राइका ठांगधार में प्रावेदिक कार्यकर्ताओं ने दी कानूनी जानकारी,संविधान दिवस के अवसर पर लगाया शिविर
छात्रों को बांटी कानूनी पुस्तके
टिहरी
राजकीय इण्टर कालेज ठांगधार में विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के प्रावेदिक कार्यकर्ताओं के द्वारा संविधान दिवस पर उपस्थित छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक कानूनी जानकारी एवं कानूनी पुस्तके वितरित की गई और बताया कि 1949 को हमारा संविधान बना था। इसके जन्म दाता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर है। छात्रों को मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया। जिसमें इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पी डबराल अध्यापक राजेश रमोला,प्रावेदिक कार्यकत्री गुड्डी रावत गीता चौहान व कविता रनावत के अलावा विद्यालय स्टाफ। व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें