों का मामला ठंडे बस्ते में चले गया।
बीच बीच मे पृथक जनपद की मांगें उठती रही धरने प्रदर्शन भी हुए परन्तु सरकारों के कानों तक आवाज नही पहुच पायी अब एक बार फिर पृथक जनपद का जिन्न फिर बाहर निकला है जिसके चलते इन चार जनपदों की मांग के लिए एक जन चेतना अभियान यात्रा बड़कोट से खरसाली को रवाना हुई जो नौगांव, पुरोला, मोरी, कोटद्वार, रानीखेत होते हुए डीडीहाट पहुचेगी। जन चेतना अभियान यात्रा में विशालमणि रतुड़ी, अब्बल सिंह कुमाई, रामानन्द डबराल, भरत सिंह चौहान सहित दर्जनों लोग हैं अभियान में शामिल हुुुये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें