युवा महोतसब में दिखी टिहरी जिले की संस्कृति की झलकियां
युवाओ के प्रोत्साहन के लिए ब्लाक स्तरीय युवा महोतसब का आयोजन
टिहरी
विकासखण्ड सभागार चम्बा में क्षेत्र के युवाओ के प्रोत्साहन के लिए युवा कल्याण विभाग के द्वारा युवा महोतसब का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण टिहरी जिले की संस्कृति की झलकियां देखने को मिली
कार्यक्रम में बतौर मुख्यथिति बलॉक प्रमुख शिवानी विष्ट ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आई हुई महिला मंगल दलों,युवक मंगलदल के लोगो ने प्रतिभाग किया जीआईसी चम्बा lकी छात्राओं ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति देकर दर्शको को मन्त्रमुग्ध किया महोतसब में जीआईसी चम्बा की बालिकाओं ने लोकनृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में महिला मंगल धारकोट ने दुसरा स्थान प्राप्त किया।सयूल गांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में धारकोट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में दुग्ध संघ के अध्यक्ष जगदंबा वेलवाल खण्ड विकास अधिकारी,युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसाई,पूर्व प्रमुख आनंदी नेगी के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और युवाउपस्थित
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें