शुक्री गांव में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन,आसपास गांवों से 30 टीमों कर रही है प्रतिभाग
नवीन कुड़ियाल व प्रधान कविता ने रिवन काटकर किया सेमि फाइनल मैच का उदघाटन
टिहरी : प्रतापनगर विकासखण्ड के शुक्री गांव में 11 नवम्बर से क्रिकेट टूनामेंट सुभारम्भ हुआ जिसमे आसपास के गांवों से 30 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
बचो में खेल भावना को विकसित करने के लिए शुक्री ग्राम समिति के द्वारा क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें आसपास गांव माजफ, सिलवालगांव, खरोली, रमोलगांव, देवल, झाखनी, प्रतापनगर, बानाली, भेलूंता, घांटी, पनसूत, कुरान, कुडियालगांव, मिस्सरवानगांव, जखवालगांव, लंबगांव आदि गांवो के युवा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। शनिवार को सेमि फाइनल मैच के बतौर मुख्यथिति नवीन कुड़ियाल और उनके साथ विशिष्ट अथिति सुरजीत विष्ट,राजेश रतूड़ी,जितेन्द्र कुड़ियाल,मदन मोहन ने मैदान में रिवन काटकर सेमि फाइनल मैच का उदघाटन किया नवीन कुड़ियाल के द्वारा अपनी स्व. बहिन शोभिता कुड़ियाल की स्मृति में शुक्री खेल समिति के खिलाड़ियों को क्रिकेट ड्रेस और अन्य खेल सामग्री दी शुक्री गांव की ग्राम प्रधान सुश्री कविता कुड़ियाल ने मुख्यथिति और विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सोदन कुड़ियाल
खेल समिति अध्यक्ष उपेंद्र कुड़ियाल , अनुसुया कुड़ियाल, ललित मोहन कुड़ियाल, रामकुमार सेमवाल, सुरेंद्र कुकरेती, परीपूर्णानंद कुड़ियाल लोकेंद्र सेमवाल, स्वास्तिक कुडियाल के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें