31 दिसम्बर को रात्रि की पार्टी में शराब नही दूध मिलेगा युवाओ को इस अनोखी पहल की सभी समाज सेवियों ने की सराहना

उत्तरकाशी



पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाड़ा के द्वारा आगामी 31 दिसम्बर को नए साल की पार्टी करने वालो के लिए नशा मुक्ति का संदेश देते हुए 31 दिसम्बर की रात को शराब की जगह  दूध पिलाकर नए साल की शुरुआत करने की अनोखी पहल को उत्तरकाशी जिले के सभी समाज सेवी और महिलाओं ने सराहना की है। सस्था के प्रबन्धक अजय बडोला ने बताया कि नए साल की खुशी में आज के समय युवा 31 दिसम्बर की रात को शराब,भांग,गाँजा और अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर नए साल की खुशी मनाता है जो कि गलत है हमारे हिन्दू समाज में इन मादक पदार्थो का सेवन गलत माना गया है सस्था के द्वारा 31 दिसम्बर की रात्री को युवाओं के लिए दूध की ब्यवस्था की गयी है ताकि दूध पीकर युवाओं का तन और मन स्वास्थ्य हो। पहल करने वालो में  सुरेन्द्र पवार अरजुन चनदोक अशोक कुमार सोनी,मानसिह गुसाईं,दीपक नोटियाल आदि लोग रहेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार