रजत कुमाई औऱ आकाश सेमवाल का उत्तरकाशी पहुचने पर स्वागत,राष्ट्रीय कबड्डी में नेपाल में प्रतिभाग कर नेपाल से जीत हासिल कर जनपद लोटे ये खिलाड़ी

कबड्डी में नेपाल फतह कर लोटे युवा खिलाड़ियों का स्वागत


उत्तरकाशी

 

उत्तरकाशी व प्रदेश का नाम पूरे विश्व मे ऊंचा कर ,राष्ट्रीय कबड्डी टीम में प्रतिभाग करके आये  मतली गांव के रजत कुमाई व आकाश सेमवाल दो युवा खिलाड़ियों का अपने जनपद उत्तरकाशी पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया

इन दोनों खिलाड़ियों ने नेपाल में प्रतिभाग कर  व नेपाल को हरा कर जनपद पहुचे तो जनपद में सुबह से लोग खड़े रहे और डोल दमाऊं फूल मालाओं के साथ सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों माला पहनाकर इन यूआ खिलाड़ियों का स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डुण्डा के ब्लाक प्रमुख श्शैलेंद्र कोहली ,जिला सोशलमीडिया प्रभारी भाजपा डॉ विजय बडोनी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिह बिष्ट ,वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रताप सिंह राणा,समस्त ग्रामसभा मातली वासी उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार