पुरोला में संविधान दिवस पर शिविर लगाकर किया जागरूक
ग्रामीणों को जागरूक किया
पुरोला
तहसील पुरोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामा में आईएएस मनीष कुमार ने सबिधान के बारे में विस्वतार पूर्वक जानकारी देते हुए आम दिनचर्चा में वाहन ओवर लौड,मुक्ति,मनरेगा,स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और प्रावेदिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुनूनी पुस्तके वितरित की। इस अवसर पर प्रधान अंजना देवी,जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी दर्शन लाल,चन्द्रकला,बिष्णू सेमवाल,चुनी लाल,जय प्रकाश अमीत कुमार आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें