संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुनील रावत के ब्लॉक महासचिव चुने जाने पर भटवाड़ी क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर

चित्र
उत्तरकाशी देर में ही सही आखिर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सुनील रावत का क्षेत्र के प्रति संघर्ष  नज़र आ ही गया और ब्लॉक कांग्रेस का महासचिव बना दिया । इससे पहले सुनील रावत टिहरी लोक सभा के महासचिव रह चुके है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महासचिव आईटी विभाग,जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस रह चुके है।  इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के कई आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई है  जैसे लोहारीनाग पाला का आंदोलन हो या पत्रकारों के द्वारा उठाया गया भटवाड़ी की तहसील का मुद्दा हो तमाम मुद्दों को मजबूती से उठाने में हमेशा खड़े रहै  सुनील रावत ने बताया कि इन  सभी आंदोलनों के पीछे पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण की प्रेरणा रही है उन्होंने हमेशा हर आंदोलन में मजबूती से साथ में खड़ा रहकर प्रोत्साहित किया उन्होंने पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो भफोशा मुझपर जताया है ।मैं पूरी लगल के साथ पार्टी हितों के लिए क्षेत्र में काम करूंगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाऊंगा। सुनील रावत के महासचिव बनने से भटवाड़ी क्षेत्र के युवाओं ने भी पार्टी...

गीत,कविता और विचार गोष्ठी के माध्यम से एक दूसरे को नए साल की बधाई दी

चित्र
टिहरी टिहरी जिले के चम्बा में कुछ सामाजिक विचारधारको ने पुराने वर्ष को विदाई देते हुए नववर्ष के आगमन पर मिलन व विचार गोष्ठी कर एक दुजे को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस गोष्ठी में शहर व आस पास के गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए।अनेक लोगों ने नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए    इस गोष्ठी में सभी ने नववर्ष को एक नए और अलग ढंग से मनाने का फैसला किया जो हमेशा के लिए यादगार बन जाय।  गीत कविताओं और वैचारिक बधाईयों के द्वारा सभी के लिए मंगल कामना की इस शुभ अवसर पर प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरणविद् धूम सिंह नेगी ‌विजय सिंह जड़धारी  सांब सिंह सजवाणं वकील वीना सजवाणं   रघुभाई जडंधारी चम्बा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष  सुरज राणा  संगठन 24 के अध्यक्ष पदम गुसाईं नगर पालिका सभासद शक्ति जौशी  राजेंद्र नेगी बबुरमोला रवि गुसाईं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य र्दवियान सिंह सजवाणं व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

पांच गांव के प्रसिद्ध समेश्वर देवता की अगुवाई में होती है पांडव पशुवाओं के अस्त्र शस्त्रों की पूजा अर्चना

चित्र
उत्तरकाशी ग्राम पंचायत भटवाड़ी में सोमवार से पांडव लीला की सुरुआत हो गयी है यह पांडव लीला 5 दिनों तक चलेगी उक्त जानकारी भटवाड़ी गांव के मालगुजार भगवती प्रसाद नौटियाल ने दी। आपको बता दे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भटवाड़ी गांव में सोमवार को पांडव पशुवाओं के अस्त्र शास्त्रों को पांच गांव के देवता समेश्वर देवता की अगुवाई में गांव के मुख्य चौक की थाती पर निकालकर  उनकी विधिविधान से पूजा अर्चना कर पांडव के मानव पशुवाओं के द्वारा पांडव नृत्य कर सुरुआत की गयीं पांच दिनों तक  चलने वाले पांडव नृत्य में पांडव पशुवाओं के द्वारा गांव की सुख समृद्धि और सुरखसा के लिए गांव के चारो ओर घेरा दिया जाता है ताकि गांव के अन्दर किसी भूत,प्रेत,ऊपरी हवाओं का साया न पड़े। जिस कारण ग्रामीणों में पांडव लीला के प्रति काफी श्रद्धा और भाव आज भी देखने को मिल रहा है पांडव नृत्य को देखने पहुच रहे हैं भारी संख्या में लोग।

डेयरी विकास के उद्देश्यों को लेकर महिलाओं को किया प्रोत्साहित

चित्र
देहरादून देवप्रयाग विकासखण्ड में डेयरी विकास के उद्देषग को लेकर  देवप्रयाग की ग्राम पंचायत कोलाकांडी मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गाव के पॉच स्वयं सहायता समूह को पशु पालन एंव डेरी विकास उद्देश्य को लेकर पीएनबी जामणीखाल से बैक सीसीएल बनवाई गयी । जिससे की सदस्य अपने लिए अच्छी नस्ल की दुधारू गाय/भैस खरीद सके  ताकि डेरी संचालन का कार्य अच्छे तरह से चले और ग्रामीणों की आर्थिकी  बढ़ सके   इस मौके पर विकास खंड देवप्रयाग सेपीआरपी कुंदन कुमार,क्षेत्रीय समन्वयक दिव्या बिस्ट पीएनबी के शाखा प्रबंधकके अलावा ग्राम प्रधान सोहन सिह भण्डारी आदि मौजूद रहे।

31 दिसम्बर को रात्रि की पार्टी में शराब नही दूध मिलेगा युवाओ को इस अनोखी पहल की सभी समाज सेवियों ने की सराहना

चित्र
उत्तरकाशी पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाड़ा के द्वारा आगामी 31 दिसम्बर को नए साल की पार्टी करने वालो के लिए नशा मुक्ति का संदेश देते हुए 31 दिसम्बर की रात को शराब की जगह  दूध पिलाकर नए साल की शुरुआत करने की अनोखी पहल को उत्तरकाशी जिले के सभी समाज सेवी और महिलाओं ने सराहना की है। सस्था के प्रबन्धक अजय बडोला ने बताया कि नए साल की खुशी में आज के समय युवा 31 दिसम्बर की रात को शराब,भांग,गाँजा और अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर नए साल की खुशी मनाता है जो कि गलत है हमारे हिन्दू समाज में इन मादक पदार्थो का सेवन गलत माना गया है सस्था के द्वारा 31 दिसम्बर की रात्री को युवाओं के लिए दूध की ब्यवस्था की गयी है ताकि दूध पीकर युवाओं का तन और मन स्वास्थ्य हो। पहल करने वालो में  सुरेन्द्र पवार अरजुन चनदोक अशोक कुमार सोनी,मानसिह गुसाईं,दीपक नोटियाल आदि लोग रहेंगे।

स्टाफ नर्स और महिला चिकित्सक के अभाव में गर्भवती महिलाओं को प्रसुति के लिए जाना पड़ता है जिला अस्पताल में ,जिस कारण क्षेत्र के लोगो को होती है काफी दिक्कते,आम जनता की सुध लेने वाला कोई नही?

चित्र
उत्तरकाशी सरकार भले ही किसी भी दल की रही हो सभी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात की है धरातल पर कुछ और ही दिखाई देता है जिसका ज्वलन्त उदाहरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी को देखकर अंदाजा  लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सेवाएं कितनी बदहाल है। यहां पर विगत कई वर्षों  से महिला चिकित्सक और स्टाफ नर्स के पद रिक्त चल रहे है जिस कारण क्षेत्र के लोगो को को काफी कठिनाई हो रही है क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसुति के वक्त जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर किया जाता है पीएचसी प्रभारी डा0 कुलबीर राणा ने बताया कि पीएचसी भटवाड़ी में कई बार ओपीडी इतनी ज्यादा हो जाती है जिस कारण यहां तैनात चिकित्सकों पर अतिरिक्त भार बढ़ जाता है उन्होंने बताया कि हमारी हर सम्भव यह कोशिश होती है कि प्रसव पीएचसी में ही करवाया जाए किन्तु महिला चिकित्सक और स्टाफ नर्स के न होने के कारण गम्भीर परिस्थितियों में  गर्भवती महिलाओं को कई बार जिला अस्पताल के लिए रेफर करना पड़ता है 

राजधानी में राजनीतिक पार्टियों की रैलियों ने बढ़ाई आम राहगीरों की मुश्किलें,रैलियों के दौरान घण्टो जाम में फंसा रहना पड़ता है,जिससे होती है परेशानी

देहरादून राजधानी देहरादून मे आये दिन रैलियों के आयोजन होने से सड़कों पर जाम  लगना अब आम बात हो गया है जिस कारण आम जनजीवन बेहाल हो रहा है राजधानी में आये दिन किसी न किसी पार्टी का कुछ न कुछ आयोजन लगा ही रहता हैं और रैलियों में भारी दलबल के साथ  में लोग शामिल रहते है अब शासन को सुरक्षा की दृष्टि से यातायात के लिए अलग दिशा निर्देश होते है जो की सही भी है परंतु दिक्कत  वहां पर शुरू होती हैं जब 20 मिनट के रास्ते मे 2 घंटे वाहन को जाम में फंसे रहने के दौरान लग जाते है उससे बुरी स्थिति तब होती है जब कि कोई बिमार व्यक्ति यदि  इस जाम मे फंस जाये कोई सडक खुली नहीं मिलेगी जहाँ से उसे निकला जा  सके।एक और जहाँ 28 दिसम्बर को कॉग्रेस ने स्थापना दिवस पर भीड़ इकट्ठी की वही भाजपा भी कहां पीछे रहती भाजपा ने भी 29 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बिशाल रैली का आयोजन कर डाला दोनो ही दिन राजधानी की सड़कों पर जाम लगा रहा लेकिन पार्टियों को जनता की परेशानी से क्या वास्ता दोनो ही पार्टियां अपनी अपनी रैलियों के सफल होने से खुश है चाहे उस दौरान राजधानी में जनता कितनी परेशान रही ह...

डा0 धन सिंह रावत ने नागरिक उड्डयन विभाग को दिए निर्देश ,पौड़ी जनपद, पाबो, थैलीसैंण और श्रीनगर में हेलीपैड निर्माण का प्रस्ताव जल्द दें।

चित्र
देहरादून/ पौड़ी                                                             प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिया की पौड़ी जनपद, पाबो, थैलीसैंण और श्रीनगर में हेलीपैड निर्माण का प्रस्ताव जल्द दें। उन्होंने कहा कि लोनिवि, राजस्व विभाग एवं उड्डयन विभाग की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में उक्त प्रस्ताव को रखें।   श्रीनगर एवं आस-पास के क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सम्बन्धित सड़कें जल्द पूर्ण कर लें एवं वन भूमि हस्तान्तरण के कार्य प्राथमिकता के आधार पर लें। डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर स्थित लोक निर्माण विभाग की  55 किलोमीटर सड़क एवं बाईपास की सड़क की डी.पी.आर. प्रस्तुत करें एवं टेण्डर प्रक्र...

ऋषिकेश से गजा आते समय टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त,एक की मोके पर मौत

टिहरी   ऋषिकेश से गजा आते समय टैक्सी संख्या यूं. के.07 टीसी 2395 सड़क पाला‌ ग्रस्त होने के कारण आज सुबह दुर्घटना ग्रस्त हो गई।गजा से एक किलोमीटर दूर  ऋषिकेश रोड पर टैक्सी सड़क पर पाला होने के कारण आज सुबह ऋषिकेश से गजा आते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें सुनिल सकलानी सुपुत्र आर पी सकलानी 13 वेस्ट दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मदन सिंह पुत्र शूलवीर सिंह उम्र 32 वर्ष फलहारी; प्रितम सिंह पुत्र राजेश सिंह 15 वर्ष आदवाणी श्रीमती सावित्री देवी पत्नी देवेन्द्र प्रसाद उम्र 40 निवासी  बैरोला घायल हैं । घायलों को 108 की मदद  से सुमन चिकित्सालय नरेन्द्र नगर रेफर किया गया है। जहां पर मात्र शिशु कल्याण केन्द्र की प्रभारी  ने प्राथमिक उपचार किया गजा के स्थानीय  लोगों ने मदद की घायलों को मौके पर रेस्क्यू किया प्रसाशन की तरफ से तहसीलदार गजा मौके पर मौजूद रहे। राजस्व उपनिरीक्षक गजा व होमगार्डों व स्थानिया लोगों की मदद से खाई से सभी घायलों को निकाला गया। जनविकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन व आमजनता बह...

11.35 ग्राम स्मेक के साथ चम्बा पुलिस ने जडधार  गांव तिराह नागणी के पास एक ब्यक्ति को दबोचा

चित्र
टिहरी चम्बा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान एवं नशा रोकथाम तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाएं जा रहे अभियान के दौरान चम्बा के उपनिरीक्षक विकास शुक्ला,अनिल कुमार तथा सी आई यू टिहरी के एस आई विक्रम विष्ट, एचसीपी योगेन्द्र द्वारा की गई संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की संयुक्त चैकिंग के दौरान  जडधार  गांव तिराह नागणी के पास अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार उर्फ ध्रुव पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट भटवाड़ा पट्टी नैलचामी घनसाली टिहरी गढ़वाल हाल एफ ब्लॉक नई टिहरी उम्र 24 वर्ष के कब्जे से अवैध 11.35 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रोनिक मोबाइलनुमा तराजू बरामद होने पर मुकदमा अपराध संख्या 38/19 धारा 8/21‌ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । अभियुक्त  को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

एनसीसी बचाओ संघर्ष समिति का धरना 172वे दिन भी जारी रहा,सरकार का रुख कठोर,देवप्रयाग की जनता की जनता का विरोध का रूख कायम

चित्र
टिहरी  विकास खण्ड देवप्रयाग मे एनसीसी स्थानांतरित किये जाने के विरोध मे 172 दिन बाद भी क्रमिक अनशन जारी रहा। एनसीसी बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन को172दिन हो गये है किन्तु वर्तमान सरकार की और से इस सम्बंध में कोई भी सकारात्मक रुख इस आंदोलन के प्रति नहीं दिखाई दे रहा वहीं वर्तमान पंचायत जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोग भी अपनी मांग पर अडिग हैं स्थानीय लोगों का स्पष्ट शब्दों में कहना है कि देश की पांचवीं एनसीसी आकादमी की घोषणा पूर्व  वर्ती सरकार श्री कोट माल्डा देवप्रयाग टिहरी जिले  के लिये कर चुकी थी किन्तु वर्तमान सरकार द्वारा इस आकादमी को पौडी़ जनपद में स्थानांतरित करके देवप्रयाग क्षेत्र की जनता के  साथ भेदभाव किया जा रहा है  जो कि क्षेत्र की जनता को बर्दाश्त नहीं है क्षेत्रीय जनता आंदोलनरत है जब तक  एनसीसी अकादमी को यथावत नही किया जाएगा तबतक स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आंदोलन जारी रहेगा ।धरना स्थल पर शनिबार को व्रह्म नंद ,हरीश रतूड़ी,दयाल सिंह, कमल सिंह विक्रम सिंह, मोर चंद, नरेन्द्र रतूड़ी, मातवर सिंह, अनीता देवी, पूनम देवी, कुशुम लता, पुष्पा देवी, गु्डडी...

भटवाड़ी बाजार में मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
उत्तरकाशी देवस्थानम एक्ट के विरोध में शनिवार शाम को गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो और स्थानीय ब्यापारियों के द्वारा मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। तय कार्यक्रम के मुताबिक पंडा समाज के लोग और ब्यापारी भटवाड़ी मुख्य बाजार में एकत्रित हुए और मशाल जुलूस लेकर नारेबाजी कर मुख्य बाजार होते हुए चडे्ती पुलिस चौकी तक सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पहुंचे और देवस्थानम एक्ट के पारित होने में अपना विरोध दर्ज करवाकर सरकार से तत्काल देवस्थानम एक्ट को वापस लेने की मांग की मशाल जुलूस में शामिल होने वालों में मुकेश सेमवाल,प्रकाश सेमवाल,दुर्गा सेमवाल,राघवानंद नौटियाल,,बिंध्याचल सेमवाल,लोकमणी रतूड़ी,सुबोध सेमवाल,कन्हैया नौटियाल,धनेश सेमवाल,विवेक सेमवाल,गगन, सेमवाल,अजय सेमवाल,पंकज रतूड़ी, रजनीश नौटियाल,इंद्रेश नौटियाल,सुधीर सेमवाल,सजीव नौटियालआदि मोजूद रहे।

एनसीसी शिविर में कैडेटों ने सिखे फायरिंग              से आत्मा रक्षा के गुर --शिविर में स्कूलों व कालेजों के 400 से अधिक      कैडेट्स ने किया प्रतिभाग। 

चित्र
पुरोला::: जवाहर नवोदय विधालय धुनगिर पुरोला में चल रहे जनपद स्तरीय10दिवसीय एनसीसी शिविर में शनिवार को कैडेटों ने फायरिंगकर सुरक्षा के गुर सीखे वहीं राष्ट्र सुरक्षा,बंधुत्व,समाज सेवा संकल्प लिया।          शिविर में जनपद भर के 14  इंटर कालेजों,महा विधालय उतरकाशी के 400 से अधिक छात्र-छात्राएं बतौर कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।       6 दिनों से एनसीसी कैडेट्स समाजिक सेवा के कार्यक्रम के नवोदय विधालय से लगे नजदीक गांव पोरा,बसंत नगर आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को गांव घरों,रास्तों,पनघट व गोघट की सफाई को लेकर जागरूक कर वहीं राष्ट्र की सुरक्षा,आपसी भाई चारा,समाज सेवा,बेटी बचाओ- बेटी पढाओ को लेकर गांव-गांव में चर्चा गोष्ठियों के माध्यम से संकल्प दिलानें का भी काम कर रहे हैं।            शिविर में संचालित कक्षाओं में जहां एनसीसी प्रशिक्षकों ने संचालित कक्षाओं के माध्यम से कैडेटस को समाजसेवा,आपातकाल के समय नागरिक सुरक्षा को लेकर कैडेट्स के कर्तव्यों,एनसीसी की स्थापना के बारे में बताया।     शिविर में कर्नल अजय पा...

खाबली सेरा में संदिग्ध हालत एक महिला की मौत पति पत्नी के बीच काफी समय से होता था झगड़ा,      मृतका का एक बेटा-बेटी है    ---मायके पक्ष के लोगो ने काटा हंगामा मुकदमा दर्ज।             

चित्र
 पुरोलाः-     नगर पंचायत क्षेत्रातर्गत खाबली सेरा में संदिग्ध हालत एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है,मृतका के परिजनों के हंगामा करनें के बाद  तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित फौजी पति को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।           लाश को पोस्ट मार्टम को नौगांव भेजा गया है कोरना गांव निवासी लायबर सिंह पुत्र शूरबीर सिंह जो एसएसबी में सेवारत है तथा नगर पंचायत के वार्ड 6 खाबलीसेरा में अपने मकान में रहता है कि 42 बर्षीय पत्नी बिनीता की शुक्रवार देर रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।                                      मृतका के मायके वालों ने शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस को तहरीर देकर फौजी पति लायबर सिंह पर पर बिनीता को मारनें का आरोप लगाया।       मृतका के पिता देवदूंग निवासी गिरवीर सिंह नेगी ने तहरीर में आरोप लगाया लायबर सिंह अर्ध सैनिक बल में सेवारत है जो कि आजकल छुट्टियों में घर पर ही था।...

प्रशासक ने न्याय पंचायत पांगरखाल पट्टी सारज्यूला ब्लॉक चम्बा में 52 ग्राम पंचायत  सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

चित्र
टिहरी  न्याय पंचायत प्रशासक सुषमा  भट्ट ने  न्याय पंचायत पांगरखाल, पट्टी सारज्यूला ब्लॉक चम्बा जिला टिहरी में 52 ग्राम पंचायत  सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई आपको बता दे पंचायत चुनाव जीतने के बाद न्याय पंचायत पांगरखाल, पट्टी सारज्यूला ब्लौक चम्बा जिला टिहरी में 52 नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को अपनी अपनी पंचायतों में  विकास कार्य में सुनिश्चित भागीदारी निभाने व गांवों को नई योजनाओं के साथ जोड़कर ईमानदारी के  साथ  अहम योगदान देगें।और अपने  ग्राम प्रधान के साथ योजनाबद्ध तरीके से गांव की  स्वच्छता एव आर्थिकी से  जोड़ते हुए, गांव के  विकास  व देश के  विकास में अपना अहम योगदान  देंगें। इस  संकल्प के साथ शपथ ली । इस मौके पर में डी, पी, चमोली ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र चौहान,राकेश पयाल पंचायत विकास अधिकारी दिनेश कुमार रोजगार सेवक तथा ग्राम पंचायत  सदस्य सुनीता पंवार, महीपाल, ममता, रजनी, खुशी रामभट्ट ,अनीता, रजनी, विजय सिह चौहान  आदि उपस्थित थे।

कुमाल्टी गांव की महिलाओं को प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने सिखाये कानूनी गुर ,और बताया अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे महिलाएं

चित्र
उत्तरकाशी   सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री दुर्गा के निर्देशानुसार कुमाल्टी लाटा में विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्राम प्रधान रंजना देवी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिबिर का आयोजन किया गया जिसमें प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने कुमाल्टी गांव की महिलाओं को उनके मूल अधिकारों के बारे में बताया  राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्यासनकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी पीएलवी अनिल कुमार,राजेश रतूड़ी ने महिलाओं को बताया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे ताकि शोषण न हो सके राज्य और केन्द्र सरकारों के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिनके बारे में बिभिन्न संस्थाओं  के द्वारा समय समय पर प्रचार किया जाता है सभी को इन योजनाओं का लाभ उठाये

खैट पर्वत से भरी साहसी उड़ान रातल में हुई "पैराग्लाइड"(पैराशूट) की सफल    लैंडिंग!‌ पर्यटन के माध्यम से रोजगार की सम्भावनाये तलास रहे है पूर्व सैनिक राकेश पेटवाल

चित्र
टिहरी खैट पर्वत से भरी साहसी उड़ान रातल में हुई "पैराग्लाइड"(पैराशूट) की सफल    लैंडिंग!‌ पर्यटन के माध्यम से रोजगार प‌रक संभावनाओं की तलाश में लगे जागरूक व्यक्तियो के एक समूह की अगवाई कर रहे पुर्व सैनिक राकेश पेटवाल‌ के इस साहसिक अनोखे प्रयास से अनेक उम्मीदों को पंख मिले हैं।  टिहरी जिले के "जाखणीधार " विकास खण्ड में स्थिति धारमण्डल पटी के ग्राम कोलगांव  के निवासी पुर्व सैनिक  राकेश पेटवाल‌ ने एक ऐसी सोच को जन्म दिया है जो भविष्य में क्षेत्रीय रोजगार को बढ़ाने के साथ साथ 'परियौ' का देश  कहे जाने वाले खैट पर्वत और इसके आसपास रातल राजखेत  मदन नेगी प्रताप नगर एवं सभी क्षेत्रो को  विश्वा  ख्याती दिला सकती है । गोरतलव है कि एक सप्ताह के निरिक्षण के बाद पुर्व सैनिक राकेश पेटवाल‌ की अगवाई में 23 दिसम्बर को खैट पर्वत से रातल के लिए पहली बार पैरागलाईड (पैराशूट) की जोखिम भरी उड़ान भरी गई जिसे जितेन्द्र वेलवाल का साहसिक भरा प्रयास द्वारा रातल में लैंडिंग कर  सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। राकेश पेटवाल‌ ने बताया कि कैट पर्वत और उससे जुड़े क्षेत्रों...

नेशनल हाईवे चौड़ी करण के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण लगाए गंभीर आरोप

चित्र
टिहरी नेशनल हाईवे चौड़ी करण के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण लगाए गंभीर आरोप पिथौरागढ़ आंलवेदर रोड़ निर्माण में मानकों की अनदेखी सरयू नदी में गिर रहा मलवा पिथौरागढ़ तवाघाट से पिथौरागढ़ तक हाइवे के विस्तार को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। प्रभावित ग्रामीणों का‌ कहना है कि  कि‌ बी आर ओ उन्हें उचित मुआवजा नहीं दे रहा है जबकि एन एच ने आंलवेदर रोड़ निर्माण के दौरान चार‌ गुना मुआवजा दिया था एन एच‌ चौड़ी करण के चलते 130 से अधिक मकानों को तोड़े जाने के आदेश से सतगढं के ग्रामीण भड़क गए हैं।उनका कहना है कि अगर जबरन मकान तोड़े गए तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे ग्रामीणों का कहना है कि ग्रिफ द्वारा भवनों का सर्वे और मुलयांकन गलत किया गया साथ ही मकानों और भूमि का मुआवजा कम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‌ग्रिफ और राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित लोगों की सुची जारी कर उन पर अपनी सहमति देने के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा है। एक और सरकार गांवों से पलायन रोकने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के मकान तोड़कर पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ,मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने  स्वामी विवेकानंद के चित्र का अनावरण व द्वीप प्रज्वलित कर किया

चित्र
उत्तरकाशी  दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ जिसमे जिले के बिभिन्न विकासखण्डों से 6 सास्कृतिक टीमें प्रतिभाग कर रही है जिनमे से र प्रथम,दुतीय और तृतीय टीम राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम में मुख्यथिति यमनौत्री केदार रावत और बिशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्य्क्ष दीपक बिजल्वाण,व नगरपालिका उत्तरकाशी के अध्यक्ष रमेश सेमवाल रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने युवाओं में फैल रही नशे की लत बढ़ने से चिंता जाहिर की और कहा इस तरह के आयोजन से युवाओ को सोच में बदलाव आएगा,उन्होंने नगर क्षेत्र में कर चुके अतिक्रमण कर रहे लोगो सेअतिक्रमण हटाने की अपील की,और अपील थि कि पॉलीथिन का प्रयोग न करे । बिशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण ने समाज मे फैल रही  बुराई का युवाओं से विरोध करने को जो युवा समाज में चल रही बुराइयों का विरोध करे वही सही मायने में जागरूक यूआ कहलाता है है,हिंदुस्तान  युवा राष्ट है जो युवा  सच्चाई को बचाने के लिए झूठ का सामना करे,युवा होना किसी की कार्य दक्षता पर निर्भर करता है  और उन्होंने अधिकारियों को भी नसीह...

खेल महाकुम्भ 2019 का समापन,विधायक केदार सिंह रावत ने बतौर मुख्यातिथि की समापन की घोषणा,राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं, बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया

चित्र
उत्तरकाशी मंगलबार को खेल महा कुम्भ 2019 का समापन हो गया है समापन समारोह बटोर मुख्य अतिथि यमनौत्री विधान सभा के विधायक केदार सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान रहे।  आपको बता दे खेल महा कुम्भ 18 दिसम्बर को सुरु हुआ था जिसमे जिले के सभी विकासखण्ड स्तरीय खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे न्याय पंचायत स्तर पर 3937 बालक बालिका प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया वही विकासखण्ड स्तर पर 97033 प्रतिभागियों ने और जनपद स्तर पर 1928 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जनपद स्तर से 429 बालक बालिकाओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है जो कि आगामी राज्य में होने वाले महाकुम्भ में  राज्य स्तर पर पत्रिभाग करेंगे उक्त जानकारी जिला युवाकल्या अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने दी। समापन समारोह में विधायक केदार सिंह रावत ने राज्य स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी और राज्य स्तर पर अपने खेल को और बेहतरीन प्रदर्शन करने की सलाह दी।  

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान का पुरोला में ढोल नगाड़ों संग भव्य स्वागत  ----मुख्य बाजायर में जनसभा कर जताया  पार्टी जनों का आभार।

चित्र
पुरोलाः         उतरकाशी भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश चौहान के पुरोला पंहुचनें पर क्षेत्र के भाजपाईयों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।वहीँ पुरोला के कोंग्रेसियों ने भी भाजपा के नवनर्वाचित जिला अध्यक्ष का स्वागत किया      जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने पुरोला बाजार में रैली निकालकर मुख्य बाजार में जनसभा कर जहां चौहान  को जिलाध्यक्ष नामित करनें पर प्रदेश वकेंद्रीय नेतृत्व व कार्यकर्ताओं का आभार जताकर केंद्र सरकार की नितियों,जनपयोगी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में  जनजन,दूरदराज गांव- तक पंहुचानें में भाजपाइयों से सहयोग की अपील की।         सभा को जगत चौहान,सत्येद्रं राणा,रीता पंवार अमींचद शाह,पवन नौटियाल,राजेंद्र शर्मा आदि ने भी संवोंधित किया।       अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,बड़कोट मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष भरत रावत, सतेंद्र राणा, बलदेब रावत,पवन नौटियाल,राम  चंद्र पंवार,जगत चौहान,राजेंद्र गैरोला,परशुराम जगूड़ी अमीचंद शाह,सोवेंद्...

एससी, एसटी, ओबीसी के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, सचिवीय पद्धति, गणित आदि 6 माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिलाएगा सेवायोजन कार्यालय

चित्र
उत्तरकाशी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तरकाशी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षण व मार्गदर्शन केंद्र में छात्र छात्राओं को 6 माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा इस हेतु इच्छुक छात्र छात्राएं 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में आकर प्रवेश  फार्म प्राप्त/ जमा कर सकते हैं  उन्होंने बताया कि इस हेतु अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 6 जनवरी को लिए जाएंगे  

खेल महाकुम्भ 2019 की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज मनेरा स्टेडियम में  21- 25 महिला वर्ग की एथलेटिक्स, कबड्डी, बालीबाल की प्रतियोगितायें आयोजित हुई।

चित्र
उत्तरकाशी : मनेरा स्टेडियम में जनपद स्तरीय खेल महा कुम्भ में एथलेटिक्स के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़ में भटवाड़ी की सिमरन ने बाजी मारी जबकि चिन्यालीसौड़ की सुरभी ने दूसरा तथा भटवाड़ी किरन ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 400 मीटर दौड़ में भटवाड़ी की मोनिका तथा सिमरन ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रही वहीं साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में भी भटवाड़ी विकास खण्ड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिसमें सोनिका तथा मोनिका ने क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय हासिल किया वहीं नौगांव की अंजू को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जबकि 1500 मीटर दौड़ में भटवाड़ी की मोनिका, नौगांव की अंजू तथा मोरी की उर्मिला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चक्का फेंक की प्रतियोगिता में भटवाड़ी की पिंक्की महर ने प्रथम, नौगांव की मोनिका ने द्वितीय तथा डूण्डा की पूनम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में भी भटवाड़ी टीम का दबदबा रहा भटवाड़ी कबड्डी में प्रथम, पुरोला ने द्वितीय तथा मोरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिक...

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश चौहान का उत्तरकाशी पहुचने पर भाजपाइयों ने किया स्वागत

चित्र
उत्तरकाशी भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश चौहान का उत्तरकाशी आने पर भाजपाइयों ने गर्म जोशी से स्वागत किया  आपको बता दें कि विगत 19 नवम्बर को  भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रमेश चौहान के नाम पर मोहर लगा दी थी नियुक्ति के पश्चात पहली बार जिला मुख्यालय पहुचने पर कार्यकर्ता उनके स्वागत में ताँबाखाणी सुरंग के पास सुबह से खड़े रहे उत्तरकाशी पहुचते ही भाजपाई जलूस के रूप में हनुमान चौक पहुचे जहा पर तय कार्यक्रम के अनुसार सभा हुई सभा में सभा में सभी वक्ताओं ने उन्हें नियुक्त होने की बधाई रमेश चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिबादन करते हुए धन्यवाद दिया और और सभी को एक साथ मिलकर आगे आकर संग़ठन को मजबूत करने  का आव्हान किया 

उत्तरकाशी ब्यापार संघ के लोगो ने चुनाव जीतकर निकाला विजय जुलूस

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी:  जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में चुनाव को लेकर ब्यापारी सुबह 10 बजे से काली कम्बली धर्मशाला में वोट देने के लिए कतारों में खड़े रहे और  चुनाव 4 बजे सम्पन्न हुआ और 4 बजे से अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव की मतगणना शाम 7 बजे तक चली  जिसमें अध्यक्ष पद पर रमेश चौहान 531 मत लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी अंकित उप्पल से 246 मतों के अंतर से, महामंत्री पद पर मनमोहन थलवाल 437 मत लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी उपेन्द्र सजवाण से 63 मतों के अंतर से और कोषाध्यक्ष पद पर मान सिंह गुसाईं 485 मत लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी अनिल सेमवाल से 111 के अंतर से विजयी घोषित हुए और चुनाव जीतकर विजयी प्रत्यशियों ने जिला मुख्यालय में विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया।

पौराणिक माघ मेले में यातायात,पार्किंग,साफ-सफाई,स्नान घाट,चैजिंग रूम को चाक चौबंद रखे अधिकारी कर्मचारी : डीएम, माघ मेले में क्याकिंग,शिप शैयरिंग कम्पीटिशन,बाल फिल्म,साइंस फेयर, बैटल बैंडस खेलो का भी होंगा आयोजन

चित्र
उत्तरकाशी   जिलाधिकारी ने पौराणिक माघ मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही यातायात,पार्किंग,साफ-सफाई,स्नान घाट,चैजिंग रूम आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान तांबाखानी सुरंग के आस-पास जाम की स्थिति बनीं रहती है इस हेतु सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्राति के दिन काफी संख्या में श्रद्धालू मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं इस हेतु सुरक्षा के लिहाज से स्नान घाटों में जाली आदि लगाने के साथ ही साफ-सफाई, चैजिंग रूम तथा अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेले के दौरान साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था के लिए नगर पालिका व जिला पंचायत को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मेला परिसर,शौचालय व सुरंग के अन्दर की धूल को परस्पर साफ करने के निर्देश दिए।   जिलाधिकारी ने पौराणिक माघ मेले में क्याकिंग,शिप शैयरिंग कम्पीटिशन,बाल फिल्म,साइंस फेयर, बैटल बैंडस आदि कार्यक्रम भी आयोजित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मेले के साथ-साथ मेलार्थी जोशियाड़ा बैराज झील में...

तहसीलदार के खाली पद पर नियुक्ति      को लेकर एसडीम को ज्ञापन ----तीन माह से पुरोला तहसीलदार का पद खाली।    ----छोटे-छोटे काम को जाना पडता है बडकोट।

चित्र
पुरोला:::: 3 माह से रिक्त तहसीलदार के पद पर नियुक्तियों को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं नें एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन देकर तहसीलदार की नियुक्ति की मांग की है।        ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील पुरोला में बीते चार माह से तहसीलदार,नायब तहसीलदार पद खाली है,जिस कारण दूरदराज गांव से आय व जाति आदि प्रमाण पत्र बनाने तहसील में आने वाले ग्रामिणों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है,लोगों को छोटे कामों को कई-कई दिनों तक तहसील कार्यालय के चक्कर काटनें पड रहे हैं।            कहा कि बडकोट तहसीलदार के पास पुरोला का भी अतिरिक्त कार्यभार है किंतु समय पर न आने से लोगों को मायुस होकर ही गांव वापस जाना पडता है। तकरीबन मोरी तहसील के भी यही हाल हैं जंहा तैनात तहसीलदार बीआर सरियाल के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त के बाद दोनों तहसीलें तहसीलदार विहीन हो जायेगी।         ज्ञापन में लोगों ने जल्द तहसीलदार तैनात करनें की मांग की गई है।  ज्ञापन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,राजपाल पंवार,बलदेल असवाल,राम...

राजकीय इण्टर कालेज नरेन्द्र नगर में वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन,शिबिर में दी गयी कानूनी जानकारी दी

चित्र
टिहरी रबिबार को राजकीय इण्टर कालेज नरेन्द्र नगर में वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला जज कुमकुम रानी विशिष्ट अतिथि डीएम डा०वी षणमुगम व अपर जिला जज शेष चंद मुनसिफ मजिस्ट्रेट मैडम सबिता रही अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। शिविर में उपस्थित दूर दराज से आए हुए लोगों व उपस्थित छात्र छात्राओं को सचिव अशोक कुमार सैनी द्वारा मोबाइल फोन का गलत तरीके से इस्तेमाल न करने पर व गलत मैसेज फारवर्ड करने पर इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करने पर होने वाले अपराध के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया शिविर में विभिन्न विभागों के स्टोल लगाये गये एक विकलांग प्रमाण पत्र बना व66लोगो के चैक अप भी किये गये मानसिक विकलांगों को देहरादून रेफर किया गया। सहायक समाज कल्याण विभाग के अधिकारी राजेंद्र राणा द्वारा लोगों को पेंशन के बारे में जानकारी दी गई कि किस तरह से विधवा विकलांग व्रिद्ध पेंशन व विधवाओं की लड़की की शादी के लिए किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं इनकी जानकारी दी।डा०जगदीश जोशी द्वारा हेल्थ आयुष्मान कार्ड किस तर...

उत्तराखंड के दर्शनीय स्थलों पर लगा विदेशी पर्यटकों का जमावड़ामो,मोरी के कुमनाई,देवजानी में पहुंचे कई देशों से आये पर्यटकस्था,स्थानीय संस्कृति को देख हुए अभिभूतस्था,स्थानीय लोंगो ने किया पारम्परिक वाद्ययंत्रों से स्वागत

चित्र
पुरोला:::: मोरी प्रखंड के  खरसाडी होते हुए केदारकांठा ट्रेकिंग रूट इन दिनों देशी विदेशी पर्यटकों से गुलजार है विभिन्न देशों से आये पर्यटक यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर अभिभूत नजर आ रहे हैं गढ़ यात्रा के संयोजक जयपाल सिंह कंडारी के साथ आये आस्ट्रिलिया,नार्वे,अमेरिका ,कनाडा आदि देशों से आये पर्यटकों का देवजानी, कुमनाई के ग्रामीणों द्वारा शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया विदेशी यात्रियों का ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक वाद्ययंत्रों से स्वागत करने से पहले  यात्रा दल खरसाडी जीवाणु रोड़ से केदारकांठा तक दो दिवसीय यात्रा कर वापस कुमनाई,देवजानी गांव लौटे जंहा पर गांव वालों द्वारा पारम्परिक वाद्ययंत्र ढोल,दमाऊ,रणसिंघा से उनका स्वागत किया गया साथ ही विदेशी पर्यटकों के साथ तांदी नृत्य कर अपनी संस्कृति से रु ब रु करवाया खेडमी गांव के प्रधान सुरेंद्र सिंह देवजानी ने सभी पर्यटकों से गाँव वालों के परिचय के साथ अपनी संस्कृति के बारे में भी पर्यटकों को बताया अमेरिका से आयी जूलिया ने यहाँ की संस्कृति को शानदार बताया साथी ग्रामीणों को साफ सफाई व शौचालय के महत्व के बारे में भी जागरूक किया यात्रा...

कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सब में शिरकत कर जिला जज कुमकुम रानी ने बच्चो को कानूनी बारीकियों से रूबरू करवाया

चित्र
टिहरी   ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल में दीप प्रज्वलित करते हुए ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल नई टिहरी में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा साइंस से सम्बंधित अलग-अलग ‌ मॉडल बनाऐ‌ गये । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला जज कुमकुम रानी व विशिष्ट अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार सैनी रहे। विधालय की प्रधानाचार्य एन‌सी व फादर‌ सोजन जौजफ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी भदौरिया वकील बीना राणा बच्चों के माता पिता व‌ कार्यक्रम में आए ‌हुऐ अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।कक्षा 6 से12‌ कक्षा तक के बच्चों को अपनी कक्षा में ‌ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला जज द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही आजकल विद्यालयों में होने वाले महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर,ब्लॉक स्तर व राज्य स्तर  पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर भी बच्चों को जिला जज द्वारा पुरस्कृत किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयं सेवियों ‌ द्वारा स्टॉल लगाकर कर...

उत्तरकाशी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल का समर्थन

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जकलक्ट्रेट परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का धरना 17 वे दिन भी जारी रहा आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 7 दिसम्बर से धरने पर बैठ गयी थी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के धरने के 17वे दिन नगरपालिका बड़ाहाट के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने के समर्थन में कलक्ट्रेट पहुचे और धरने को समर्थन देकर उनकी मांगों को जायज बताया और सरकार से इनकी मांगों पर बिचार करने को कहा।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  की मांग है कि उनको राज्य कर्मचारी घोषित कर मानदेय 18 हजार प्रतिमाह किया जाय,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उच्चीकरण कर समान काम समान बेतन दिया जाय,3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाय ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री को किसी काम से कार्यालय बुलाए जाने पर यात्रा भत्ता दिया जाय धरने में बैठने वालों में सुमित्रा सोंदाल, सरिता नौटियाल,दशरथी जोशी,सम्पति देवी,सरोजनी,सुनीता,अनिता,शारदा आदि मौजूद रही।

गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो का 15 वे दिन भी धरना जारी रहा,विधायक गोपाल रावत बोले पंडा समाज के लोगों के हकहकूक का एक्ट में पूरा ख्याल रखा गया है

चित्र
उत्तरकाशी   देवस्थानम एक्ट के विरोध गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो का धरना 15 वे दिन भी जारी रहा जहा अपनी एक सूत्रीय मांग पर पंडा समाज के लोग अडिग है वही सरकार के कानों तक इनकी आवाज नही पहुच पा रही है। गंगोत्री धाम के पंडा समाज के लोगो लगातार देवस्थानम एक्ट का विरोध कर रहे हैं और लगातार चारो धामो में धरना और प्रदर्शन का दौर जारी है किंतु सरकार इनके आगे झुकने के मूड में दिखाई नही दे रही है अब तो स्थानीय विधायक गोपाल रावत का भी कहना है कि गंगोत्री धाम के पंडा समाज के हकहकूक का इस एक्ट में पूरा ध्यान रखा गया है गंगोत्री धाम की कुल आय का 30 प्रतिशत पर पंडा समाज के लोगो का अधिकार है जिसे कोई नही छीन सकता और उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम से जो आय होगी उसे धाम के विकास में खर्च किया जाएगा और पंडा समाज के जो मूक बधीर लोग है उनके लिए पेंशन की सिफारिश उनके द्वारा की गयी है धरने में बैठने वालों में अशोक सेमवाल,राजेश सेमवाल,मुकेश सेमवाल,आशीष सेमवाल,सम्पूर्णा नंद,गोकुल सेमवाल,अनुज सेमवाल आदि मौजूद रहे 

प्रताप नगर की जनता के लिए बरदान सिद्ध होगा डोबरा चांटी पुल,मार्च 2020 से हो जाएगी डोबरा चांटी पुल से आवाजाही

चित्र
टिहरी डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है मार्च 2020 में पुल‌ को प्रताप नगर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। टिहरी प्रताप नगर की जनता को जल्द ही डोबरां-चांठी पुल की सौगात मिलने वाली है।पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.अधिकारियो का‌ कहना है कि साल 2020 मार्च में पुल को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस पुल‌ का‌ निर्माण 2005 में शुरू हुआ था 725 मीटर लम्बाई वाले इस पुल‌ का लाभ प्रताप नगर के तीन लाख से अधिक जनसंख्या की आबादी को मिलेगा .डोबरा-चांठी भारत का पहला हल्का भारी झुला पुल है। साल 2005 से शुरू हुऐ इस के निर्माण में क‌ई उतार चढ़ाव आए. प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पंवार का कहना है कि पुल निर्माण से वो बहुत खुश हैं ।अब मार्च 2020 में डोबरा चांठी पुल की कुल लम्बाई 725 मीटर है जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज आरसीसी ‌डोबरा साईड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी ‌साईड‌ है पुल की कुल ‌चौडांई  5.50(साढ़े पांच ) मीटर है जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है।

भारतीय स्टेट बैंक भटवाड़ी शाखा का अपाहिज सिस्टम ,लाचार उपभोक्ता

चित्र
उत्तरकाशी : अगर आपका  भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भटवाड़ी में कोई काम रुका हो तो उसकी पहले अपने स्तर से स्वयं पूरी जांच पड़ताल करके जाए यहां पर आपको सही जानकारी नही मिलने वाली  इस शाखा के कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं को बिना वजह घुमाया जाता है  ताजा मामला ग्राम भटवाड़ी की विद्या देवी का है  जो इस शाखा में पेंशनर है और तीन माह पहले चेकबुक के लिए अप्लाई कर चुकी थी और चेकबुक आ भी गयी थी किन्तु पोस्ट मैन  ने उसको सही पता न बताकर एसबीआई शाखा को रिसीव करवा कर वापस कर दिया और एसबीआई के कर्मचारियों ने भी जिम्मेदारी के साथ चेकबुक को वापस लेकर शाखा की ड्रोज में रख दिया जब उक्त महिला की चेकबुक नही पहुची तो उसने शाखा में जाकर पूछा तो शाखा प्रबन्धक ने "जारी हो रखी आ जाएगी इंतजार करो" कह कर वापस भेज दिया। जब दो महीने बीत जाने पर भी चेकबुक नही आयीं तो स्वयं पड़ताल करने पर पता चला कि ये चेकबुक भटवाड़ी एसबीआई शाखा के ड्रोज में धूल फांख रही है और जब बैंक प्रबन्धक और अन्य कर्मचारियों से उनके द्वारा एक बार भी उपभोक्ता को सम्पर्क न  करने की बात कही तो   साहब कह दिए बैंक ...

एनसीसी संघर्ष समिति का  क्रमिक अनशन 164 वे दिन बाद भी बरकरार

चित्र
देहरादून देवप्रयाग (हिंडोलाखाल)टि.ग. एनसीसी संघर्ष समिति का  क्रमिक अनशन 164 वे दिन बाद भी बरकरार- एनसीसी संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्रीय जनता लगातार प्रयासरत है कि किस तरह से वर्तमान सरकार से एनसीसी आकादमी को पुनः अपने क्षेत्र श्री कोट माल्डा देवप्रयाग ला सके ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी एनसीसी आकादमी की घोषणा श्री कोट माल्डा देवप्रयाग मे कर चुके थे वर्तमान सरकार एनसीसी आकादमी को पौड़ी गढ़वाल शिफ्ट कर चुकी है इससे आहत होकर क्षेत्रीय जनता आंदोलित हैं जहाँ एक और पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी भी सरकार के खिलाफ एनसीसी के मुद्धे पर आर पार का ऐलान कर चुके है और 17 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक सरकार के खिलाफ अर्थी यात्रा कार्यक्रम कर रहे हैं वहीं क्षेत्रीय निवासी गब्बर सिंह बंगारी कोर्ट मे इस मामले को रखा है क्षेत्रीय जनता का स्पष्ट कहना है कि वर्तमान सरकार ने टिहरी के साथ क्षेत्र वाद किया है इस तरह का भेदभाव वर्दाश्त नहीं किया जायेगा।आज के धरना स्थल पर सूरज पाठक ब्लॉक प्रमुख देवप्रयाग हिंडोलाखाल ,पूर्व प्रधान धुर्व राय भट्ट,धन सिंह,जयपाल सिंह,सोबत सिंह आदि मौजूद रहे।

पीएम जन कल्याणकारी योजना के लिए पुरोला के राजेन्द्र शर्मा  प्रदेश महासचिव नामित

चित्र
 पुरोला---- -भाजपा के नवनिर्वाचित पुरोला मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रचार प्रसार अभियान का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है।          योजना के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण किमोठी ने उन्हें मनोनीत कर यह जिम्मेदारी दी,इस पर पुरोला के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश स्तर की यह जिम्मेदारी मुझे मिली है मैं लगन से प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं उज्ज्वला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना व किसान सम्मान निधि, स्वास्थ्य बीमा,फसल बीमा योजना आदि दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में अपने संगठन के साथियों के साथ मिलकर घर घर तक पंहुचाने का काम करेंगे।    शर्मा को महामंत्री को नामित करनें पर भाजपा के राजेन्द्र गैरोला,अमीचंद शाह,बलदेव रावत,चरण शाह भगवान सिंह,रामचंद्र,राजपाल पंवार,गोविंद पंवार ,सुनीता नोटियाल,आदि ने प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया।

पंडा समाज के समर्थन में उतरी राजनीतिक पार्टियां उत्तराखंड कांति दल,कोंग्रेस पार्टी,ब्यापार संघ के लोगो ने किया समर्थन,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरद्देश बोली मन्दिरो के पुरोहित भगवान के प्रतिनिधि सरकार कर रही हिन्दुओ की आस्था और श्रद्धा पर कुठाराघात,और प्रीतम सिंह बोले सरकार से नही सभल रही राज्य की अर्थ ब्यवस्था घाटे को पूरा करने के लिए अब मन्दिरो पर नजर

चित्र
उत्तरकाशी देवस्थानम एक्ट के विरोध में अलग अलग जगहों पर धरने में बैठे गंगोत्री, यमनौत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के पंडा समाज के लोगो ने उत्तरकाशी  में एक महा रैली का आयोजन किया जिसमें उनके समर्थन में  आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए हैं उत्तराखंड क्रांतिदल,कोंग्रेस पार्टी के शिर्ष नेतृत्व के लोग रैली में शिरकत करने उत्तरकाशी पहुचे और पंडा समाज के लोगो ने जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। तय कार्यक्रम के अनुसार पंडा समाज के लोगो के समर्थक उत्तरकाशी के आजाद मैदान। में एकत्रित हुए जहा उनके द्वारा एक विशाल सभा का आयोजन किया सभा में पंडा समाज के लोगों के समर्थन में भाजपा सरकार में रहे पूर्व चारधाम परिषद के उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने सरकार के इस निर्णय को गलत बताया और वापस लेने की बकालत की,चार धाम संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने कहा कि च्चारधाम के पंडा समाज के लोगो को बिना विश्वास में लिए ये एक्ट बनाया है जो पंडा समाज ही नही अपितु आसपास के लोगो के लिए काले कानून जैसा है जिसको पंडा समाज को  बिना विश्वास में ल...

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी ज़ोरों पर, डीएम आशीष चौहान ने मूलभूत व्यवस्था शौचालय, पानी, बिजली आदि व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्र
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी ज़ोरों पर है। शीघ्र ही कुछ ही दिनों में चिन्यालीसौड़ से सहस्रधारा देहरादून के लिए विधिवत रूप से हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। बुधवार देर सांय जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट प्रतीक्षालय में यात्रियों की मूलभूत व्यवस्था शौचालय, पानी, बिजली आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एयरपोर्ट प्रतीक्षालय  में क्रू एरिया के साथ ही टिकट काउंटर,वॉटर कूलर,शौचालय मरम्मत आदि कार्य समय रहते पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनोवि सुरेश तोमर, ईओ नगर पालिका व जल संस्थान को दिए। जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी पर नियमित रूप से सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन वाहन, पेयजल-शौचालय, विद्युत, एंबुलेंस की व्यवस्था के इंतजाम पूर्ण करने के निर्देश दिए।   इस मौके पर तहसीलदार जोत सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी श्रुति वत्स आदि अधिकारी मौजूद थे।  

टिहरी जिले में कई संस्थाओं ने विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर आयोजित की गोष्ठी

चित्र
टिहरी   टिहरी  जिले में अलग अलग जगहों पर विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया  चम्बा में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर होटल आदर्श मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक सदर टिहरी चम्बा में अल्पसंख्यक समुदाय के   व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके अधिकारों व राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही थानाप्रभारी सुंदरम शर्मा ने पुलिस द्वारा चलाई जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी कि किस तरह अल्पसंख्यक सामाजिक व आर्थिक समस्याओं से सम्बंधित बिषय पर पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है। संगठन 24से आये विन्नी डोभाल ने ने भी अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। मानवाधिकार संरक्षण के अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने भी जानकारी दी । विधिक सेवा प्राधिकरण से आए स्वयं सेवी गुड्डी रावत गीता चौहान कविता रनावत व दीपक थपलियाल ने भी अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही अलग अलग विधालय से आए हुए छात्र छात्रा...

प्रखंड भटवाड़ी के द्वारी गाँव में विधिक साक्षरता शिबिर का आयोजन ,ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

चित्र
उत्तरकाशी सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा के निर्देशानुसार भटवाड़ी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान अंजना देवी की अध्यक्षता में कण्डार देवता मन्दिर प्रांगण में शिबिर लगाया जिसमे प्राविधिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण ,महिला हिंसा पर बिस्तार पूर्वक जानकाफी दी पीएलवी राजेश रतूड़ी ने मनरेगा के कार्यों,मजदूर पंजीकरण, श्रम कानून की जानकारी दी सामाजिक कार्यकर्ता गणेश पंवार ने कृषि और बागवानी की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से रासायनिक खाद न इस्तेमाल करने की अपील की शिबिर में महिला मंगल दल की अध्यक्ष संतोषी देवी ने गाँव में मानसिक रोगियों के लिए प्राधिकरण से क्या सहायता की जाती है इसकी जानकारी मांगी शिबिर में द्वारी गाँव की महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे

खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन 14,17 एवं 21 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगितायें आयोजित हुई

चित्र
उत्तरकाशी  युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में 16 दिसंबर  से 24 दिसंबर तक  आयोजित खेल महाकुम्भ 2019 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के  दूसरे दिन आज अण्डर 12, 14,17 एवं 21 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगितायें आयोजित हुई ।  अण्डर 14 बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में मोरी विकास खण्ड के धावक सौरब ने बाजी मारी जबकि चिन्यालीसौड़ के धनराज ने दूसरा तथा डुण्डा के धावक परमवीर आर्य को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं बालिका वर्ग में भटवाड़ी विकास खण्ड की धाविका रोशन कलूड़ा ने प्रथम, चिन्यालीसौड़ की साक्षी ने दूसरा तथा पुरोला विकास खण्ड की धाविका ऋषिका तीसरे स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग की गोलाफेंक प्रतियोगिता मे डुण्डा के हरिओम ने प्रथम, चिन्यालीसौड़ के मोहित कुमार दूसरे तथा भटवाड़ी के सौरब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की गोलाफेंक प्रतियोगिता में मोरी की शीतल ने बाजी मारी वहीं डुण्डा की सपना तथा चिन्यालीसौड़ की आयुषी क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही।   उधर अण्डर 17 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में डुण्डा के आशीष राणा ने बाजी मारी वह...

राइका पुजार गाँव सत्यों में विजय दिवस पर शहीदों को किया याद

चित्र
टिहरी टिहरी जिले के राजकीय इण्टर कालेज पुजार गांव सत्यों सकलाना में विजय दिवस को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सकलाना के सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य  लोग सामिल हुए  कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।साथ ही शाहिद नागेंद्र दत्त,ओमप्रकाश सकलानी को इस मौके पर याद  किया गया शहीद ओमप्रकाश कीपत्नी श्रीमती बिना सकलानी व छोटे भाई जयप्रकाश सकलानी ने भी इस मौके में शरीक हुए। साथ‌ ही विधालय मे कम्प्यूटर क्लास का उदघाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवीर रावत ने किया। इस कार्यक्रम में जौनपुर ब्लाक के मंत्री  मदन मोहन सेमवाल ब्लाक समन्वयक कमलेश सकलानी व प्रधानाचार्य सी०पी० सेमवाल ग्राम प्रधान अरविन्द सकलानी जाडगांव  ओंकार सिंह पुर्व प्रधान चौकी इंचार्ज सत्यौ के अलावा स्वस्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

गंगोत्री धाम के पंडा समाज ने सरकार के पुतलो की शब यात्रा निकालकर किया विरोध,उत्तरकाशी मुख्य बाजार होते हुए केदार घाट में किया दाह संस्कार

चित्र
उत्तरकाशी श्राइन बोर्ड एक्ट के खिलाप 10वे दिन भी गंगोत्री के पंडा समाज के लोग बैठे रहे  पंडा समाज के लोगो ने रविवार को  उत्तरकाशी शहर  में सरकार के इस निर्णय के विरोध में सरकार के पुतलों की शव यात्रा  निकालने के बाद पुतले का विधि विधान से उनका दाह संस्कार कर  विरोध दर्ज कराया है । शवयात्रा मैं सीएम, पर्यटन मंत्री ,व  क्षेत्रीय के  विधायक के  खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार के पुतलों की शब यात्रा को शहर के मुख्य बाजार होते हुए केदार घाट लाया गया। पंडा समाज पिछले 10 दिनों से एक्ट के खिलाफ  अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रखे हैं और एक्ट को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल  ने कहा कि सरकार ने पंडा समाज को बिना विश्वास मैं लिये  ही एक्ट पारित किया है जो कि सरासर गलत है और पंडा समाज के हकहकूक पर कुठाराघात है। पंडा समाज के लोगो का कहना है कि भाजपा सरकार ने पंडा समाज के साथ  छल किया है। उनका कहना है कि सरकार को पंडा समाज के लोगो को विश्वास में लेकर  यह एक्ट बनाना  चाहिए था जिसकी सभी पंडा समाज कड़े शब्दों ...

