उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों में ब्लॉक प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख,कनिष्ठ प्रमुख और जिले के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की सपथ ली
अपने पूर्व कार्यकाल के अधूरे काम इस कार्यकाल में पूरा करूंगी : बिनीता रावत
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों में आज ब्लॉक प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख,कनिष्ठ प्रमुख व जनपद के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की सपथ ली जिले के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
विकासखण्ड भटवाड़ी के सभागार में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत,ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत,कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार व ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई इस सपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
सपथ ग्रहण समारोह के दोहरान ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने सभगर में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता ब्लॉक का विकास करना है उन्होंने कहा कि "मेरे पूर्व कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए थे उनको प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा और यह तभी सम्भव है जब सभी क्षेत्र पंचायत एक जुट होकर सहयोग करेंगे भटवाड़ी विकासखण्ड कई मायनों में पिछड़ा हुआ है और आएदिन आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील है आपदाओं से निपटने के लिए विकासखण्ड में एक ठोस रणनीति के तहत हम सब मिलकर के खाका तैयार करेंगे जिससे आने वाली आपदाओं से क्षेत्र की जनता को बचाया जा सके",ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत ने अपने सम्बोधन मै भटवाड़ी विकासखण्ड के लिए स्वास्थ्य,शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का भरोषा दिलाया और विकासखण्ड के लोगो की कृषि में रूची को देखते हुए नई तकनीकी से काम कर यहां के लोगो की आर्थिकी को मजबूत करने को कहा।
सपथ ग्रहण समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंदन पवार ने सभी सदस्यों को आगामी सदन चलाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी समारोह के मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अजयपाल चौहान,दुग्ध संघ अध्यक्ष,सुरेंद्र नौटियाल,भाजपा नेता जगमोहन रावत,भागेशर सेमवाल,विक्रम सिंह,कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार,क्षेप प्रभाकर जोशी,सुमित सेमवाल,कुशाल सिंह,रमेश भट्ट,अनोज सिंह,अनुराधा रतूड़ी,बबितादेवी,पिंकी राणा,तनुजा नेगी,राखी,अनिता नीलम आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें