सुनील रावत के ब्लॉक महासचिव चुने जाने पर भटवाड़ी क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर
उत्तरकाशी देर में ही सही आखिर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सुनील रावत का क्षेत्र के प्रति संघर्ष नज़र आ ही गया और ब्लॉक कांग्रेस का महासचिव बना दिया । इससे पहले सुनील रावत टिहरी लोक सभा के महासचिव रह चुके है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महासचिव आईटी विभाग,जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस रह चुके है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के कई आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई है जैसे लोहारीनाग पाला का आंदोलन हो या पत्रकारों के द्वारा उठाया गया भटवाड़ी की तहसील का मुद्दा हो तमाम मुद्दों को मजबूती से उठाने में हमेशा खड़े रहै सुनील रावत ने बताया कि इन सभी आंदोलनों के पीछे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की प्रेरणा रही है उन्होंने हमेशा हर आंदोलन में मजबूती से साथ में खड़ा रहकर प्रोत्साहित किया उन्होंने पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो भफोशा मुझपर जताया है ।मैं पूरी लगल के साथ पार्टी हितों के लिए क्षेत्र में काम करूंगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाऊंगा। सुनील रावत के महासचिव बनने से भटवाड़ी क्षेत्र के युवाओं ने भी पार्टी...