प्रखंड भटवाड़ी के भुक्की गांव में लगाया विधिक साक्षरता शिबिर,ग्रामीणों की फसलों को जंगली सुअर कर रहे हैं चौपट,2 किमी पैदल खड़ी चढ़ाई पार कर पहुँचना पड़ता है गाँव,बीमारी के समय इलाज करने ले जाने में होती है काफी दिक्कत

चित्र
उत्तरकाशी : रविबार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा के निर्देशानुसार भटवाड़ी के प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने विकासखण्ड भटवाड़ी के दूरस्थ गांव भुक्की  में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देकर जागरूक किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी  आपको बता दे विकासखण्ड भटवाड़ी का भुक्की गांव  विकासखण्ड मुख्यालय से लगभग 12 किमी मोटर मार्ग से तथा 2 किमी पैदल खड़ी चढ़ाई को पार करके जाना पड़ता है। गांव के चारो और बर्फ से ढकी हिमालय श्रृंखलाओं के बीच गांव के पंचायती चौक में पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को विधिक शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी और यह बताया कि ग्रामीण प्राधिकरण के माध्यम से कैसे सहायता ले सकते है पीएलवी अनिल कुमार ने समाज कल्याण विभाग एवम अन्य विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी । भुक्की गांव के लोगो ने बताया कि जंगली सुअर उनकी फसलों को चौपटा कर रहे हैं किंतु वन विभाग के द्वारा फसलों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस प्रयास नही किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कहने को तो भुक्की गांव गंगोत्री ...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत : जयहरीखाल में अपने आप में अलग होगा ये आवासीय विद्यालय,रा.इ. का. जयहरीखाल के जीर्णोद्वार एवं नवीनीकरण कार्यो का शिलान्यास समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया

चित्र
पौड़ी सूबे के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज उत्तराखण्ड सरकार एवं दी हंस फाउंडेशन के संयुक्त उपक्रम द्वारा रा.इ.का. जयहरीखाल पौड़ी गढवाल उत्तराखण्ड का जीर्णोद्वार एवं नवीनीकरण कार्यो का शिलान्यास समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। और उन्होंने विद्यालय के जीर्णोद्वार एवं नवीनकरण कार्याे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह आवासीय विद्यालय अपने आप में अलग तरह के आवासीय विद्यालय होगा   यहां पर आने के लिए परीक्षा के आधार पर चयन होगा चाहे वह गरीब हो या अमीर हो उसकी शिक्षा में किसी प्रकार का फर्क नही होगा। सभी को समान शिक्षा दि जाएगी। । यह विद्यालय प्रतिभाशाली बच्चों के लिए होगा। सभी को गुणवत्तापरक समान शिक्षा प्रदान की जायेगी। कहा कि जनआशंकाआंे के चलते यह विद्यालय प्राईवेट हाथों में नही दिया जा रहा है। विद्यालय का संचालन पूर्व की भांति यथावत रहेगा। कहा कि स्थानीय बच्चों का दैनिक स्कूल यहां पर यथावत चलता रहेगा। उन्होने कहा कि हंस फाउडेशन का बड़ा सहयोग लिया है। ह...

पुरोला में लोक अदालत का आयोजन,कुल 21 वाद लिए गए और 20 का आपसी सुलह समझौते के अंतर्गत हुआ समझौता

चित्र
उत्तरकाशी    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा पुरोला में बैंच गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया  पीठासीन अधिकारी श्री नीरज कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 21 वाद लिये गये जिनमें 20 वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हुआ। मोटर दुर्घटना के दो वादो में समझौते के आधार पर मु0 1500000-00रू0 धनराशि निर्धारित की गई इसके अतिरिक्त बैंक के पूर्व मुकदमाबाजी के 59 बैंक मामलों का निस्तारण हुआ जिसमें समझौते के आधार पर मु0 1819702-00 रूपये की धनराशि निर्धारित की गई । पीठासीन अधिकारी अनुप सिंह सिविल जज(जू0डि0)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला की अदालत में कुल 40 वाद लिये गये जिनमें 40 वादो का आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित हुआ । जिनमें समझौते के आधार पर मु02471120-00 रूपये धनराशि निर्धारित की गई , इसके अतिरिक्त बैंक के पूर्व मुकदमाबाजी के 26 बैंक मामलों का निस्तारण हुआ जिसमें समझौते के आधार पर मु01051478-00 रूपये की धनराशि निर्धारित की गई । 

टिहरी जिले के सभी मार्ग खुले पर्यटकों की आवाजाही शुरू,धनोल्टी क्षेत्र में पर्यटकों ने बर्फबारी का आनन्द उठाया

चित्र
टिहरी उत्तराखंड में मौसम खुलने के बाद कड़ाके की ठंड से मिली राहत क ई बाधित मार्ग खुले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार को लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। पहाड़ों में क ई जगहों पर मौसम खुला है। मौसम साफ होते ही आपदा प्रबंधन विभाग ने हिमपात के बाद बंद पड़े रास्तों को खोलना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में में सीजन की दुसरी बर्फ बारी का जहां पर्यटक मजा ले रहे हैं।तो वहीं इसकी वजह से आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं शुक्रवार को मंसूरी धनोल्टी थत्युडं काणांताल टिहरी समेत कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई थी। शनिवार को मौसम खुलते ही आपदा विभाग ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बर्फबारी की वजह से बंद पड़े मार्गों को खुलने के निर्देश दिए। ताकि इन मार्गो में आवाजाही सुगम हो। आपदा प्रबंधन विभाग ने नेशनल हाईवे 94 (उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा) मार्ग काणाताल मसूरी टिहरी मार्ग कर्ण प्रयाग गैर सैण मार्ग समेत कई मार्ग बंद हो गये थे जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ठंड को देखते हुए बेसहारा लोगों के लिए अलावा रैन बसेरा का इतंजाम करने के निर्देश दिए हैं। ‌‌किसानो ...

उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड हर्षिल घाटी हुई शैलानियों से गुलजार,शैलानी जमकर उठा रहे हैं बर्फबारी का लुत्फ,होटल ब्यवसाहियों के चेहरे खिले

चित्र
उत्तरकाशी जिले के ऊचाई वाले क्षेत्रों  में जमकर बर्फबारी होने से उत्तरकाशी जिले के बिभिन्न पर्यटक स्थल शैलानियों से गुलजार हो गए हैं गंगा घाटी में हर्षिल, दयारा बुग्याल,चौरंगी,राड़ी टॉप आदि जगहों पर सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं पर्यटक शैलानियों की आवाजी से हर्षिल,चौरंगी,दयारा बुग्याल में होटल ब्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं हर्षिल के सुरजीत टोलिया ने बताया कि बर्फबारी से पहले हर्षिल घाटी में लोगो की आवाजाही कम हो गयी थी हर्षिल बाजार   बर्फबारी के बाद देशी और विदेशी पर्यटको से गुलजार हो रखा है लोग यहां पर जमकर बर्फबारी का मजा ले रहे हैं जिससे एकबार फिर से हर्षिल में पर्यटकों के आने से बाजार में रौनक लौट आयी है