उत्तराखंड सरकार गंगोत्री,यमनौत्री मंदिर श्राईन बोर्ड बनाकर गीध दृष्ठि न डाले : शांति भाई "मानस प्रेमी"
कथा वक्ता शांति भाई उतरे पंडा समाज के समर्थन में
उत्तरकाशी
उत्तराखंड सरकार के द्वारा चारो धामो में श्राईन बोर्ड बनाए जाने के विरोध में अब उत्तरकाशी के कथा वक्ता और अखिल भारतीय सनातन दिब्य सदभाव मण्डल के संस्थापक शांति भाई "मानस प्रेमी" भी गंगोत्री,यमनौत्री के पंडा समाज के समर्थन में उतर गए हैं उनका कहना है कि अखिल भारतीय सनातन दिव्य सद्भभाव मण्डल उत्तराखंड सरकार के द्वारा यमनौत्री और गंगोत्री श्राईन बोर्ड बनाये जाने के इस निर्णय की घोर निन्दा करता है उनका कहना है सरकार पहले अन्य धर्मों के धार्मिक स्थलों जो उत्तराखंड में स्थित दरगाह मस्जिद गुरुद्वारौं,गिरजाघरों का श्राईन बोर्ड पहले बनायें इन जगहों पर आमदनी गंगोत्री यमनौत्री से अच्छी है गंगोत्री और यमनौत्री धाम मन्दिरो में नही बल्कि मठो में आते है जिसकी रेखदेख सदियों से यहां के पंडा समाज ने की है और कई आतताइयों से इन मठो की रक्षा की है सरकार चारधामों पर अपनी गीध दृष्टि ना डाले सरका
रावल समाज का सदियो से अपना अस्तित्व है हो सके तो सरकार को बद्ररी विशाल धाम की पूजा अर्चना करने के लिए रावल वहीं का स्थानीय पंडा समाज से ही चयन करे जिससे यहां के पंडा समाज का हक हकूक बरक़रार रहे हमारे यह तीर्थ हमारे गोरव है इनमे सरकार की मनमानी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी इसके लिए शांति भाई "मानस प्रेमी" का पंडा समाज के आंदोलन का समर्थन है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें